Coronavirus Updates: कोरोना वायरस की चपेट में लगभग पूरी दुनिया आगई है। कोरोना से संक्रमित मामलें दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना संकट के चलते देश में 21 दिनों तक लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को वीडियो संदेश दिया था। हलाकि यह पहली बार नहीं था जब पीएम मोदी ने वीडियो के जरिए लोगों के बिच अपनी बात रखी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था। पीएम मोदी ने अपील की थी कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन शाम को पांच बजे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे कोरोना कमांडोज के लिए थाली जरूर बजाएं। उस दौरान भी पूरे देश ने एकजुटता दिखाई थी और कोरोना कमांडोज के लिए ताली-थाली बजाई थी।
बता दे,संकट के इस वक्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से एकजुटता का संदेश देने के लिए 5 अप्रैल को लाइटें बंद रखने का आह्वान किया। ऐसे में देश की जनता भी आज रात दीया, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर एकजुटता दिखाने को तैयार है।
A video messsage to my fellow Indians. https://t.co/rcS97tTFrH
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2020
शुक्रवार को जारी किये हुए वीडियो में प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के अंधकार को प्रकाश की ताकत से हराने की जरूरत है। इसके लिए प्रधानमंत्री ने लोगों से रविवार को रात नौ बजे नौ मिनट तक दीया जलाने की अपील की, इसका मकसद एकजुटता का संदेश देने से है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की थी कि 5 अप्रैल रविवार को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए लोग अपने घरों की लाइटें बंद करें और दरवाजे-खिड़की पर खड़े होकर दीया, मोमबत्ती जलाएं या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट-टॉर्च से रोशनी करें। इस शक्ति के जरिए हम ये संदेश देना चाहते हैं कि देशवासी एकजुट हैं। पीएम ने कहा कि एकजुटता के दमपर ही इस महामारी को हम हरा सकते हैं।
Appeal of the Hon’ble PM is to simply switch off the lights in homes from 9 pm to 9.09 pm on the 5th of April. There is no call to switch off either street lights or appliances like Computers, TVs, Fans, Refrigerators and ACs in the homes. #IndiaFightsCorona
— Ministry of Power (@MinOfPower) April 4, 2020
All local bodies have been advised to keep the street lights on for public safety. #IndiaFightsCorona
— Ministry of Power (@MinOfPower) April 4, 2020
हालांकि ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि एक ही समय में एक साथ लाइटें बंद होने और 9 मिनट बाद फिर से चालू होने से बिजली ग्रिड में परेशानी आ सकती है। इस मामले पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय का कहना है कि ग्रिड के संतुलन के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं। साथ ही ऊर्जा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि स्ट्रीट लाइट बंद नहीं की जाएंगी। घरों के अन्य उपकरण बंद करने की जरूरत नहीं है। एसी, टीवी, फ्रिज इन सब को बंद करने की आवश्यकता नहीं है। केवल लाइट ही बंद करनी है। अस्पतालों और अन्य आवश्यक जगहों पर लाइटें जलती रहेंगी। ख़ासकर पुलिस चौकी और स्ट्रीट लाइट चालू रहेगा ताकि लोगों को इसकी वजह से कोई परेशानी ना हो।
बता दे, भारत में अब तक तीन हज़ार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मामलें सामने आ चुके हैं। जिनमें 77 लोगों की मौत हो चुकी है और 237 लोग ठीक हो चुके है।
यह भी पढ़े: Covid-19: कोरोना के जंग में पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन भी बनीं सुपरहीरो, दिए दान में इतने रूपए
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: