जहां एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हर कहीं दहशत फैली हुई है वहीं, सरकार (Government) इस बात का पूरा ध्यान रख रही हैं कि लोगों को जरूरत का सामान मिलता रहे। वहीं लोगों को लग रहा है कि इसके चलते लोकल वेंडर्स (Local Vendors) को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है… तो ऐसे में हम आपको बताते है कि आपके गली में बिकने वाली सब्जियों को बेचने वालों की क्या हालत है!
स्थान – पटपरगंज मयूर विहार फेज १ , दिल्ली
विजय सब्जी वाला कहते हैं, “यहां कोई परेशानी नहीं है। सब कुछ सही दाम पर बेच रहे है और मंडी में भी सब्जी आसानी से मिल जाती है। बस एक बात होती है जब लोग सब्जी लेने आते है तो एक साथ खड़े होते है। मैं उनको कहता हूं कि आप लोग थोड़ी दुरी पर खड़े रहे। और एक-एक करके सब्जी लें।
मनोज किराना वाला कहते हैं, “यहां सामान की कमी नहीं है। डिस्ट्रीब्यूटर के पास सामान बहुत है, लेकिन उनको ले जाने वाले मजदूर और ट्राली वाले नहीं है। जिसकी वजह से सामान महंगा मिल रहा है। जब पहले लॉक डाउन हुआ तो लोगों में ज्यादा सामान भी खरीद लिया था। एक वजह यह भी हो सकती हैं।
एजाजुल अंसारी, जो की सब्जी वाले है, वह कहते है, कोई परेशानी नहीं है। अभी सबकुछ सही चल रहा है। शुरू में थोड़ी परेशानी हुई थी जब पुलिस वाले मना करते थे। हम तो सब्जी अभी मंडी के हिसाब से बेच रहे हैं। आलू 20 रूपये किलो, प्याज 20 रूपये किलो। टमाटर 20 रूपये किलो बेच रहा, सर।
नाइन ओ नाइन रिटेल शॉप के दुकानदार ने कहा, “यहां पर कोई दिक्कत अभी नहीं है। लेकिन अभी यहां पर सामान अभी बहुत कम हो गए है, इसकी वजह यह है कि डिस्ट्रीब्यूटर के पास सामान है। लेकिन लॉकडाउन की वजह से सप्लाई करने के लिए उनके पास कोई मजदूर नहीं है।
वीरेंदर जो भाजी बेचते है, उन्होंने ने कहा, “हमें अभी तक कोई परेशानी नहीं हो रही हैं। अगर मंडी में सब्जी नहीं मिलेगा तो हमारे पास खेत है। हम वहां भी सब्जी उगाते हैं। सब्जी की कीमत भी हम नहीं बढ़ा रहे है।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: