Covid 19: कोरोना वायरस के लिए भारत सरकार ने व्हाट्स एप चैटबॉट और नेशनल हेल्पलाइन नंबर किया लॉन्च, पढ़ें रिपोर्ट

भारत सरकार (Government of India) ने ऑफिसियल व्हाट्स एप लॉन्च किया है। ऑफिसियल व्हाट्स एप चैटबॉट का नाम MyGov Corona Helpdesk नाम रखा है।

भारत सरकार (Government of India) ने ऑफिसियल व्हाट्स एप लॉन्च किया है। ऑफिसियल व्हाट्स एप चैटबॉट का नाम MyGov Corona Helpdesk नाम रखा है। इस एप को इस्तेमाल करने के लिए आपको आपके फ़ोन यह नंबर 9013151515 सेव करना होगा और यह ऑटोमॅटिकल जनरेट हो जायेगा। इस एप पर आपको कोरोना वायरस की सही जानकारी मिलेगा और आप दुनिया में फ़ैल रहे अफवाओं से बच सकोगे।

इस व्हाट्स चैटबॉट के साथ सरकार ने कोरोनावायरस नेशनल हेल्पलाइन नंबर (+91-11-23978046 and 1075 for toll free) और ऑफिसियल ईमेल id (ncov2019@gov.in)
बजी लॉन्च किया हैं, जहां से आप कोरोना वायरस की सही जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

बता दें, कल यानी १९ मार्क्सह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ का एलान किया हैं। 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक आपक घर पर ही रहना है। भारत में 180 से ज्यादा, महाराष्ट्र में 52 और पूरी दुनिया में करीब 244517 मरीज पाए गए है।

इसलिए सरकार ने कुछ अहम् कदम उठाये है जिससे कोरोना वायरस के कहर से बचा जाए। स्कूल, कॉलेज, मॉल, थिएटर सभी सार्वजिक जगह बंद कर दिए गए है। इन दिनों घर पर ही रहना सही माना जायेगा।

देखिये हिंदीरश की ताज़ा वीडियो