Coronavirus US: अमेरिका से बड़ी खबर आयी सामने, अगर जल्द नहीं बनी वैक्सीन तो 2022 तक ‘Stay at home’ रहेगा जारी

रिसर्च में दावा किया गया है कि अगर जल्द से जल्द कोरोना को लेकर वैक्सीन नहीं बनाई गई और इसका सफल परीक्षण नहीं हुआ तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। रिपोर्ट में लिखा गया कि 2022 तक लोगों को अपने घरों में कैद रहना होगा।

रिसर्चर ने दावा किया कि अगर देश में ऐसे ही हालात रहे तो Stay at Home को लेकर जारी आदेश 2022 तक जारी रह सकता है

Coronavirus US: कोरोना वायरस(Coronavirus)  का कहर पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमित मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। अमेरिका इस वायरस का सबसे ज्यादा शिकार हुआ है क्युकी यहां पर करीब 6 लाख से अधिक लोग कोरोना की चपेट में हैं। अब हालही में अमेरिका में कुछ रिसर्चर ने दावा किया कि अगर देश में ऐसे ही हालात रहे तो Stay at Home को लेकर जारी आदेश 2022 तक जारी रह सकता है। बता दे, अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन से बात करते हुए हावर्ड पब्लिक हेल्थ स्कूल के रिसर्चर ने दावा किया कि देश में 2022 तक स्टे एट होम का आदेश जारी रह सकता है। जिसके तहत स्कूल बंद रहेंगे और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल काफी लिमिटेड रहेगा।

बता दे, रिसर्च में दावा किया गया है कि अगर जल्द से जल्द कोरोना को लेकर वैक्सीन नहीं बनाई गई और इसका सफल परीक्षण नहीं हुआ तो हालात बेकाबू हो सकते हैं।  रिपोर्ट में लिखा गया कि 2022 तक लोगों को अपने घरों में कैद रहना होगा। उस में यह भी दावा किया गया है की जितना हम सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करेंगे उतना ही हम वायरस की प्रकोप से बचे रहेंगे। इसके लिए जुर्माना बढ़ाना होगा और कानून को सख्त करना होगा। रिपोर्ट में इस बात पर भी चिंता कराई गई है कि अमेरिका में काफी लोग स्टे एट होम का पालन नहीं कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं। जिसकी वजह से हालात में सुधार नहीं दिख रहा है।

यह भी पढ़े: Lockdown: केजरीवाल को बांद्रा की जमी भीड़ को देखकर आया टेंशन, लोगों को घर में रहने के लिए किया अपील

आपको बता दें कि जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार तक अमेरिका में 6 लाख से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 25 हजार के पार जा चुका है। वही, दूसरी ओर अमेरिका में कोरोना वायरस के इतने बड़े कहर के बावजूद लॉकडाउन नहीं लगाया गया है, ना ही विमान सर्विस को रोका गया है। जिसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना भी हुई है। बल्कि डोनाल्ड ट्रंप ने लगातार दावा किया है कि उनके फैसलों की वजह से अमेरिका में कोरोना के मामले काफी कम हैं। बता दे, अमेरिका में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 26,000 से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके है।

यह भी पढ़े: Covid-19 Update: कोरोना का कहर इंदौर पर हुआ भारी, मरीजों की लिस्ट में डॉक्टर, नर्स और पत्रकार भी हुए शामिल

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: