मुंबई में संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार पार, अब बीएमसी लगी मरीजों के लिए बेड के इंतजाम पर

देशभर में कोरोना (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन कोरोना का कहर सबसे ज्यादा मुंबई (Mumbai Coronavirus Updates)  पर पड़ा है। मुंबई में अब तक कोरोना से संक्रमितियों का आकड़ा 50 हजार पार कर चूका है।

मुंबई में संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार पार

देशभर में कोरोना (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन कोरोना का कहर सबसे ज्यादा मुंबई (Mumbai Coronavirus Updates)  पर पड़ा है। मुंबई में अब तक कोरोना से संक्रमितियों का आकड़ा 50 हजार पार कर चूका है। बता दे, मुंबई में कोरोना को लेकर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। अभी एक दिन पहले ही यहां बीएमसी (BMC) के डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर (Deputy Municipal Commissioner) की कोरोना की वजह से मौत हो गई। केस को लगातार बढ़ते देख अब बीएमसी को बेड की चिंता सताने लगी है।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक हालही में, बीएमसी कमिश्नर आई.एस चहल ने बताया कि फिलहाल मुंबई में 7600 बेड पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हैं। अभी हमारे पोर्टल पर 10,400 बेड मौजूद हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हालात को देखते हुए अभी हम बेड की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने जानकारी दी कि अगले 10 दिन में 300 आईसीयू बेड का इंतजाम होने की संभावना है।

बता दे, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 9,985 मामले सामने आए हैं, 279 मौतें हुई हैं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल 2,76,583 है, जिनमें 1,33,632 सक्रिय मामले, 1,35,206 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित हो चुके मामले और 7,745 मौतें शामिल हैं।

 

जिनमे महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस हैं। यहां 90787 लोग वायरस की चपेट में हैं। जबकि 3289 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं अकेले मुंबई में संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच चुका है। मुंबई में अब तक कोरोना की चपेट में आकर 1760 लोगों की जान जा चुकी है।

 

बीएमसी कमिश्नर ने ये भी बताया कि मुंबई में केस का डबलिंग रेट कम हुआ है, जो एक राहत की खबर है। साथ ही डेथ रेट भी राष्ट्रीय औसत के बराबर 3 फीसदी के करीब ही है। कमिश्नर ने ये भी बताया कि पिछले 20 दिन के अंदर मुंबई में डायलिसिस न मिलने की वजह से कोई मौत नहीं हुई है। उन्होंने ये भी बताया कि हम कोरोना से लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। अब हमने प्राइवेट अस्पतालों, क्लीनिक, निर्सिंग होम को भी सीधे टेस्टिंग इजाजत दी गई है ताकि कोरोना से लड़ाई को और आसान बनाया जा सके।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: