महाराष्ट्र में पहला Covid 19 अस्पताल, कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 101, 3 पुणे और 1 सतारा से नए केस…

Corona Mumbai Updates: महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है। अभी मिली के मुताबिक 65 साल के कोरोना ग्रष्ट मरीज का कल यानी 23 मार्च को कस्तूरबा अस्पताल में देहांत हो गया है। वे UAE से आने की खबर मिली है।

corona virus

Corona Mumbai Updates: महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है। अभी मिली के मुताबिक 65 साल के कोरोना ग्रष्ट मरीज का कल यानी 23 मार्च को कस्तूरबा अस्पताल में देहांत हो गया है। वे UAE से आने की खबर मिली है। महाराष्ट्र हेल्थ डिपार्टमेंट अनुसार, अब तक की मरीजों की संख्या 101 हुई है, पुणे से 3 नए केस और सातारा से 1 मामला सामने आया है।

महाराष्ट्र में कर्फ्यू

कल महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) ने कहा हैं कि सोमवार यानी 23 मार्च के रात से पूरे महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगाया गया है। यह फैसला कोरोना वायरस के तेजी फैलना और मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से लिया गया है। कुक दिनों से लोग घर पर ना रह कर बाहर निकल रहे हैं और उन्हें संभालने में काफी दिक्कत हो रही है इस वजह से महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है।

CM उद्धव ठाकरे ने कहा हैं कि जरुरत वाली चींजे आपको दुकानों में मिल जाएगी लेकिन कृपया इस नियमों का पालन करें और कुछ दिनों के लिए घर पर ही रहे। आने वाले कुछ दिन बहुत ही महत्व का है इसलिए हम पहले डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर को बंद करने वाले है और फिर राज्य के बॉर्डर को बंद करेंगे।

कर्फ्यू लगने के बावजूद लोग सड़कों पर

वहीँ लोग सरकार के मना करने के बावजूद घर से बाहर निकल रहे है। महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस घर से बाहर आये लोगों को सजा के तौर पर उठक-बैठक करा रहीं है। और उनसे घर लौटने की अपील कर रही है। महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगाने के बावजूद आज भी लोग सड़कों पर घूमते नज़र आ रहे हैं। यहां देखें नागपुर की तस्वीर-

Covid 19 के लिए पहला अस्पताल

रिलायंस इंडस्ट्री ने मुंबई में पहला Covid 19 अस्पताल बनाया है। रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में 101 पॉजिटिव कोरोना मरीज़ पाए गए है और वे सभी कस्तूरबा अस्पताल में है।

भारत देश की बात करें तो, कोरोनावायरस के प्रकोप अब तक पूरे विश्व में हजारों लोग अपनी जान खो चुके है। न्यूज एजेंसी ने इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के हवाले से यह जानकारी मिली हैं कि देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 471 हो गई है। अब तक संक्रमण से 9 मौतें हो चुकी हैं।