पतंजलि आयुर्वेद ने कोविड 19 की दवा (Patanjali Covid Medicine) ‘करोनिल टेबलेट’ (Coronil Tablets) बनाने का दावा किया है। आज मंगलवार की सुबह करोनिल को लॉन्च भी कर दिया है। बाबा रामदेव ने कहा कि क्लिनिक ट्रायल के दौरान इस दवा से कोरोना संक्रमित 65 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं। बताया जा रहा हैं कि इस दवा को 100 लोगों पर टेस्ट किया गया था और तीन दिन के अंदर 69 फीसदी रोगी पॉजिटिव से निगेटिव पाए गए। वहीं, 14 दिन के अंदर बाकी बचे मरीज भी ठीक हो गए।
बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दुनिया चाहती थी की कोरोना वायरस की दवा निकले, और आज हमें गर्व है कि कोरोना वायरस की पहली आयुर्वेदिक दवाई हमने तैयार कर ली है और उसे पूर्ण वैज्ञानिक विवरण के साथ लॉन्च किया है। बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि “इस दवाई पर हमने दो ट्रायल किए हैं, 100 लोगों पर क्लीनिकल स्टडी की गई उसमें 95 लोगों ने हिस्सा लिया। 3 दिन में 69 प्रतिशत मरीज़ ठीक हो गए, 7 दिन में 100% मरीज़ ठीक हो गए”
बाबा रामदेव ने यह भी बताया की ये दवा केवल 600 रूपए में मिलेगी। यह उन्होंने बाबा रामदेव की इस करोनिल दवा की खूब चर्चा हो रही है। यहां तक कि ट्विटर पर #Coronil भी ट्रेंड होने लगा है।
लेकिन आयुष मंत्रालय ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड द्वारा कोरोनावायरस के उपचार के लिए बनाई गई आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया। कंपनी को दवाओं का विवरण प्रदान करने और इस तरह के दावों को प्रचारित करने से रोकने के लिए कहा है।
आपको बता दें, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स कंपनी (Glenmark Pharmaceuticals) ने भी कोविड की दवाई बनाई है। कंपनी फैबिफ्लू (FabiFlu) नाम से यह दवा बनाएगी। कोरोना के शुरुआती मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फेविपिराविर को फैबिफ्लू नाम से बनाया जा रहा है।
आपको बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24घंटों में #COVID19 के 14,933 मामले सामने आए हैं और 312 मौतें हुई हैं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,40,215 हैं जिसमें 1,78,014 सक्रिय मामले, 2,48,190 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 14,011 मौतें शामिल हैं।
हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें: