Coronavirus Live Updates: कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस की चपेट में हैं। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रलय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,977 नए मामले मिले हैं और 154 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक एक लाख 38 हजार से ज्यादा मामले मिले हैं और 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक कुल 1,38,845 मामले सामने आए हैं। वहीं देश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4021 हो गया है। फिलहाल 77,103 एक्टिव केस हैं, वहीं 57,721 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस बीच आज देश भर में घरेलू उड़ान सेवाओं को शुरू कर दिया गया है। विभिन्न हवाई अड्डों पर लोग यात्रा करने के लिए पहुंच रहे हैं। देश में आज ईद का त्योहार भी है लेकिन इस मौके पर सभी मस्जिदों को बंद रखने का फैसला किया गया है।
असम में आज कोरोना के 48 नए मामले
असम के राज्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि राज्य में आज कोरोना के 48 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 514 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना के 445 सक्रिय मामले बचे हैं।
48 new #COVID19 positive cases have been reported in Assam; taking the total number of cases to 514 including 445 active cases: State Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/q7BAKSPOKy
— ANI (@ANI) May 25, 2020
मुंबई के धारावी में कोरोना के 42 नए मामले
बृहन्मुंबई नगर निगम ने बताया कि मुंबई के धारावी इलाके में आज कोरोना के 42 नए मामले सामने आए हैं। यहां कुल मामलों की संख्या 1583 हो गई है। वहीं, आज कोरोना के चलते धारावी में किसी की मौत नहीं हुई है।
42 new #COVID19 positive cases have been reported in Mumbai's Dharavi area today, taking the total number of cases to 1583. No death has been reported today: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra
— ANI (@ANI) May 25, 2020
तमिलनाडु में कोरोना के 805 नए मामले और सात लोगों की मौत
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयबास्कर ने बताया कि राज्य में आज कोरोना के 805 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 549 नए मामले सिर्फ चेन्नई से हैं और सात लोगों की मौत हुई है। वहीं, राज्य में 407 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। तमिलनाडु में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17082 हो गई है।
805 new positive #COVID19 cases & 7 deaths reported in Tamil Nadu today, of which 549 cases are from Chennai. 407 patients have been discharged today. The total number of positive cases in the state rises to 17082. State Health Minister C Vijayabaskar pic.twitter.com/aA2VsdDqQC
— ANI (@ANI) May 25, 2020
कर्नाटक में कोरोना के 93 नए मामले और दो की मौत
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज कोरोना के 93 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2182 हो गई है और अब तक 44 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1431 है।
Karnataka reports 93 fresh cases & two deaths, taking total number of cases to 2182 and deaths to 44. Number of active cases stands at 1431: Karnataka Health Department pic.twitter.com/QDOEKpUBax
— ANI (@ANI) May 25, 2020
हिमाचल में एक और कोरोना मरीज की मौत
हिमाचल प्रदेश में कोरोना की एक और मरीज की मौत हुई है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (IGMC), शिमला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज के मुताबिक कोरोना से संक्रमित 73 साल की एक महिला की मौत कल रात हुई है। उन्हें कई तरह की बीमारियां थीं। इसको मिलाकर राज्य में मौैत का आंकड़ा 4 हो गया है।
One #COVID19 positive patient, a 73-year-old female with multiple organ disorder, passed away in Himachal Pradesh last night: Dr Janak Raj, Medical Superintendent, Indira Gandhi Medical College&Hospital (IGMC) in Shimla.
Total deaths in state due to #Coronavirus rise to 4.
— ANI (@ANI) May 25, 2020
प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग
कर्नाटक में घरेलू उड़ान संचालन आज फिर से शुरू हो गया है। केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन में प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।
Karnataka: Thermal screening of passengers being done before their entry into airport terminal building at Kempegowda International airport as domestic flight operations resume today pic.twitter.com/5qUV2B9g8B
— ANI (@ANI) May 25, 2020
दिल्ली हवाई अड्डे पर लंबी कतार
दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 के बाहर यात्रियों की एक लंबी कतार है। दिल्ली से सभी घरेलू उड़ानें आज से शुरू कर दी गई हैं।
A long queue of passengers outside Delhi airport's Terminal-3 as all domestic flights from Delhi to operate from here pic.twitter.com/FCKKBd3g8s
— ANI (@ANI) May 25, 2020
CRPF के नौ जवान कोरोना संक्रमित
चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा खुला
चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्री शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कर रहे हैं। चेन्नई आने वाली यात्री उड़ानों की संख्या प्रति दिन 25 तक सीमित है।
Tamil Nadu: Passengers at Chennai international airport observe social distancing.
The number of incoming passenger commercial flights to Chennai is restricted to 25 per day. pic.twitter.com/MK1dECbfS2
— ANI (@ANI) May 25, 2020
1.31 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा
देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना के मामले बढ़कर 1.31 लाख के पार चले गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, रविवार(24 मई) सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना के कुल 1,31,868 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक 3867 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
Highest ever spike of 6767 #COVID19 cases & 147 deaths in India in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 1,31,868, including 73,560 active cases, 54,440 cured/discharged and 3867 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/0r5cnBfxnC
— ANI (@ANI) May 24, 2020
आज से कर्नाटक पूरी तरह से लॉकडाउन
COVID-19 के प्रसार से बचने के लिए आज से कर्नाटक पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। आवश्यक आपूर्ति बेचने वाली दुकानों को छोड़कर, कल सुबह 7 बजे तक सब कुछ बंद रहेंगी।
Karnataka under total lockdown today to avoid the spread of COVID19. Barring shops selling essential supplies, everything will remain shut till 7am tomorrow; Visuals from Bengaluru's Shivajinagar pic.twitter.com/s4FmjbeN7E
— ANI (@ANI) May 24, 2020
कर्नाटक में 24 घंटे का टोटल लॉकडाउन
कर्नाटक के कलबुर्गी में आज पुलिस ने पूरी तरह से लॉकडाउन किया है। ऐसा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किया जा रहा है।आवश्यक आपूर्ति बेचने वाली दुकानों को छोड़कर, सब कुछ कल सुबह 7 बजे तक बंद रहेगा।
Karnataka: Police in #Kalaburagi enforce total lockdown today, to avoid the spread of COVID19. Barring shops selling essential supplies, everything will be shut till 7am tomorrow. pic.twitter.com/OcTBZjeWSL
— ANI (@ANI) May 24, 2020
दिल्ली के सब्जी और फल विक्रेताओं में निराशा
दिल्ली के दरियागंज में सब्जी और फल विक्रेताओं का कहना है कि इस साल रमज़ान के महीने में बाजार में लोगों की उतनी भीड़ नहीं देखने को मिली। पिछले साल की तुलना में COVID-19 महामारी के कारण उनका कारोबार धीमा पड़ा है।
Delhi: Vegetable & fruit sellers in Daryaganj say that this year they have not witnessed the same festive cheer during the month of Ramzan and their business has slowed down as compared to the earlier years, due to COVID19 pandemic. pic.twitter.com/IUigMFfwgk
— ANI (@ANI) May 24, 2020
केरल की जुमा मस्जिद ईद पर बंद
केरल के कोच्चि की जुमा मस्जिद आज ईद पर लोगों के लिए बंद की गई है। ऐसा कोरोना वायरस लॉकडाउन के मद्देनजर किया गया है।
Kerala: Kochi's Juma Masjid remains closed for devotees on #Eid today, amid COVID19 lockdown pic.twitter.com/UPy2L97vPu
— ANI (@ANI) May 24, 2020
पंजाब में घर जाने के लिए इकट्ठा हुए प्रवासी मजदूर
जालंधर में एक फ्लाईओवर के नीचे इकट्ठा हुए प्रवासी मजदूरों ने कहा कि वे खुद को पंजीकृत करवाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। प्रवासियों में से एक ने कह कि हम 5 दिनों से फ्लाईओवर के नीचे रह रहे हैं, हमें पीने के लिए पानी भी नहीं मिल रहा है। हमारे लिए कोई बस/ट्रेन की व्यवस्था नहीं की गई है।
Punjab:Migrant labourers who have gathered under a flyover in Jalandhar said that they're waiting to get themselves registered. One of migrants said"We're staying under the flyover since 5 days,we're not even getting water to drink. No bus/train has been organized for us".(23.05) pic.twitter.com/aH6U2xxC7Z
— ANI (@ANI) May 24, 2020
केरल में स्कूल हुए सैनिटाइज
केरल में 26 मई से शुरू होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं से पहले वायनाड में स्कूलों को सैनिटाइज किया जा रहा है।
Kerala: Schools are being sanitized in Wayanad ahead of class 10th and 12th examinations that will commence from 26th May. #COVID19 pic.twitter.com/Wch43gByEB
— ANI (@ANI) May 24, 2020
बेंगलुरू हवाई अड्डे पर तैयारियां
कर्नाटक के बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारी 25 मई से घरेलू उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू करने के मद्देनजर यात्रियों के बीच शारीरिक दूरी बनाए रखने के उपाय कर रहे हैं।
Karnataka: Authorities of Kempegowda International Airport in Bengaluru are taking measures to ensure social distancing among the passengers in view of resumption of domestic flight services from May 25. #COVID19 pic.twitter.com/2NzbVpcftK
— ANI (@ANI) May 24, 2020
ओखला सब्जी मंडी में लोग पहुंचे
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच दिल्ली के ओखला सब्जी मंडी में खरीदारी करने के दौरान लोगों ने शारीरिक दूरी के नियमों का पालन किया।
Delhi: Social distancing norms flouted as people make purchases at the Okhla vegetable market amid the #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/ploNzmToGf
— ANI (@ANI) May 24, 2020
आगरा स्टेशन पर लोगों की भीड़
आगरा रेलवे स्टेशन पर एक टिकट काउंटर के बाहर एक कतार में खड़े होने के दौरान लोगों ने शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन किया। रेलवे 1 जून से 200 यात्री ट्रेन सेवाओं का संचालन शुरू कर देगा।
People followed the norms of social distancing while standing in a queue, outside a ticket counter at Agra railway station. Indian Railways will start operating 200 passenger train services from 1st June. (23.05.2020) pic.twitter.com/LKHTrkTiXZ
— ANI UP (@ANINewsUP) May 24, 2020
कोरोना वायरस अपडेट 23 मई
पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में 6,654 मामलों की अब तक सबसे बड़ी बढ़त हुई और 137 मौतें हुईं। देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,25,101 है, इसमें 69,597 सक्रिय मामले और 3,720 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय #COVID19 pic.twitter.com/3EKN4ISwwS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2020
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की रिपोर्ट के मुताबिक अबतक टेस्ट किए गए सैंपल की कुल संख्या 28,34,798 है, पिछले 24 घंटों में टेस्ट किए गए सैंपल की संख्या 1,15,364 है।
टेस्ट किए गए सैंपल की कुल संख्या 28,34,798 है, पिछले 24 घंटों में टेस्ट किए गए सैंपल की संख्या 1,15,364 है: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/Eplbw92R2r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2020
राज्य स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में राजस्थान में आज सुबह 9बजे तक कोरोना वायरस के 48 मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,542 हो गई है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 155 है, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,695 है।
राजस्थान में आज सुबह 9बजे तक कोरोना वायरस के 48 मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,542 हो गई है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 155 है, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,695 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/qivfM379Lo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2020
बिहार: क्वारंटीन शख्स ने की जान देने की कोशिश
गायघाट विकासखंड के एक क्वारंटीन केंद्र में रह रहे शख्स ने निजी कारणों से जान देने का प्रयास किया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। –चंद्रशेखर सिंह, जिला मजिस्ट्रेट (डीएम), मुजफ्फरपुर
#Bihar A migrant worker, who was quarantined at a centre here in Gaighat Block, attempted to immolate himself because of personal issues. He is now under treatment at a hospital: Muzaffarpur District Magistrate (DM) Chandrashekhar Singh pic.twitter.com/Mn8XlQXEc2
— ANI (@ANI) May 22, 2020
त्रिशूर: चर्च में कन्फेशन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग वाला सिस्टम बनाया
क्राइस्ट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, इरिन्जालाकुडा, ने कोविड-19 के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार अनिवार्य सामाजिक दूरी के नियम के पालन के लिए चर्च में कन्फेशन के लिए तकनीक का सहारा लेकर एक सिस्टम तैयार किया है।
कॉलेज के सहायक प्रोफेसर पीजे अलांगदीन ने बताया कि इस नई प्रणाली में एक हेडसेट, माइक और संबद्ध उपकरण शामिल हैं। इन्हें चर्च के कन्फेशन कक्ष में फिट किया गया है। इससे प्रार्थी और पादरी दोनों सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए आपस में संवाद करते रह सकते हैं।
जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा, बड़ी संख्या में लोग जामा मस्जिद में अलविदा की नमाज पढ़ना चाहते थे
जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा, बड़ी संख्या में लोग जामा मस्जिद में अलविदा की नमाज पढ़ना चाहते थे। हमने उनसे कहा कि घर पर ही नमाज अदा करें। मस्जिद में केवल कर्मचारियों और परिवार के कुछ लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज पढ़ी।
A large number of people wanted to offer prayers at Jama Masjid on Jumat-ul-Vida today. We told them they should offer prayers at their homes. Today only the staff of Jama Masjid&a few members of family offered prayers here&maintained social distancing: Shahi Imam of Jama Masjid pic.twitter.com/oB4rNlx5h8
— ANI (@ANI) May 22, 2020
हरियाणा सरकार ने सैलून और शादी समारोह के लिए जारी की गाइडलाइन
हरियाणा सरकार ने सैलून और शादी समारोह के लिए गाइडलाइन जारी की है। सैलून के लिए पहले से टोकन लेना होगा। शादी में शामिल होने वाले सभी मेहमानों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप जरूरी है।
Government of Haryana issues SOP for hair cutting salons and barber shops and advisory for performing marriage function.
Appointments or token to be adopted to stagger client's entry at salons/barber shops.
All guests should have downloaded Aarogya Setu App on their mobile. pic.twitter.com/DI3KwnwTN4
— ANI (@ANI) May 22, 2020
15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के लिए अडवांस रिजर्वेशन पीरियड सात दिन से बढ़ाकर 30 दिन किया गया। अब एक महीने पहले ही ले सकते हैं टिकट।
There shall be no Tatkal booking in these trains. RAC/Waiting list tickets will be issued in these trains as per extant instructions applicable. However waitlisted passengers will not be allowed to board these trains: Rajesh Dutt Bajpai, Executive Director(I&P), Railways Ministry https://t.co/0BZEzwG9Rz
— ANI (@ANI) May 22, 2020
मुंबई के धारावी में आज 53 नए कोरोना मरीज पाए गए। यहां संख्या बढ़कर 1478 हो गई है। अब तक 57 लोगों की जान जा चुकी है।
53 new COVID19 positive cases reported in Mumbai's Dharavi area today. Total positive cases in Dharavi increase to 1478 and 57 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC)
— ANI (@ANI) May 22, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना ने तोड़ा रेकॉर्ड, एक दिन में मिले सबसे ज्यादा 2940 नए केस। राज्य में आंकड़ा बढ़कर 44582 हुआ।
Maharashtra records highest spike of 2940 COVID-19 cases in a single day today, taking the total number of positive cases in the state to 44,582: State Health Department pic.twitter.com/75H7Ha54PP
— ANI (@ANI) May 22, 2020
देखें, ओडिशा में तूफान प्रभावित इलाकों में पीएम मोदी ने किया हवाई दौरा।
#WATCH: PM Modi conducted aerial survey of areas affected by #CycloneAmphan in Odisha today. CM Naveen Patnaik&Guv Ganeshi Lal also accompanied. Financial assistance of Rs 500 Cr announced for state, ex-gratia of Rs 2 lakh to next of kin of deceased&Rs 50,000 to seriously injured pic.twitter.com/XiUyIfrKDx
— ANI (@ANI) May 22, 2020
पाकिस्तान विमान हादसे पर पीएम मोदी ने ट्वीट करके दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, मरनेवालों के परिवारों के साथ गहरी संवेदना है, घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।
Deeply saddened by the loss of life due to a plane crash in Pakistan. Our condolences to the families of the deceased, and wishing speedy recovery to those injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 22, 2020
पीएम मोदी ने ओडिशा को 500 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। इससे पहले उन्होंने पश्चिम बंगाल के लिए भी 1 हजार करोड़ की मदद का ऐलान किया है।
पंजाब में पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 2029 हो गई
Vande Bharat Mission: लंदन से दिल्ली जाने वाली स्पेशल फ्लाइट में सवार होने के लिए भारतीय यात्री हवाई अड्डे पर पहुंचे।
#VandeBharatMission: लंदन से दिल्ली जाने वाली स्पेशल फ्लाइट में सवार होने के लिए भारतीय यात्री हवाई अड्डे पर पहुंचे। pic.twitter.com/NJ4j8tgK9l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2020
मुंबई में 1382 नए #COVID19 केस सामने आए हैं, अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 25,317 हो गई है: नगर निगम ग्रेटर मुंबई
राज्य में 7 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 1987 हो गई हैं: बिहार सरकार
झारखंड में 9 नए COVID19 पॉजिटिव मामले आज रिपोर्ट किए गए। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 302 हो गई। आज दर्ज किए गए 9 मामलों में से 7 मंदार (रांची जिला) और 2 कोडरमा से हैं: झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी
राज्य में आज रात 9बजे तक #COVID19 मामलों की कुल संख्या 303 है: झारखंड सरकार
राज्य में आज रात 9बजे तक #COVID19 मामलों की कुल संख्या 303 है: झारखंड सरकार pic.twitter.com/g8QS9D3GnS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2020
छत्तीसगढ़ में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 128 हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
छत्तीसगढ़ में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 128 हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/NzfDgiSZTF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2020
पश्चिम बंगाल में कोरोना के कुल मामले 3197
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 94 नए मामले रिपोर्ट हुए। राज्य में कुल मामले बढ़कर 3197 हो गए हैं।
94 new COVID19 positive cases reported today; the total number of positive cases in the state is now 3197: West Bengal Health Department pic.twitter.com/KLdtj5Iga3
— ANI (@ANI) May 21, 2020
पश्चिम बंगाल में तूफान से 19 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल पुलिस के मुताबिक अम्फान तूफान की वजह से कोलकाता में 19 लोगों की जान गई है।
19 deaths have been reported in Kolkata due to cyclone Amphan: Kolkata Police, West Bengal
— ANI (@ANI) May 21, 2020
यात्री टिकट सुविधा केंद्र और ऑथराइज्ड IRCTC एजेंट्स के पास भी उपलब्ध
आरक्षित टिकटों की बुकिंग और कैंसिलेशन की सुविधा पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र और ऑथराइज्ड IRCTC एजेंट्स के पास भी उपलब्ध होगीः रेल मंत्रालय
The facility of booking/cancellation of reserved tickets to also be available at post offices,Yatri Ticket Suvidha Kendra licensees&through authorized IRCTC agents along with computerized PRS counters/reservation centers & Common Service Centers: Ministry of Railways
— ANI (@ANI) May 21, 2020
गुजरात से 9,18,000 प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में भेजा गया
बुधवार तक 633 ट्रेनों से 9,18,000 प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में भेजा गया है: गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय
Till yesterday, 9,18,000 migrant workers have been sent to their home states in 633 trains: Gujarat Chief Minister's Office
— ANI (@ANI) May 21, 2020
मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 47 नए मामले
मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 47 नए मामले सामने आए। इसी के साथ यहां संक्रमण के कुल 1425 मामले हो गए और अब तक 56 लोगों की मौत हुई हैः बृहन्मुंबई नगर निगम
47 new positive cases, no death recorded in Mumbai's Dharavi today; the total number of positive patients in the area is now 1425: Brihanmumbai Municipal Corporation#Mumbai
— ANI (@ANI) May 21, 2020
पंजाब में आज 23 नए मामले
पंजाब में आज 23 नए मामले सामने आए। यहां कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2028 हो गई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
23 new COVID19 positive cases reported in the state today; the total number of positive cases in Punjab is now 2028: State Health Department pic.twitter.com/2OBzFrMjZw
— ANI (@ANI) May 21, 2020
विभिन्न स्थानों पर दिशानिर्देशों का उल्लंघन हो रहा है-गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि विभिन्न स्थानों पर दिशानिर्देशों का उल्लंघन हो रहा है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सभी कोरोना उपायों का सख्ती से पालन करना चाहिए। स्थानीय अधिकारियों को दिशानिर्देश लागू कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिएः गृह मंत्रालय के प्रवक्ता
Ministry of Home Affairs (MHA) to States- Violations of MHA Guidelines being reported at various places. States/UTs must strictly implement all measures to contain #COVID19. Local authorities must take all necessary steps to enforce the guidelines: MHA Spokesperson pic.twitter.com/UxzJTnnnoR
— ANI (@ANI) May 21, 2020
हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 137
हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 137 हो गई है, जिनमें 51 ठीक हो चुके हैं और तीन की मौत हुई है। राज्य में सक्रिय मामले 79 हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 143 नए मामले
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 143 नए मामले सामने आए। राज्य में कुल आंकड़ा 1605 हो गई है। अभी 992 सक्रिय मामले हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
झारखंड में कुल मामलों की संख्या 293 हुई
झारखंड में आज तीन नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में कुल मामलों की संख्या 293 हो गई हैः झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी
916 विदेशियों को छोड़ने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका
दिल्ली में क्वारंटीन किए गए निजामुद्दीन मरकज से संबंधित 916 विदेशियों को छोड़ने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई।
उड्डयन मंत्रालय वंदेभारत मिशन के लिए प्राइवेट एयरलाइन से भी बात कर रही-विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि उड्डयन मंत्रालय वंदेभारत मिशन के लिए प्राइवेट एयरलाइन से भी बात कर रही है। अब तक 23475 लोग स्वदेश लौट चुके हैं।
मुंबई से लौटे 55 वर्षीय व्यक्ति ने क्वारंटीन सेंटर में की आत्महत्या
मुंबई से लौटे 55 वर्षीय व्यक्ति ने मंगलूरू के क्वारंटीन सेंटर में कोरोना के भय से आत्महत्या कर ली।
55-year-old man who returned from Mumbai commits suicide at quarantine centre in Mangaluru over #COVID19 fears: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) May 21, 2020
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31,938 स्वयं सहायता समूहों को ₹218.49 करोड़ का रिवॉल्विंग फंड एवं सामुदायिक निवेश निधि का ऑनलाइन ट्रांसफर किया। प्रदेश में 12,000 से अधिक महिला स्वयंसेवी समूहों ने 8 करोड़ मूल्य के 57 लाख से अधिक मास्क और 8,000 से अधिक सेनेटाइजर बनाए हैं। 27,000 से अधिक PPE किट का निर्माण प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में महिला स्वयंसेवी समूहों ने किया है।
प्रदेश में 12,000 से अधिक महिला स्वयंसेवी समूहों ने 8 करोड़ मूल्य के 57 लाख से अधिक मास्क और 8,000 से अधिक सेनेटाइजर बनाए हैं। 27,000 से अधिक PPE किट का निर्माण प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में महिला स्वयंसेवी समूहों ने किया है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ https://t.co/rDCmrUmKwn pic.twitter.com/qvWgioKlV7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2020
दिल्ली: लॉकडाउन 4.0 में दी गई छूट की वजह से गाज़ीपुर में लगा लंबा ट्रैफिक।
दिल्ली: लॉकडाउन4.0 में दी गई छूट की वजह से गाज़ीपुर में लगा लंबा ट्रैफिक। #Lockdown4 pic.twitter.com/s4LezCPIc5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2020
बारपेटा मेडिकल कॉलेज में #COVID19 का एक नया मामला सामने आया है। मरीज़ कोकराझार क्वारंटाइन सेंटर में है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 189 है जिसमें 48 ठीक, 4 मौतें और 3 माइग्रेट शामिल हैं: असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
बारपेटा मेडिकल कॉलेज में #COVID19 का एक नया मामला सामने आया है। मरीज़ कोकराझार क्वारंटाइन सेंटर में है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 189 है जिसमें 48 ठीक, 4 मौतें और 3 माइग्रेट शामिल हैं: असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा pic.twitter.com/1UmUXar65v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2020
मुंबई में 1372 अधिक #COVID19 मामले और 41 मौतें रिपोर्ट की गईं। शहर में कुल कोरोना मामलों की संख्या अब 23935 हो गई है जिसमें 841 मौतें शामिल हैं: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC)
दिल्ली मेट्रो में सेवा शुरू होने पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं- हाई कोर्ट
दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) को निर्देश दिया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली मेट्रो में सेवा शुरू होने पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।
Delhi High Court directs Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) to take adequate steps to maintain social distancing once the Metro Rail is permitted to function, particularly, since compartments are fully packed, which can be dangerous in the current #COVID19 pandemic situation. pic.twitter.com/YVBUNRcFGg
— ANI (@ANI) May 20, 2020
एक जून से चलेंगी 200 यात्री ट्रेनें, कल सुबह 10 बजे से शुरू होगी बुकिंग
रेल मंत्रालय ने स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय के साथ चर्चा के बाद फैसला किया है कि ट्रेन सेवाएं शुरू की जानी चाहिए। एक जून से 200 ट्रेनों की सेवा शुरू होगी। 21 मई से सुबह 10 बजे से शुरू होगी बुकिंग।
Indian Railways will start operations of 200 passenger train services. These trains shall run from 1st June and booking of all these trains will commence from 10 am on 21st May: Government of India
— ANI (@ANI) May 20, 2020
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 104
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 104 हो गई है, जिसमें से 48 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब कोरोना के 49 एक्टिव मामले हैं। वहीं, अब तक कोरोना के चलते तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
Total number of positive cases of #COVID19 in Himachal Pradesh stands at 104 including 49 active cases, 48 cured and 3 deaths: State Health Department pic.twitter.com/gS1qV8aTah
— ANI (@ANI) May 20, 2020
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना संक्रमण के 67 नए मामले
कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 67 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों की कुल संख्या 1462 हो गई है, जिसमें से 864 कोरोना के एक्टिव केस हैं।
67 new #COVID19 positive cases have been reported in Karnataka from 5pm yesterday to 5 pm today; taking the total number of positive cases to 1462. There are 864 active cases: Health Department, Karnataka pic.twitter.com/BV7NYcKCrG
— ANI (@ANI) May 20, 2020
धारावी में आज कोरोना के 25 नए मामले
बृहन्मुंबई नगर निगम ने बताया कि मुंबई के धारावी इलाके में आज कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं। धारावी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 1378 हो गई है।
कोरोना संकट के बीच भाजपा ने राज्य इकाइयों को दिया निर्देश
भारतीय जनता पार्टी ने सभी राज्य इकाइयों को निर्देश दिया है कि वे 7 दिनों के भीतर कोरोना संकट के बीच जरूरतमंद, प्रवासी मजदूरों को दी जाने वाली सहायता पर एक रिपोर्ट दाखिल करें।
Bharatiya Janata Party (BJP) directs all state units to file a report on aid provided to those in need, migrant labourers in view of #COVID19 crisis within 7 days.
— ANI (@ANI) May 20, 2020
केरल में आज कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले
केरल के सीएम पिनरायी विजयन ने बताया कि राज्य में आज कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 12 विदेश से लौटे लोग हैं और 11 अन्य राज्यों से लोटे लोगों में से हैं, वहीं एक किसी के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हो गया है। राज्य में कोरोना संक्रमित के कुल मामले 666 हो गए हैं, जिसमें से 161 कोरोना के एक्टिव केस हैं।
24 new #COVID19 positive cases have been reported in Kerala today. Of them 12 have returned from abroad,11 others have returned from other states &one has been infected by contact. Total positive cases stand at 666 including 161 active cases: Kerala CM Pinarayi Vijayan (File pic) pic.twitter.com/Y8Mn7daZpy
— ANI (@ANI) May 20, 2020
पिछले 24 घंटों के अंदर उत्तर प्रदेश में कोरोना 269 नए मामले
उत्तर प्रदेश के प्रिंसिपल स्वास्थ्य सेक्रेट्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में कोरोना के 269 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,955 है, जबकि कोरोना के चलते प्रदेश में 123 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, अभी तक 2,918 लोगों को इलाज के बाद ठीक किया जा चुका है।
In last 24 hours, 269 new positive cases have been reported in the state. Active cases stand at 1,955 while 123 deaths have occured due to #COVID19 and 2,918 people have been cured till now: Principal Seceratery (Health) Amit Mohan Prasad pic.twitter.com/dQrukm9yQG
— ANI UP (@ANINewsUP) May 20, 2020
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘उत्तर प्रदेश स्टार्टअप फंड’ का शुभारंभ किया और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) को 15 करोड़ की प्रथम किस्त सौंपी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'उत्तर प्रदेश स्टार्टअप फंड' का शुभारंभ किया और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) को 15 करोड़ की प्रथम किस्त सौंपी। pic.twitter.com/3jo5m9aHYi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2020
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने आज सुबह करीब 9:30 बजे पुंछ ज़िले के किरनी और देगवार सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 96 है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 96 है। #COVID19 pic.twitter.com/V1j4My1J5j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2020
महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1,388 है, इसमें 948 सक्रिय मामले, 428 ठीक हो चुके मामले और 12 मौतें शामिल हैं: महाराष्ट्र पुलिस
महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1,388 है, इसमें 948 सक्रिय मामले, 428 ठीक हो चुके मामले और 12 मौतें शामिल हैं: महाराष्ट्र पुलिस #COVID19 pic.twitter.com/kwEmTvloLP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2020
दिल्ली: लॉकडाउन के चौथे चरण में राजधानी में ऑटो रिक्शा को 1 सवारी के साथ चलाने की अनुमति है लेकिन लक्ष्मी नगर में एक ऑटो दो-तीन सवारी बैठी दिखी। बाइक पर भी एक से ज़्यादा लोग सवार दिखे।
दिल्ली: लॉकडाउन के चौथे चरण में राजधानी में ऑटो रिक्शा को 1 सवारी के साथ चलाने की अनुमति है लेकिन लक्ष्मी नगर में एक ऑटो दो-तीन सवारी बैठी दिखी। बाइक पर भी एक से ज़्यादा लोग सवार दिखे। #Lockdown4 pic.twitter.com/dACiwQUt3H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2020
1 जून से हर दिन 200 नॉन एसी ट्रेनें चलाई जाएंगी
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं. उन्होंने कहा, ”राज्य सरकारों से आग्रह है कि श्रमिकों की सहायता करे तथा उन्हें नजदीकी मेनलाइन स्टेशन के पास रजिस्टर कर, लिस्ट रेलवे को दे, जिससे रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाये। श्रमिकों से आग्रह है कि वो अपने स्थान पर रहें, बहुत जल्द भारतीय रेल उन्हें गंतव्य तक पहुंचा देगा।”
श्रमिकों के लिये बड़ी राहत, आज के दिन लगभग 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल सकेंगी, और आगे चलकर ये संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ पायेगी।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 19, 2020
उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों के बीच कोरोना वायरस के बढ़ते मामले देखे जा रहे हैं, जो अभी-अभी घर अपने लौटे हैं. राज्य की राजधानी लखनऊ से 190 किलोमीटर दूर यूपी के बस्ती जिले में 50 प्रवासी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
महाराष्ट्र में क्या है शुरू क्या है बंद, जानें यहां
Coronavirus Lockdown 4.0
What's allowed & not allowed in Maharashtra#WarAgainstVirus pic.twitter.com/lu92bXTQin
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) May 19, 2020
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 149 नए मामले
कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर राज्य में कोरोना के 149 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 1395 हो गई है, जिसमें से 543 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। वहीं, अभी राज्य में कोरोना के 811 एक्टिव केस हैं।
149 new #COVID19 positive cases have been reported from 5 pm yesterday till 5 pm today. Total number of cases in the state is now at 1395, including 811 active cases, 543 discharges & 41 deaths (1 due to 'non-covid' cause): State Health Department pic.twitter.com/DHsexfIjrn
— ANI (@ANI) May 19, 2020
मुंबई के 9 और BEST कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित
मुंबई में 9 और BEST कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक BEST के कुल 137 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
9 more BEST employees have tested positive for #COVID19. Total positive cases in BEST is now 137: BEST Public Relations Officer #Mumbai pic.twitter.com/neTMIID6WR
— ANI (@ANI) May 19, 2020
* भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख पार कर गया है। अब यहां कुल 1 लाख 11 मामले सामने आ चुके हैं। इस तरह से एक लाख केस पार करने वाला भारत विश्व का 11वां देश बन गया है।
दिल्ली: सरदार पटेल मार्ग में स्थित 11 मूर्ति के पास लोग सरकार की नई गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए दिखें। यहां दो व्हीलर में दो लोग सवार दिखें।दिल्ली सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार 2 व्हीलर में सिंगल राइडर को अनुमति दी गई है।
* लॉकडाउन4.0 की नई गाइडलाइंस का पालन करते हुए, कलाबुर्गी से नजदीकी जिलों के लिए 50बसें शुरू की हैं।यात्रियों से जायज किराया ही लिया जा रहा है। सोशल डिस्टेंस, सेनिटाइजेशन, थर्मल चेकअप की मदद से यात्रियों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है: बी.एम.बिरधार डिविजनल ट्रैफिक ऑफीसर, कलाबुर्गी
तेलंगाना: सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार हैदराबाद में ऑटो और टैक्सी सेवाएं फिर से शुरू हुई।
महाराष्ट्र: राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज 2033 नए #COVID19 मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए और 51 मौतें भी हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 35058 हो गई है, जिसमें 25392 सक्रिय मामले और 1249 मौतें शामिल हैं।
झारखंड: कल से राज्य में शराब की दुकानें खुलेगी :झारखंड CM हेमंत सोरेन
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे ने कहा, अब तक हमने 5 लाख से अधिक प्रवासियों की सुरक्षित राज्य वापसी की व्यवस्था की है। मैं उनसे पैदल यात्रा न करने की अपील करता हूं। हम उनके लिए ट्रेनों और बसों की व्यवस्था कर रहे हैं: महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय कार्यस्थल पर #COVID19 के प्रसार को रोकने के लिए निवारक उपायों पर दिशानिर्देश जारी किया है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय कार्यस्थल पर #COVID19 के प्रसार को रोकने के लिए निवारक उपायों पर दिशानिर्देश जारी किया है। pic.twitter.com/oal6wzILrn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2020
जम्मू: शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे के बीच गैर-जरूरी गतिविधियों के लिए लोगों की आवाजाही पर लगाई गई रोक 31 मई तक जारी रहेगी :उपायुक्त जम्मू
गुजरात: गुजरात CM विजय रूपाणी ने कहा गुजरात में कंटेनमेंट और नॉन-कंटेनमेंट जोन होंगे। कंटेनमेंट जोन में केवल आवश्यक सेवाओं को ही अनुमति दी जाएगी। स्कूल, शॉपिंग मॉल, जिम, स्विमिंग पूल बंद रहेंगे। ब्यूटी पार्लर और सैलून केवल नॉन-कंटेनमेंट जोन में संचालित करने की अनुमति होगी।
मध्य प्रदेश: लॉकडाउन 4 (Lockdown 4.0) में मध्य प्रदेश वासियों के लिए एक राहत भरी खबर है। अब यहां सिर्फ दो ही जोन रहेंगे। रेड (RED) और ग्रीन (GREEN)। ऑरेंज जोन खत्म कर दिया गया है। पूरे प्रदेश में फिलहाल बसें नहीं चलेंगी और सभी जोन में शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। रेड जोन में दफ्तर (OFFICE) सिर्फ 50 फीसदी स्टाफ के साथ खुले रहेंगे। रेड हो या ग्रीन जोन इन सभी जगह सोशल डिस्टेंस, मास्क और सरकार की गाइडलाइन का पालन करना ज़रूरी होगा। सड़क पर थूकने पर जुर्माना भी लगेगा।
यूपी: यूपी सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक, बाजारों को इस प्रकार खोला जाएगा कि प्रत्येक दिन अलग-अलग बाजार खुले। सोशल डिस्टेंसिंग एवं समस्त प्रकार के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। इस संबंध में जिला प्रशासन स्थानीय व्यापार मंडल के साथ संवाद स्थापित कर व्यवस्था बनाने हेतु जनपद स्तर पर आदेश जारी किए जाएंगे।
महाराष्ट्र: CM उद्धव ठाकरे ने मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) द्वारा मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थापित किए अस्थायी #COVID19 अस्पताल का दौरा किया। इस अस्थायी अस्पताल की क्षमता 1,000 बेड की है।
महाराष्ट्र: CM उद्धव ठाकरे ने मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) द्वारा मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थापित किए अस्थायी #COVID19 अस्पताल का दौरा किया। इस अस्थायी अस्पताल की क्षमता 1,000 बेड की है। pic.twitter.com/GZDDZ2qpzO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2020