Coronavirus Updates: कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। आएदिन कोरोना के मरीज़ों का आकड़ा बढ़ते जा रहा हैं। वहीं, वायरस की चपेट में ज्यादा लोग ना आए इसीलिए देश में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया हैं।वही, राजधानी दिल्ली में भी इस जानलेवा कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसका इलाज करने वाले डॉक्टर्स को दिल्ली सरकार ने बढ़ी राहत दी है। दिल्ली के लोकनायक अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टरों को अब होटल ललित में ठहराया जाएगा। केजरीवाल सरकार की ओर से होटल ललित में 100 कमरों को बुक किया गया है, जिसका खर्चा राज्य सरकार ही उठाएगी।
दरअसल बीते दिनों दिल्ली के कई इलाकों में डॉक्टरों को मकान मालिकों की तरफ से कमरा खाली करने को कहा गया था। ये ऐसे डॉक्टर्स थे जो कई दिनों से दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की ड्यूटी पर तैनात हैं। इन डॉक्टर्स ने कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर किराए के मकानों से मेडिकल कर्मचारियों और डॉक्टरों को बेदखल करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने जाने की गुहार लगाई थी। इसी को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने होटल ललित में कमरे बुक किए हैं। ताकि डॉक्टर्स को कोई परेशानी न हो।
Coronavirus Latest Updates: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस से निपटने का दिया सुझाव
इस बीच खबर मिल रही है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपनी ट्रॉमा सेंटर इमारत को कोविड-19 के अस्पताल में तब्दील करने का फैसला किया है। ट्रॉमा सेंटर में ज्यादातर सड़क दुर्घटना का शिकार होने वाले लोगों का इलाज होता है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब इसे कोविड-19 अस्पताल के रूप में तैयार किया जा रहा है। शुरुआत में इसमें 260 बिस्तर होंगे। वहीं, एम्स प्रशासन जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक घोषणा करेंगे।
वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रशासन ने चार लक्जरी होटल को क्वारंटीन सेंटर बनाने का फैसला किया है। यहां कोरोना मरीजों की देखभाल करने वाले मेडिकल और पारामेडिकल स्टाफ को क्वारंटीन किया जाएगा। प्रशासन ने इसके लिए हयात, मैरियट, पिकाडिली और लेमन ट्री होटल को चुना हैं। होटल हयात और मैरियट राम मनोहर लोहिया अस्पताल और पिकाडिली और लेमन ट्री संजय गांधी मेडिकल साइंसेज के स्टाफ के लिए चिन्हित किया गया है। इन दोनों चिकित्सा संस्थानों ने सरकार से स्टाफ के लिए क्वारंटीन सेंटर की मांग की थी।
वहीं, बात कोरोना वायरस की प्रकोप की करे तो देश में अब तक इस वायरस के चपेट में 1197 लोग आ चुके हैं। अच्छी बात तो ये हैं 110 लोग ठीक हुए हैं। लेकिन अब तक 35 लोग इसकी वजह से अपनी जान खो चुके हैं।
Coronavirus Updates: 21 दिनों के लॉक डाउन को बढ़ाने वाली अफवाओं पर बोले कैबिनेट सचिव-अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: