COVID-19: महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) ने आज कहा हैं कि सोमवार यानी 23 मार्च के रात से पूरे महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगाया जा रहा है। यह फैसला कोरोना वायरस के तेजी फैलना और मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से लिया गया है। कुक दिनों से लोग घर पर ना रह कर बाहर निकल रहे हैं और उन्हें संभालने में काफी दिक्कत हो रही है इस वजह से महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है।
CM उद्धव ठाकरे ने कहा हैं कि जरुरत वाली चींजे आपको दुकानों में मिल जाएगी लेकिन कृपया इस नियमों का पालन करें और कुछ दिनों के लिए घर पर ही रहे। आने वाले कुछ दिन बहुत ही महत्व का है इसलिए हम पहले डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर को बंद करने वाले है और फिर राज्य के बॉर्डर को बंद करेंगे।
Curfew in entire Maharashtra from Monday midnight: CM Uddhav Thackeray
— Press Trust of India (@PTI_News) March 23, 2020
CM उद्धव ठाकरे आगे कहा, हम नहीं चाहते कि भीड़ रास्ते पर आये। अगर कोई इमरजेंसी की बात हैं को हम आपकी मदद करेंगे अन्यथा आप पर कड़ी करवाई की जायेगी। आप रास्ते पर घूम भी नहीं सकते और कहीं आ जा भी नहीं सकते।
CM Uddhav Balasaheb Thackeray addressing the State https://t.co/oSgBuNv9Ex
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) March 23, 2020
उन्होंने कहा ‘हमें कोरोना वायरस को मिलकर हराना है। हम आंगनवाड़ी और ASHA वर्कर को भी ट्रेनिंग दे रहे की COVID-19 से कैसे लड़ा जा सकता है, इससे हमको काफी मदद मिलेगी। स्टेट बॉर्डर बंद कर दी गई। सिर्फ खाने का सामान, दूध और दवाइयां ही एक राज्य से दूसरे राज्य तक लाया या भेजा जा सकता हैं। कोई भी अलग तरीके की हलचल नहीं चलेगी। इस समय हमें लोगों की सपोर्ट की ज़रूरत है।
बता दें, महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हो गया है और मरने वालों की संख्या 1 से बढ़कर 3 हो गया है। इसमें 14 मरीज मुंबई से है और 1 पुणे से। कोरोना का कहर धीरे धीरे बढ़ता जा रहा हैं और देश में हालत गंभीर होते जा रहा है, सोर्स।