Coronavirus Updates: 21 दिनों के लॉक डाउन को बढ़ाने वाली अफवाओं पर बोले कैबिनेट सचिव-अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 24 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। इस बीच कोरोना के संकट को देखते हुए लगातार इस तरह की चर्चा हो रही थी कि सरकार 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन की तारीख बढ़ा सकती हैं। लेकिन अब इन सभी खबरों पर कैबिनेट सेक्रेटरी ने रोक लगा दी और कहा है कि वह इस तरह की रिपोर्ट्स देखकर हैरान हैं और सराकर का अभी ऐसा कोई भी प्लान नहीं है।

Coronavirus Latest Updates

Coronavirus Latest Updates: कोरोना वायरस की वजह से कई देश बहुत खतरे में आ गए हैं। वहीं इस महामारी को देखते हुए देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लगातार इस बात की चर्चा चल रही थी कि सरकार लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ा सकती है। जिसपर अब सफाई सामने आई है। कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा ने बयान दिया है कि सरकार की लॉकडाउन बढ़ाने का अभी कोई प्लान नहीं हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 24 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। इस बीच कोरोना के संकट को देखते हुए लगातार इस तरह की चर्चा हो रही थी कि सरकार 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन की तारीख बढ़ा सकती हैं। लेकिन अब इन सभी खबरों पर कैबिनेट सेक्रेटरी ने रोक लगा दी और कहा है कि वह इस तरह की रिपोर्ट्स देखकर हैरान हैं और सराकर का अभी ऐसा कोई भी प्लान नहीं है। वहीं, इस लॉक डाउन के चलते देश में सबसे गरीबों का नुक्सान हुआ हैं। जिनके पास खाने तक को अब कुछ नहीं बचा हैं। सभी का काम रोक दिया गया हैं चाहे वो अमीर हो या गरीब। सभी को इस महामारी से चलते बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।

कनिका कपूर ने लिखी भावुक पोस्ट, बच्चों से मिलने को हैं बेताब, कहा- मैं अब ठीक हूं और…

कोरोना वायरस के खतरे से लोग बचे रहे इसीलिए देश में मेट्रो, ट्रेन, प्लेन समेत सभी सुविधाओं को बंद कर दिया गया है। हर किसी को अपने घरों के अंदर ही रहने को कहा गया है और जरूरी काम होने पर भी घर से बाहर निकलने को बोला हैं। कई राज्य सरकारों ने होम डिलीवरी की सुविधा की व्यवस्था की है, ताकि लोगों को कम से कम घर से बाहर आना पड़े। लॉकडाउन के बीच सरकार की ओर से जितने भी पैकेज, राहत का ऐलान किया गया, वो सभी तीन महीने के लिए था। फिर चाहे वो केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार, इसी के बाद इस तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था कि सरकार लॉकडाउन की मियाद को आगे बढ़ा सकती है।

भारत में अब तक 1190 मामलें सामने आ चुके हैं। वहीं इनमे से 110 लोग ठीक हो चुके हैं। दुःख की बात यह हैं कि इस महामारी की वजह से देश में अब तक 33 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।

Coronavirus को लेकर करण जौहर के बेटे ने कहा अमिताभ बच्चन इससे बचा सकते हैं, देखें वीडियो

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: