Coronavirus: कोरोना वायरस(Coronavirus) के प्रकोप से पूरी दुनिया परेशान है। वायरस से संक्रमित लोगों का आकड़ा लगातार दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा है। वही, भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। वायरस से निपटने के लिए देश के कई नामी चेहरे सामने आरहे है। इस बीच विश्व बैंक ने भारत को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
वर्ल्ड बैंक(World Bank) ने कोरोनो वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए भारत के लिए 1 अरब डॉलर(1 Billion Dollar) के आपातकालीन वित्तपोषण को मंजूरी दी है। वर्ल्ड बैंक ने कहा कि वर्ल्ड बैंक की सहायता परियोजनाओं का पहला सेट 1.9 अरब डॉलर का है, जो 25 देशों की सहायता करेगा। वहीं आपातकालीन वित्तीय सहायता का सबसे बड़ा हिस्सा 1 अरब डॉलर भारत को दिया गया है। विश्व बैंक ने कहा, ‘भारत में 1 अरब डॉलर आपातकालीन वित्तपोषण बेहतर स्क्रीनिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और प्रयोगशाला डायग्नोस्टिक्स का समर्थन करेगा। साथ ही व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की खरीद करेगा.’ वहीं दक्षिण एशिया में विश्व बैंक ने पाकिस्तान के लिए 20 करोड़ डॉलर और अफगानिस्तान के लिए 10 करोड़ डॉलर को मंजूरी दी है।
Indore Viral Video: इंदौर में डॉक्टर की टीम पर हुआ हमला, रवीना टंडन ने कहा- इन बर्बर लोगों से बदले…
बता दे, देश में कोरोना वायरस के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है, जो काफी चिंता बढ़ाने वाली बात है। दुनिया में अब तक करीब 10 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं 50 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है। कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या देश में 2500 के पार चली गई है, जबकि इसके कारण अब तक 69 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दुनिया में कोरोना वायरस के कारण कई मुसीबतों सामना करना पड़ रहा है।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: