COVID-19 : कोरोना वायरस(Coronavirus) की महामारी दुनिया भर को अपनी चपेट में ले चुकी है। कई शहरों में इस महामारी के चलते इमरजेंसी लागू हो गई है। अब तक 10 लाख से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में है और अब जापान में भी इसका असर दिखना शुरू हो गया है। देश में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए जापान इमरजेंसी का ऐलान कर सकता है। प्रधानमंत्री शिंजो आबे(Shinzo Abe) मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने जापानी ब्रॉडकास्ट TBS के हवाले से लिखा है कि जापान सरकार देश में 6 महीने के लिए इमरजेंसी लगाने पर विचार कर रही है, ताकि लोग अपने घरों में रहें। जापान में टोक्यो, ओसाका समेत अन्य क्षेत्रों में कोरोना वायरस का असर बहुत ज्यादा बढ़ गया हैं।
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, जापान में सोमवार सुबह तक 3000 से अधिक मामले सामने आए थे, जबकि 85 लोग अबतक अपनी जान गंवा चुके हैं। बता दे, यहाँ पर ज्यादा मामलें पिछले कुछ दिनों से बढ़ गए हैं। जिसकी वजह से अब सरकार को काफी चिंता है कि कही ये जानलेवा वायरस फैल ना जाए।
ये भी पढ़े: Coronavirus India Live Updates: देश में नहीं थम रही संक्रमित लोगों की संख्या, आंकड़ा हुआ 4000 पार
बता दे, दुनिया में अबतक एक ही पैटर्न देखने को मिला है, जहां देशों में लॉकडाउन को देरी से लागू किया है वहां कोरोना का असर देखने को मिला है, इसलिए हर जगह लोगों से घर से बाहर ना निकलने को कहा जा रहा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस की चपेट में 12 लाख लोग आ गए हैं, जबकि 70 हजार से ज्यादा लोग अबतक अपनी जान गवा चुके हैं।अभी तक मौत के मामले में इटली सबसे आगे है, जहां कोरोना के कहर की वजह से 15 हजार से अधिक लोग मर गए हैं। वही, अमेरिका में 3 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं, वहां भी 9000 से अधिक लोग अपनी जान गवा चुके हैं।
ये भी पढ़े: ट्रोलर्स के निशाने पर आए अमिताभ बच्चन, तस्वीर पर कमेंट कर कहा- वॉट्सऐप डिलीट कर दो…
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: