Coronavirus Live Updates: कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस की चपेट में हैं। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 9,983 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 206 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ता जा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 2,56,611 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 7,135 तक पहुंच गया है। देश में फिलहाल 1,25,381 एक्टिव केस हैं, वहीं 1,24,095 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस बीच देश भर में आज से कई राज्यों में मॉल, होटल-रेस्टोरेंट और धर्म स्थलों के दरवाजे खुल गए हैं। सरकार ने इन्हें कई शर्तों के साथ आज से खोलने की अनुमति दी है।
मंत्रालय में अब तक पांच लोग संक्रमित हो चुके हैं
कानून मंत्रालय में काम करने वाले एक उपसचिव और विभिन्न कार्यों का दायित्व निभाने वाली सेवा (एमटीएस) के एक सदस्य समेत तीन और लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इसके साथ ही मंत्रालय में अब तक पांच लोग संक्रमित हो चुके हैं। मंत्रालय की एक सूचना के मुताबिक उप सचिव और एमटीएस सदस्य पांच जून को संक्रमित हुए थे। तीन जून को एक सहायक (कानून) संक्रमित पाए गए। एमटीएस सदस्य और उपसचिव अंतिम बार तीन जून को कार्यलय आए थे।सहायक (कानून) आखिरी बार 29 मई को आए थे।
जम्मू-कश्मीर में सैलून, नाई की दुकान और ब्यूटी पार्लर के लिए एसओपी जारी
जम्मू-कश्मीर सरकार ने सैलून, नाई की दुकान और ब्यूटी पार्लर के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की।
ओडिशा के पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन चरण सेठी का निधन
ओडिशा: पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन चरण सेठी का आज भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 2000 से 2004 तक केंद्रीय जल संसाधन मंत्री थे
एनडीआरएफ की तीसरी बटालियन के 49 जवान कोरोना पॉजिटिव
ओडिशाः कटक में एनडीआरएफ की तीसरी बटालियन के 49 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पश्चिम बंगाल से कटक लौटने के बाद 178 जवानों का टेस्ट किया गया था। ये सभी जवान बंगाल में चक्रवात अम्फान के बाद राहत-बचाव का काम कर रहे थे।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि हमें इस बात की खुशी है, अगर कोई कहता है कि अच्छे काम करने वाले सारे भाजपा से हैं, ऐसा अगर शिवसेना को लगता है तो हम उनका आभार व्यक्त करते हैं, जहां तक सोनू सूद की बात है उन्होंने अपनी प्रेरणा से लोगों की मदद करने की कोशिश की। उनके साथ कल जो व्यवहार हुआ वो गलत है।
झारखंड में आज कोरोना के 147 नए मामले
झारखंड में रात नौ बजे तक 147 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1290 हो गई है।
गोवा में आज 30 नए पॉजिटिव मामले
गोवा में आज 30 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। यहां कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 330 हो गई है, जिनमें से 263 सक्रिय, 67 ठीक शामिल हैं।
हिमाचाल प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 421
हिमाचाल प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 421 हो गई है, जिनमें से 189 सक्रिय हैं, 223 ठीक हो चुके हैं और अब तक पांच लोगों की मौत हुई है।
उत्तराखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 1411 हुई
उत्तराखंड में रात नौ बजे तक कोरोना के 31 मामले और सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1411 हो गई है, जिनमें 714 ठीक हो गए हैं और अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
जम्मू-कश्मीर में 198 और मामले सामने आए
जम्मू-कश्मीर में आज 198 मामले सामने आए, जिनमें से 33 जम्मू से और 165 कश्मीर से मामले हैं। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 4285 हो गई है। इनमें से 2916 सक्रिय हैं, 1324 ठीक हो चुके हैं और अब तक इस खतरनाक वायरस की वजह से केंद्र शासित प्रदेश में 45 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में आज 277 पॉजिटिव मामले, छह की मौत
राजस्थान में आज 277 पॉजिटिव मामले सामने आए और छह लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10,876 हो गई है और मौत का आंकड़ा 246 पहुंच गया हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
हिमाचल में कोरोना संक्रमण के कुल 414 मामले
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना के 414 मामले हैं, जिसमें से 183 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। 222 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, अभी तक राज्य में कोरोना के चलते पांच लोगों की मौत हो सकी है।
दिल्ली में आज कोरोना के 1007 मामले, 17 लोगों की मौत
देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 1007 मामले सामने आए और 17 लोगों की मौत हो गई। राजधानी में कुल मामले 29,943 हो गए। अभी यहां सक्रिय मामलों की संख्या 17,712 है। अब तक और 11,357 लोग ठीक हो चुके हैं और 874 लोगों की मौत हुई हैः स्वास्थ्य विभाग, दिल्ली
अहमदाबाद में आज 347 नए मामले
अहमदाबाद में आज 347 नए मामले दर्ज किए गए। यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14,631 हो गया है। शहर में कोरोना के कारण मरने वालों संख्या 1039 पहुंच गई है।
एलजी अनिल बैजल ने दिल्ली सीएम केजरीवाल का फैसला बदला
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सीएम केजरीवल के उस फैसले को बदल दिया है, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली में सिर्फ उन्हीं का इलाज होगा जो यहां के नागरिक हैं। उपराज्यपाल के नए फैसले के अनुसार कोरोना महामारी के दौर में दिल्ली में अब सभी लोगों का इलाज हो सकेगा।
केरल में कोरोना संक्रमण के आज 91 नए मामले
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 91 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1174 हो गई है।
10 लाख की आबादी पर 12400 कोरोना टेस्ट
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि अप्रैल की शुरुआत में इंदौर में 10 लाख की आबादी पर 2200 कोरोना किए जा जाते थे। वहीं, अब 10 लाख की आबादी पर 12400 कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं।
तेंलगाना में फिल्म और टीवी शूटिंग की दी गई अनुमति
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने राज्य में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के साथ ही सीमित कर्मचारियों के साथ फिल्म और टीवी शूटिंग की अनुमति दे दी है।
पंश्चिम बंगाल में बढ़ाया गया लॉकडाउन
बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए पश्चिम बंगाल में 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन बढ़ाए जाने का निर्देश मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा, अब तक 1633 से अधिक ट्रेन प्रदेश में आई हैं जिनमें 22 लाख 14 हजार से ज्यादा लोग प्रदेश में आए हैं, आज कोई भी ट्रेन प्रदेश में नहीं आ रही। प्रदेश में अब 1932 हॉटस्पॉट हो गए हैं, इनमें 9,82,474 मकान हैं जिसमें 55,93,656 लोग रह रहे हैं, अब तक हॉटस्पॉट में 4 हजार 158 लोग पॉजिटिव हैं।
चार धाम यात्रा शुरू करने पर उत्तराखंड CM त्रिवेंद्र सिंह रावत
हमने अधिकारी/जन प्रतिनिधियों से इलाके में रहने वाले सभी लोगों से बात करने के लिए कहा है। उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। मैं नियंत्रित संख्या में यात्रा प्रारंभ करने का पक्षधर हूं। अब से धर्मशालाओं का फिक्स चार्ज हम माफ कर रहे हैं। उसका जो भी व्यय आएगा उसका वहन राज्य सरकार करेगी।
दिल्ली: सभी गाइडलाइंस के साथ AC से जुड़ी जो गाइडलाइंस हैं जैसे AC का तापमान 24-30 डिग्री के बीच मेंनटेन करना और 40-70% नमी बनाकर रखना का हम सख्ती से पालन कर रहे हैं-अर्जुन गहलोत डायरेक्टर एम्बिएंस मॉल, वसंत कुंज
ओडिशा: ओडिशा में सरकार ने 30 जून तक सभी मंदिरों को बंद करने का आदेश दिया है। भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर और राम मंदिर से दृश्य।
द्वारका में स्थित प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में दर्शनार्थियों का एक बार फिर तांता लग गया।
दिल्ली: चांदनी चौक की पुरानी गली के पश्चिमी छोर पर स्थित फ़तेहपुरी मस्जिद लोगों की इबादत के लिए खुल गई है। ‘हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि घर में ही इबादत करें, मस्जिद में कम से कम लोग इबादत के लिए आएं।’
पुडुचेरी : पुडुचेरी में अब तक कुल 128 COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें से 75 सक्रिय और 52 ठीक / डिस्चार्ज हैं।
दिल्ली: खान मार्केट में स्थित श्राइन ऑफ वेलंकन्नी चर्च भी आज से दर्शनार्थियों के लिए खुलने जा रहा है। ‘चर्च में अब माला, फूल, कैंडल और प्रसाद कुछ भी नहीं चढ़ाया जाएगा। पहले चर्च में कितने भी लोग बैठ सकते थे पर अब दस से ज्यादा लोग नहीं बैठ सकते।’
मुरादाबाद: मॉल और रेस्टोरेंट परिसर के अंदर यदि कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाए तो परिसर को पूर्णरूप से कीटाणु रहित किया जाए।यदि कोई आदेशों कीअवेहलना करता हुआ मिला तो उसके विरूद्धIPCकी धारा188तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51से60 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी:जिला मजिस्ट्रेट,मुरादाबाद
बेंगलुरु: देशभर में आज से धार्मिक स्थल फिर से खुले। बसावनागुड़ी में श्री डोड्डा गणपति मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें दिखी।
दिल्ली सरकार ने कल पड़ोसी राज्यों के साथ अपनी सीमाओं को खोलने की घोषणा की थी, दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से दृश्य।
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। सरकार ने आज से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है।
उत्तर प्रदेश CM ने जनपद गोरखपुर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वाॅर्ड का निरीक्षण किया। उन्होंनेे चिकित्सा ड्यूटी रूम एवं वाॅर्डों को देखा और साफ-सफाई, चिकित्सकीय व्यवस्था एवं दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी ली।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्कूलों और कॉलेज को लेकर कोरोना संकट में बड़ा एलान किया है। निशंक ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के हफ्तों के भ्रम के बाद कहा है कि स्कूलों और कॉलेजों को अगस्त 2020 के बाद फिर से खोला जाएगा। संभवतः 15 अगस्त 2020 के बाद शैक्षणिक संस्थान खुल जाएं। उन्होंने कहा, “15 अगस्त तक सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की कोशिश कर रहे हैं।”
दिल्ली: देश में धार्मिक स्थल कल (8 जून) से खुल रहे हैं। इसके लिए कालकाजी मंदिर में सैनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के इंतजाम किए गए हैं। मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया-“मंदिर प्रशासन की ओर से सरकार की जितनी भी गाइडलाइंस हैं उनका पालन करने की पूरी तैयारी है।”
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 749 मौतें हुईं, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 1,09,791 हुआ।
दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच आज सुबह लोग गाजीपुर सब्जी मंडी में खरीदारी करने पहुंचे।
श्रीनगर के मुगल गार्डेन में मरम्मत का काम शुरू
जम्मू और कश्मीरः लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद श्रीनगर के मुगल गार्डेन में मरम्मत का काम शुरू हो गया है।
स्वाब का सैंपल लेने के लिए स्वदेशी तरीका विकसित
सीएसआईआर नेशनल केमिकल लैब, पुणे ने कोरोना के मरीजों का स्वाब का सैंपल लेने के लिए स्वदेशी तरीका विकसित किया है। अप्रैल में सीएसआईआर ने कामः शुरू किया था विज्ञान एंव प्रौद्यौगिकी मंत्रालय
तेलंगाना में आज संक्रमण के 206 नए मामले
तेलंगाना में आज कोरोना संक्रमण के 206 नए मामले सामने आए। राज्य में कुल मामलों की संख्या 3496 हो गई है। राज्य में कोरोना के कारण अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
मध्य प्रदेश में 232 नए मामले, 15 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 232 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 15 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 9228 हो गई है और मौत का आंकड़ा 399 पहुंच गया है। 2721 मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 378 नए मामले
कर्नाटक के स्वास्थय विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर राज्य में कोरोना के 378 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3184 है। वहीं, अब तक 5213 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कर्नाटक में कोरोना से मरने वालों की संख्या 59 हो गई है।
मुंबई के धारावी में कोरोना के दस नए मामले
बृहन्मुंबई नगर निगम ने बताया कि मुंबई के धारावी इलाके में आज कोरोना संक्रमण के दस नए मामले सामने आए हैं। क्षेत्र में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1899 हो गई है। वहीं, धारावी मे अब तक कोरोना के चलते 71 लोगों की जान जा चुकी है।
केरल में कोरोना के 108 नए मामले
केरल के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 108 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना के कुल संक्रममितों की संख्या 1029 हो गई है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 398
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 398 हो गई है, जिसमें से 201 कोरोना के एक्टिव मामले हैं।
देहरादून आज बंद
उत्तराखंड: राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक देहरादून आज बंद है, राज्य सरकार ने हर हफ्ते शनिवार और रविवार को जरूरी सेवाओं को छोड़कर शहर को बंद रखने के आदेश जारी किए थे। एसपी सिटी श्वेता ने बताया-अनावश्यक रूप से घूमने वाले वाहनों को जब्त कर रहे हैं और चालान भी कर रहे हैं।
कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में 2561 पुलिसकर्मी संक्रमित
कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में 2561 पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं। इनमें से 33 की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोई भी पुलिसकर्मी संक्रमित नहीं पाया गया है, लेकिन दो लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।
ओडिशा में कोरोना वायरस के 173 और मामले सामने आए
ओडिशा में कोरोना वायरस (COVID-19) के 173 और मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,781 है। इसमें 1,167 सक्रिय मामले, 1,604 ठीक हो चुके मामले और 10 मौतें शामिल हैं (2 मौतें अन्य कारणों से हुई हैं)। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।
भारत में अब तक 45,24,317 टेस्ट हुए- ICMR
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में अब तक 45,24,317 टेस्ट हो गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 1,37,938 टेस्ट हुए हैं।
दिल्ली: ED के मुख्यालय में कोरोना वायरस के 5 पॉजिटिव मामले मिले
दिल्ली के खान मार्केट स्थित लोक नायक भवन में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुख्यालय में कोरोना वायरस के 5 पॉजिटिव मामले मिले। बिल्डिंग को कल सैनेटाइज किया गया, बिल्डिंग को कल तक के लिए सील किया गया है।
कोरोना के मामले वाले देशों में इटली को पीछे छोड़कर छठे नंबर पर पहुंच भारत
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले वाले देशों में इटली को पीछे छोड़कर छठे नंबर पर पहुंच गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार इटली में दो लाख 34 केस अब तक सामने आए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ ने इसकी जानकारी दी है।
महाराष्ट्र में 80,229 मामले सामने आए
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 80,229 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 42,224 एक्टिव केस हैं। 35156 मरीज ठीक हो गए हैं और 2849 की मौत हो गई है।
पिछले 24 घंटे में 9887 मामले सामने आए
भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 9887 मामले सामने आ गए हैं और 294 लोगों की मौत हो गई है। यह एक दिन में सबसे ज्यादा केस और मौत की संख्या है।
उत्तराखंड बोर्ड- 10 वीं और 12 वीं कक्षा की स्थगित परीक्षाएं 20 से 23 जून के बीच आयोजित होंगी
उत्तराखंड बोर्ड ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस के कारण 10 वीं और 12 वीं कक्षा की स्थगित परीक्षाएं 20 से 23 जून के बीच आयोजित होंगी। 15 जुलाई तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा किया जाना है। राज्य सचिव (शिक्षा), मीनाक्षी सुंदरम के ने इसकी जानकारी दी है।
तेलंगाना में आज 143 नए मामले
तेलंगाना में आज 143 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3290 हो गई है।
गोवा में आज कोरोना के 30 नए मामले
गोवा में आज कोरोना के 30 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले 196 हो गए हैं। इनमें 131 मामले सक्रिय हैं और 65 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।
अहमदाबाद में संक्रमण के 324 नए मामले, 30 लोगों की मौत
अहमदाबाद में आज कोरोना संक्रमण के 324 नए मामले सामने और 30 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 13,678 हो गई है और मरने वालों की संख्या 968 पहुंच चुकी है।
राजस्थान में 222 नए मामले
राजस्थान में 222 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 10,084 हो गई है। यह आंकड़ा शाम 8:30 बजे तक का है।
मुंबई में आज 1150 नए मामले, 53 लोगों की मौत
मुंबई में आज कोरोना संक्रमण के 1150 नए मामले सामने आए और 53 लोगों की मौत हो गई। शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 45,854 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा 1518 हो गया है।
देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 1330 नए मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ यहां कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 26,334 हो गई है, जबकि मौत का आंकड़ा 708 पहुंच गया है। दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 15,311 हो गई है।
जम्मू और कश्मीर में 182 नए मामले
जम्मू और कश्मीर में 182 नए मामले सामने आए, जिनमें से 108 मामले कश्मीर से और 74 जम्मू से हैं। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 3324 हो गई है, जिसमें 2202 मामले सक्रिय हैं।
बाहर से आने वाले लोगों का 100 फीसदी टेस्ट कर रहे हैं- गोवा के मुख्यमंत्री
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि हम राज्य में बाहर से आने वाले लोगों का 100 फीसदी टेस्ट कर रहे हैं। हमारे कोरोना अस्पतालों में लगभग 130 मामले हैं, पांच मामलों को छोड़कर किसी में कोई लक्षण नहीं है।
मुंबई का जवेरी बाजार में ऑड-इवेन के रूप में खुली दुकानें
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई के जवेरी बाजार की दुकाने आज ऑड-इवेन के रूप में खोली गईं हैं । राज्य सरकार के आदेश के अनुसार जवेरी बाजार की दुकानों को ऑड और इवेन के आधार पर खोलने का निर्देश दिया गया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कोरोना संक्रमण के बीच शारिरिक दूरियों का पालन किया जाए।
24 घंटों के अंदर उत्तर प्रदेश में कोरोना के 502 नए मामले
उत्तर प्रदेश के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 502 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3828 है। 5648 लोगों को इलाज के बाद ठीक किया जा चुका है। वहीं, उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना से 257 लोगों की जान जा चुकी है।
आशा कार्यकर्ताओं की ली जा रही मदद
उत्तर प्रदेश के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि हम आशा कार्यकर्ताओं की मदद से राज्य में लौटने वाले प्रवासी मजदूरों पर नजर रख रहे हैं। 12,80,833 मजदूर अब तक ट्रैक किए जा चुके हैं, जिनमें से 1,163 मजदूरों में कुछ लक्षण दिखाई दिए हैं। उनके नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं।
कोरोना का रिकवरी रेट 48.27 फीसदी
पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कुल 5,355 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 1,09,462 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस के रोगियों में रिकवरी दर 48.27 फीसद की है। वर्तमान में 1,10,960 सक्रिय मामले हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय
उत्तराखंड में 874 एक्टिव केस
सामाजिक दूरी का करना होगा पालन
प्रवासी मजदूरों के लिए रेलवे ने चलाई 4,228 ट्रेन
सुप्रीम कोर्ट में प्रवासी मजदूरों को लेकर सुनवाई चल रही है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि भारतीय रेलवे ने 3 जून तक 4,228 ट्रेनों का संचालन किया है।
आंख, कान और गले को लेकर गाइडलाइंस
#COVID19 के 9,851 मामले सामने आए हैं और 273 मौतें हुई
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 9,851 मामले सामने आए हैं और 273 मौतें हुई हैं। देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,26,770 हो गई है, इसमें 1,10,960 सक्रिय मामले, 1,09,462 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 6,348 मौतें शामिल हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अब तक कुल 43,86,376 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, इनमें से 1,43,661 सैंपल का टेस्ट पिछले 24 घंटों में किया गया है।
अनलॉक-1 के तहत देश में मंदिर 8 जून से खुल रहे हैं, इसके लिए कालकाजी मंदिर एहतियातन जरूरी कदम उठा रहा है।कालकाजी मंदिर के महंत ने बताया-“हम मंदिर में हर एंट्री प्वाइंट पर सैनेटाइजेशन टनल लगा रहे हैं। हम भक्तों से निवदेन करेंगे कि मंदिर में फूल और प्रसाद लेकर न आएं।”
ओडिशा में 15 आदिवासियों की मौत की रिपोर्ट पर सीएमओ ने दी जानकारी
ओडिशा के मलकानगिरी में तीन महीने में 15 आदिवासियों की मौत की रिपोर्ट पर जानकारी देते हुए यहां के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार पाधी ने बताया है कि जब तक उनका परीक्षण नहीं किया जाता है, तब तक मौत का कारण बता पाना मुश्किल है। इसमें मृतकों के परिजनों के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि हम फील्ड पर काम कर रहे हैं और जल्द ही रिपोर्ट आ जाएगी।
दिल्ली सरकार ने EWS श्रेणी के मरीजों के लिए अस्पतालों की सूची जारी की
दिल्ली सरकार ने 50 बेड या उससे अधिक की बेड स्ट्रेंथ वाले उन प्राइवेट अस्पतालों की सूची जारी की है जिन्हें भूमि के स्वामित्व वाली एजेंसियों द्वारा रियायती दरों पर जमीन आवंटित की गई थी। इन अस्पतालों को आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) श्रेणी के मरीजों के लिए 10% IPD और 25% OPD नि: शुल्क उपलब्ध कराने की बाध्यता है।
झारखंड में आज कोरोना के 46 नए मामले
आज झारखंड में 46 नए मामले सामने आए। अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 827 हो गई है। वहीं इस मामले में अब तक 390 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 431 है, जबकि मृतकों की कुल संख्या 6 है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
असम में आज 243 नए पॉजिटिव मामले
असम में आज 243 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2073 हो गई है।
तेलंगाना में आज 127 नए मामले
तेलंगाना में आज 127 नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में कुल मामलों की संख्या 3147 हो गई है: तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग
हिमाचल प्रदेश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 383
हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 383 हो गई है, जिसमें 199 सक्रिय मामले हैं और 175 ठीक हो चुके हैं: हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग
गोवा में 40 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 166 हुई
गोवा में आज कोरोना के 40 नए मामले सामने आए। इसी के साथ यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 166 हो गया है, जिनमें 109 मामले सक्रिय हैं।
पश्चिम बंगाल में 10 जून से फिर से शुरू होगी टीवी धारावाहिकों की शूटिंग
पश्चिम बंगाल के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अरूप बिस्वास ने कहा कि टीवी धारावाहिकों की शूटिंग 10 जून से फिर से शुरू होगी, लेकिन सेट पर किसी भी बाल कलाकार को अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं, 65 वर्ष से अधिक आयु के अभिनेता लिखित में यह अंडरटेकिंग दें कि वे स्वेच्छा से शूटिंग के लिए आ रहे हैं। इसके बाद काम में शामिल हो सकते हैं।
चंडीगढ़ में कोरोना मामलों की संख्या 302
चंडीगढ़ में कोरोना मामलों की संख्या 302 है, जिसमें पांच मौतें और 222 ठीक/डिस्चार्ज शामिल हैं: केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़
मुंबई महानगर क्षेत्र में लोगों के अंतर-जिला आवाजाही की अनुमति
महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई महानगर क्षेत्र में लोगों के अंतर-जिला आवाजाही की अनुमति दी।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में एक पुलिसकर्मी पॉजिटिव और एक की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में एक पुलिसकर्मी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया और एक पुलिसकर्मी की संक्रमण से मौत हो गई। महाराष्ट्र में अबतक 2,557 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 30 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई हैः महाराष्ट्र पुलिस
महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने कोरोना को दी मात, अस्पताल से मिली छुट्टी
महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कोरोना से जंग जीत ली है। उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पिछले महीने उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उन्हें 25 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 9,304 नए #COVID19 मामले सामने आए है और 260 मौतें हुई हैं। कुल मामलों की संख्या अब 2,16,919 हो गई है जिसमें 1,06,737 सक्रिय मामले, 1,04,107 ठीक / छुट्टी / माइग्रेट और 6,075 मौतें शामिल हैं।
पंजाब में 3 जून तक, 2,376 संक्रमित मरीज़ों में से कुल 300 सक्रिय मामले हैं। कल 34 मरीज़ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और #COVID19 से 12 मरीज़ ठीक हुए हैं: सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी सीमाओं को अगले एक सप्ताह के लिए सील कर दिया जाएगा और केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी जाएगी।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण: #COVID19 रोगियों के मृत शरीर के निपटान के लिए दिशानिर्देश किये जारी।
कोरोना के इलाज के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का ट्रायल फिर से होगा शुरू
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा, कोरोना वायरस के इलाज के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का ट्रायल फिर से शुरू होगा।
ट्रंप प्रशासन चीन के एयरलाइंस को अमेरिका में बैन करने पर विचार कर रही है। इससे पहले चीन ने अमेरिकी विमान कंपनियों को दोनों देशों के बीच सेवा शुरू करने रोका था।
भारतीय रेलवे ने 1885 करोड़ रुपये वापस लौटाए
भारतीय रेलवे ने 21 मार्च से 31 मई तक ऑनलाइन माध्यम से बुक हुए टिकटों के रद्द होने के बदले 1885 करोड़ रुपये वापस लौटाए।
जम्मू और कश्मीर में आज कोरोना के 139 नए मामले
जम्मू और कश्मीर में आज कोरोना के 139 नए मामले सामने आए, जिनमें से 30 जम्मू और 109 कश्मीर से हैं। इसी के साथ यहां संक्रमण के कुल मामले 2857 हो गए हैं, जिनमें 1816 सक्रिय हैं, 1007 ठीक हो चुके हैं और 34 लोगों की मौत हो गई है।
मुंबई के धारावी में आज 19 नए मामले
मुंबई के धारावी में आज 19 नए मामले रिपोर्ट किए गए। यहां कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1849 हो गए और मरने वालों की संख्या 71 हो गईः बीएमसी
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 267 नए पॉजिटिव मामले
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 267 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ कुल कोरोना मामलों की संख्या 4063 हो गई है: कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग
नहीं होगी स्कूल फीस में कोई वृद्धि
प्रशासन के अनुमोदन के बिना वर्ष 2020-21 के लिए स्कूल फीस में कोई वृद्धि नहीं होगी: चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन
पंजाब में 34 नए मामले
पंजाब में आज 34 नए मामले सामने आए। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2376 हो गई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
तमिलनाडु में आज 1286 नए मामले
तमिलनाडु में आज 1286 नए मामले रिपोर्ट किए गए। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 25,872 हो गई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
गोवा में एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना संक्रमित
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने बताया कि मंगूर हिल क्षेत्र में एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंगूर हिल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इस क्षेत्र में 40 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह कम्युनिटी ट्रांसमिसन नहीं है यह एक कोरोना का लोकल ट्रांसमिसन है।
उत्तराखंड में 259 लोग हुए ठीक
उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1066 है, जिसमें 795 सक्रिय मामले हैं और अब तक 259 लोग ठीक हो चुके हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
असम में 1672 कोरोना पॉजिटिव
असम में आज दोपहर 1.55 बजे तक कोरोना वायरस के 111 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1672 हो गई है: असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की रिपोर्ट के मुताबिक़ देश में अबतक 41,03,233 सैंपल टेस्ट हुए हैं, इनमें से 1,37,158 सैंपल का टेस्ट पिछले 24 घंटों में किया गया है।
वंदे भारत मिशन के तरह भारत सरकार द्वारा विदेशों में फंसे भारतीय लोगों को भारत लाया जा रहा है। जिसके तहत143 यात्रियों के साथ मास्को-गया (बिहार) की फ्लाइट आज सुबह 03:12 बजे उड़ान भरी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर बातचीत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। राष्ट्रपति ट्रम्प ने संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित होने वाले अगले जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण दिया। पीएम मोदी और अमेरिकी ट्रम्प के बीच अन्य सामयिक मुद्दों जैसे दोनों देशों में कोरोना की स्थिति, भारत-चीन सीमा पर स्थिति और विश्व स्वास्थ्य संगठन में सुधारों की आवश्यकता आदि पर चर्चा हुईः प्रधानमंत्री कार्यालय
झारखंड में आज 37 नए मामले
झारखंड में आज 37 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल मामले 712 हो गए है। अब तक 320 मरीज ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 387 है।
मुंबई में आज 1109 नए मामले और 49 लोगों की मौत
मुंबई में आज कोरोना के 1109 नए मामले रिपोर्ट किए और 49 लोगों की जान चली गई। शहर में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 41,986 हो गई है और अब तक शहर में 1368 लोगों की मौत हो चुकी हैः बीएमसी
पश्चिम बंगाल में आज 396 मामले
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 396 नए मामले सामने आए। एक दिन का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। आज 10 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6168 हो गई है और मौत का आंकड़ा बढ़कर 263 हो गया है।
मणिपुर में आज चार नए पॉजिटिव मामले
मणिपुर में आज चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए। यहां कुल मामलों की संख्या 89 हो गई है, जिसमें 75 मामले सक्रिय हैं।
उत्तराखंड में पॉजिटिव मामलों की संख्या 1043 हुई
उत्तराखंड में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1043 तक पहुंच गई है: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग
तमिलनाडु में आज कोरोना के 1091 नए मामले
तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना के 1091 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 24,586 हो गई है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 5 नए मामले
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, राज्य में अब कोरोना के कुल संक्रमित मामलों की संख्या 345 हो गई है।
असम में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1513
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1513 हो गई है, जिसमें से 1182 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। 324 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, अब तक असम में कोरोना के चलते 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
धारावी में आज कोरोना के 25 नए मामले आए सामने
बृहन्मुंबई नगर निगम ने बताया कि मुंबई के धारावी इलाके में आज कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं। धारावी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1830 हो गई है। वहीं, अब तक यहां पर कोरोना के चलते 71 लोगों की जान चली गई है।
रोजाना एक लाख 20 हजार हो रही कोरोना की टेस्टिंग
भारतीय परिषद की वैज्ञानिक चिकित्सा अनुसंधान (आइसीएमआर) से जुड़ी निवेदिता गुप्ता ने बताया कि 1 जून तक हमारे पास 681 प्रयोगशालाओं हैं जिसमें कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है। इनमें से 476 सरकारी प्रयोगशालाएं हैं और 205 निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाएं हैं। वहीं, इन प्रयोगशालाओं के माध्यम से रोजोना एक लाख 20 हजार कोरोना का टेस्ट किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 348 नए मामले
उत्तर प्रदेश के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर राज्य में कोरोना संक्रमण के 348 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3231 हो गई है। वहीं, अब तक 5078 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक 223 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना की रिकवरी दर 48.07 फीसद
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक 95,527 कोरोना संक्रमितों को इलाज के बाद ठीक कर लिया गया है। देश में कोरोना की रिकवरी दर 48.07 फीसद है।
उत्तराखंड में 41 नए मामले
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 41 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में मामलों की कुल संख्या 999 हो गई है, जबकि 7 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग
लॉकडाउन में मिड डे मील देने की मांग
कोरोनोवायरस लॉकडाउन के बीच सभी योग्य छात्रों को मिड डे मील या खाद्य सुरक्षा भत्ता प्रदान करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है।
लॉकडाउन में मिड डे मील देने की मांग
कोरोनोवायरस लॉकडाउन के बीच सभी योग्य छात्रों को मिड डे मील या खाद्य सुरक्षा भत्ता प्रदान करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है।
कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा
आज फ्रांस के सशस्त्र बल के मंत्री फ्लोरेंस के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई। हमने कोरोना वायरस की स्थिति, क्षेत्रीय सुरक्षा और भारत-फ्रांस के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए आपसी सहमति के मुद्दों पर चर्चा की: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
गुजरात में #Unlock1 में जारी की गई नई गाइडलाइंस के अनुसार सूरत में टेक्सटाइल मार्केट फिर से खुले।
दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर वाहनों की जांच करते हुए पुलिसकर्मी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल घोषणा की कि दिल्ली की सीमाओं को अगले एक सप्ताह के लिए सील कर दिया जाएगा और केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी जाएगी।
महाराष्ट्र में 70,000 तो दिल्ली में 20 हजार से अधिक हुए मामले
सीबीआई के दो अधिकारी कोरोना पॉजिटिव
सीबीआई के दो अधिकारियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। प्रोटोकॉल के अनुसार वे क्वारंटाइन में हैं। सीबीआई के मुताबिक दोनों सख्त प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं जिसमें स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की व्यवस्था शामिल हैं।
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने मस्जिदों को खोलने के लिए जारी की एडवाइजरी
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने 8 जून से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति देने के सरकार के फैसले के मद्देनजर ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मस्जिदों में जाने से बचना चाहिए और घर पर नमाज अदा करनी चाहिए।
चंडीगढ़ में कड़े दिशानिर्देशों के साथ सैलून खोलने की अनुमति
चंडीगढ़ प्रशासन ने सैलून और नाई की दूकानों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी किया गया है। इसके मुताबिक, कंटेनमेंट या बफर जोन को छोड़कर बाकी जगहों के सैलून खुल सकेंगे। हालांकि सैलूनों और नाई की दुकानों को राज्य सरकार के कड़े दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना संक्रमण के 187 नए मामले
कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर राज्य में कोरोना संक्रमण के 187 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 3408 हो गई है, जिसमें से 2026 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना से 52 लोगों की जान जा चुकी है।
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का एक और नया मामला
अरुणाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण का एक और नया मामला सामने आ गया है। चेन्नई से लौटे 26 वर्षीय शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया है। राज्य में अब तक कुल पांच कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
इंदौर में कोरोना संक्रमण के 53 नए मामले
मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इंदौर में कोरोना संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए हैं। शहर में संक्रमितों की संख्या 3,539 हो गई है। पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के चलते तीन और लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अब मरने वालों की संख्या शहर में 135 हो गई है।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 273 नए मामले
उत्तर प्रदेश के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर राज्य में कोरोना संक्रमण के 273 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 3083 हो गई है। वहीं, राज्य में अब तक 4891 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
चंडीगढ़ में कोरोना के कुल मामलों की संख्या हुई 294
चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि केंद्र शासित राज्य में एक और कोरना संक्रमण का नया मामला सामने आया है। चंडीगढ़ में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 294 हो गई है।
देश में अब कुल मामलों की संख्या 1,90,535 हो गई है, जिसमें 93322 सक्रिय मामले, 91819 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 5394 मौतें शामिल है।
हिमाचल प्रदेश सभी कार्यालय चलेंगे समय अनुसार
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों को 100 फीसदी कार्यक्षमता के साथ खोलने के आदेश दिए। सुबह 10 से शाम 5 और सुबह साढ़े 10 से शाम साढ़े 5 बजे की शिफ्ट में कर्मचारी काम करेंगे।
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 299 नए मामले
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 299 नए मामले सामने आए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3221 हो गई है। अब तक कोरोना के कारण 51 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में आज 1295 नए मामले और 13 लोगों की मौत
दिल्ली में आज कोरोना के 1295 नए मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत हुई है। देश की राजधानी में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,844 हो गई हैः दिल्ली सरकार
महाराष्ट्रः इंसानियत हुई शर्मसार, गर्भवती महिला को अस्पताल से लौटाया, हुई मौत
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच महाराष्ट्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां के ठाणे में 26 साल की एक गर्भवती महिला असमा मेहदी को कई अस्पतालों ने भर्ती करने से मना कर दिया, जिसके बाद उसकी ऑटोरिक्शा में ही मौत हो गई। गर्भवती महिला को भर्ती करने से इनकार करने पर ठाणे पुलिस ने तीनों अस्पतालों के प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू की है। यह 26 मई की रात की है। तीनों अस्पतालों ने उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया। उसे ये कहकर भर्ती नहीं किया गया कि यहां सिर्फ कोरोना मरीजों का इलाज होता है।
देशभर में कल से चलेंगी 200 स्पेशल ट्रेनें
देशभर में कल से चलेंगी 200 स्पेशल ट्रेनें, पहले दिन 1.45 लाख से अधिक यात्री करेंगे यात्रा।
उत्तराखंड के एक कैबिनेट मंत्री भी हुए कोरोना संक्रमित
उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के एक कैबिनेट मंत्री भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके परिवार के सदस्यों और कर्मचारियों सहित 22 लोगों का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
महाराष्ट्र सरकार ने भी 30 जून तक लागू किया लॉकडाउन 5
महाराष्ट्र सरकार ने भी 30 जून तक लॉकडाउन 5 को लागू कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच सख्त प्रतिबंध लागू किए हैं।
कर्नाटक में अनलॉक 1 में खोल दिए जाएंगे धार्मिक स्थल, मॉल और होटल
कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन 5 के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। लॉकडाउन-5 एक जून से लेकर 30 जून तक लागू रहेगा। वहीं, सरकार ने अनलॉक 1 के तहत आठ जून से धार्मिक स्थल और सार्वजनिक पूजा स्थल, होटल, रेस्टोरेंट, मॉल एवं अन्य जरूरी सेवाएं खोले जाने की घोषणा की है।
Breaking News : Lockdown 5: कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन जारी, जानें देश में 1 जून क्या क्या बदल जाएगा
https://twitter.com/AHindinews/status/1266946808103571456
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में आज 2940 नए COVID19 मामले सामने आए और 99 मौतें हुई हैं; कुल मामलों की संख्या 65,168 हो गई है। मरने वालों की संख्या 2197 है।
पूरे हिमाचल प्रदेश में स्कूलों में छुट्टियां 15 जून, 2020 तक बढ़ाई गई हैं: उच्च शिक्षा निदेशालय, हिमाचल प्रदेश
पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल सरकार ने अगले 2 सप्ताह के लिए यानी 15 जून तक शर्तों के साथ कुछ और छूट देते हुए लॉकडाउन का विस्तार करने का निर्णय लिया है :पश्चिम बंगाल सरकार
जम्मू और कश्मीर: जम्मू और कश्मीर में 177 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं; जम्मू संभाग से 52 और कश्मीर संभाग से 125 मामले मिले हैं, कुल मामलों की संख्या 2341 है जिसमें 1405 सक्रिय मामले शामिल हैं।
दिल्ली : पिछले 24 घंटे में 1163 नए #COVID19 मामले दिल्ली में दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 18549 हो गई है। दिल्ली में आज #COVID19 से 18 मौत दर्ज की गई; मरने वालों का आंकड़ा अब 416 है।
महाराष्ट्र में सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू और अन्य तंबाकू उत्पादों के उपभोग,थूकने और धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। पहली बार उल्लंघन पर1,000रुपये का जुर्माना,दूसरी बार उल्लंघन पर3000रुपये का जुर्माना और इसके बाद5000रुपये का जुर्माना देना होगा:राज्य स्वास्थ्य मंत्री
धारावी: मुंबई के धारावी इलाके में आज 18 नए #COVID19 मामले सामने आए और 1 मौत भी हुई है, पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1733 हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा 71 पर है: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC)
आज दुबई से कुल 7 उड़ानें दिल्ली (2), कोच्चि, लखनऊ, कन्नूर, कोझीकोड, त्रिवेंद्रम और हैदराबाद के लिए संचालित की गईं, जिनमें 1210 से अधिक यात्री हैं; जह एक दिन में #VandeBharathMission के अंतर्गत सबसे बड़ी संख्या है :कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया, दुबई
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 114 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं और 1 पुलिसकर्मी की कोरोना वायरस से मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 2,325 है, अब तक कोरोना वायरस से 26 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है: महाराष्ट्र पुलिस
पुणे : पुणे जिले में पिछले 24 घंटों में 302 नए COVID19 मामले सामने आए हैं और 11 मौतें हुई हैं। कुल मामले 7314 हो गए हैं और मरने वालो का आकड़ा 321 पर है :डॉ भगवान पवार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी
ओडिशा: ओडिशा में कोरोना वायरस के 96 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,819 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 833 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
दिल्ली: ओखला सब्जी मंडी में आज सुबह बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे, मंडी में प्रवेश से पहले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,225 मौतें हुईं, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1,02,798 हुआ
कोरोना वायरस महामारी के बीच गाजीपुर के फल व सब्जी मंडी में खरीदारी करने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग।
इस रोबोट को डिजाइन करने के पीछे का उद्देश्य
सुरेश रंगदल ने बताया कि इस रोबोट को डिजाइन करने के पीछे का उद्देश्य कोरोना वायरस रोगियों के साथ मेडिकल स्टाफ के शारीरिक संपर्क को कम करना है।
सातवीं कक्षा के छात्र ने बनाया रोबोट
महाराष्ट्र में सातवीं कक्षा के एक छात्र, साई सुरेश रंगदल ने औरंगाबाद में कोरोना मरीजों के लिए दवा और भोजन के संपर्क रहित वितरण के लिए एक रोबोट बनाया है। रंगदल ने कहा कि रोबोट बैटरी द्वारा संचालित होता है और इसे स्मार्टफोन द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। यह एक किलोग्राम तक वजन वाली वस्तुओं को ले जा सकता है।
जम्मू और कश्मीर: पुंछ से 250 प्रवासी श्रमिक यूपी रवाना
लॉकडाउन के बीच गुरुवार को पुंछ से 250 से अधिक प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि इन्हें बसों से कटरा भेजा है, जहां से विशेष ट्रेन से यह अपने घर जाएंगे।
पुणे: लॉकडाउन में अपराध
हमारे आकलन के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में अपराध की दर में छह गुना तक कमी आई थी। लेकिन अब एक बार फिर अपराधों की संख्या बढ़ने लगी है। ज्यादातर मामले संपत्ति विवाद और महिलाओं के खिलाफ अपराध के हैं, जिनमें मामूली वृद्धि हो रही है। -बच्चन सिंह, डीसीपी (अपराध), पुणे
जोधपुर: कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू में छूट दी
कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू में छूट दी गई है, जहां बीते 15 दिनों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। हम कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। -प्रफुल्ल कुमार, पुलिस आयुक्त, जोधपुर
छत्तीसगढ़: क्वारंटीन सेंटर में डेढ़ साल की बच्ची की मौत
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के टिकराकला गांव के क्वारंटीन सेंटर में गुरुवार को एक डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई। जिला अस्पताल के चिकित्सक अभिमन्यु सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान, हमें बच्ची के विंडपाइप में गैस्ट्रिक की समस्या दिखी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
त्रिपुरा: बांग्लादेश से लौटे 129 लोग
आखाउड़ा-अगरतला एकीकृत चेक पोस्ट से राज्य के 105 निवासियों समेत कुल 129 लोग बांग्लादेश से वापस आ गए। सांसद प्रतिमा भौमिक ने कहा कि लौटने वाले सभी लोगों को सात दिनों के लिए क्वारंटीन केंद्र में भेजा जाएगा।
महाराष्ट्र: राशन के लिए किया प्रदर्शन
औरंगाबाद के जयभीम नगर और टाउन हॉल इलाके में रहने वाले लोगों ने लॉकडाउन के दौरान जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर राशन देने की मांग को लेकर गुरुवार को प्रदर्शन किया। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि अधिकारियों ने उन्हें शुक्रवार को राशन मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।
चंडीगढ़: पासपोर्ट कार्यालय में काम शुरू
चंडीगढ़ में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में 26 मई से कामकाज फिर से शुरू हो गया है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सिबाश कबिराज ने जानकारी दी कि क्षेत्रीय कार्यालय और चंडीगढ़ पासपोर्ट सेवा केंद्र में 50 फीसदी कर्मचारियों को लेकर ही काम किया जा रहा है।
उन्होंने आवेदकों से अनुरोध किया कि वह अप्वाइंटमेंट से करीब 30 मिनट पहले कार्यालय पहुंचें। आवेदक अपने साथ सैनिटाइजर रखें और कार्यालय में घुसने से पहले हाथों को सैनिटाइज जरूर करें।
24 घंटे में 194 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 6566 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 194 लोगों की मौत हुई है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
देश में 1.58 लाख मरीज
देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1 लाख 58 हजार 333 हो गई है। इसमें से 86,110 एक्टिव केस हैं, अब तक 67,692 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कुल 4,531 लोगों की जान जा चुकी है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
1239 टेस्ट में से 25 की रिपोर्ट पॉजिटिव
कल कोरोना वायरस के लिए 1239 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 25 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ
इंडिया गेट पर मॉर्निंग वॉक
कोरोना वायरस महामारी के बीच आज सुबह बड़ी संख्या में लोग इंडिया गेट पर मॉर्निंग वॉक और साइकिलिंग करते दिखे।
प्रवासी मजदूरों को फ्लाइट से भेजा बिहार
दिल्ली में मशरूम की खेती करने वाले एक किसान पप्पन गहलोत ने अपने 10 प्रवासी मजदूरों को फ्लाइट की टिकट बुक करके उनके गृह राज्य बिहार भेजा। मजदूरों में से एक ने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे हवाई जहाज में बैठने का मौका मिलेगा।
दिल्ली पुलिस लोगों को कर रही जागरूक
दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए बुधवार को जामा मस्जिद क्षेत्र के मटिया महल बाजार में पेपर जैकेट्स बांटे, जिस पर लिखा है, दो गज की दूरी बनाए रखें।
दूल्हा-दुल्हन समेत 95 लोग क्वारंटाइन
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में विवाह समारोह में एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दूल्हा-दुल्हन समेत लगभग 95 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है। नगर निगम आयुक्त, राजेश शाही का कहना है कि प्रोटोकॉल के अनुसार ही ये कार्रवाई की गई है।
ओडिशा में जिम फिर से खोलने की मांग
ओडिशा में फिटनेस ट्रेनर कोरोना वायरस की महामारी के बीच जिम को फिर से खोलने की मांग कर रहे हैं। एक ट्रेनर आशीष का कहना है, अगर सरकार हमें जिम खोलने की अनुमति देती है, तो हम अपने ग्राहकों के अलग-अलग बैच बनाएंगे और एहतियात के तौर पर हर सत्र के बाद जिम को सेनेटाइज करेंगे।
लोगों को जागरूक कर रहा ‘कोरोना रथ’
जम्मू-कश्मीर जिला प्रशासन ने पुलवामा में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कोरोना रथ शुरू किया है।
दिल्ली में 15 और तमिलनाडु में 18 हजार के पार संक्रमितों की संख्या
राजधानी दिल्ली और तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण अपनी पीक की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। दोनों ही राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार 500 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में अब तक 15,257 और तमिलनाडु में 18,545 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। दिल्ली में अब तक 303 लोगों की जान भी गई है, जबकि तमिलनाडु में 133 मौतें हुई हैं।
आंध्र प्रदेश के कडापा जिले में YSRCP के दो गुटों के बीच हाथापाई। गांव में इमारत बनाने को लेकर हुआ विवाद
तमिलनाडु में आज 817 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है वहीं 6 की मौत हो गई। आज 567 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में अब तक 133 की मौत हो चुकी है
रेल मंत्रालय के मुताबिक अब तक 3500 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं। इनमें 48 लाख यात्री सफर कर चुके हैं। 80 प्रतिशत ट्रेनें उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए चलाई गईं।
ओडिशा में 79 संक्रमितों को इलाज के बाद किया गया डिस्चार्ज
ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना के 79 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। ओडिशा में अब संक्रमितों की संख्या 812 हो गई है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 277 नए मामले
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य प्रधान सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 277 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2790 है, जिसमें से 3855 लोग इलाज के बाद ठीक किए जा चुके हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के चलते 178 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में कोरोना के 35 नए मामले
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज दोपहर दो बजे तक राज्य में कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7680 हो गई है।
24 घंटे में 6387 नए मामले
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 6387 नए मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1,51,767 हो गई है। इसमें अब तक 64,425 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 4337 लोगों की जान जा चुकी है। देश में जानलेवा महामारी के 83,004 एक्टिव केस हैं।
कोलकाला में बस सेवाएं फिर से शुरू
नार्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NBSTC) ने आज से उत्तर बंगाल के जिलों और कोलकाता में अंतर जिला बस सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं।
दिल्ली-लुधियाना फ्लाइट में एक यात्री कोरोना पॉजिटिव
एयर इंडिया (AI9I837) की दिल्ली-लुधियाना उड़ान में एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यात्री एयर इंडिया के सुरक्षा विभाग में काम करता है और वह पेड टिकट पर यात्रा कर रहा था। इस विमान के सभी यात्रियों को क्वारंटाइन किया गया है: एयर इंडिया
44 लाख प्रवासी श्रमिकों ने की यात्रा
आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौतम सवांग ने बताया कि विजयवाड़ा से पूर्वोत्तर राज्यों के लिए 1400 यात्रियों को लेकर एक श्रमिक एक्सप्रेस को रवाना किया गया है। भारतीय रेलवे के अनुसार 25 मई तक 3,274 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए 44 लाख यात्री को उनके गृह राज्य भेजा जा चुका है। 25 मई को 223 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 2.8 लाख लोगों ने यात्रा किया।
छपरा में फंसा हंग्री का नागरिक
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छपरा में फंसे हंग्री के नागरिक विक्टर से बात की। विक्टर कोरोना वायरस के कारण देश में लगे लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए हैं।
3,393 भारतीय लौटे स्वदेश
वंदे भारत मिशन हमारे नागरिकों की लगातार सेवा कर रहा है। 26 मई 2020 को 19 उड़ानों के जरिए 3,393 भारतीय नगरिकों अबू धाबी, दुबई, बहरीन, मनीला, सेबू, वैंकूवर, टेल अवीव, सिंगापुर, बर्मिंघम, न्यूयॉर्क, मॉस्को, कारागांडा, बिश्केक और मिन्स्क से वापल लाए गए हैं: हरदीप सिंह पुरी, नागरिक उड्डयन मंत्री
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले
दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों के लौटने से उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, असम और ओडिशा में तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ी है। वहीं, महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 54 को पार कर गई है और अब तक 1,792 लोगों की मौत हुई है।
60 हजार कोरोना पीड़ित हुए ठीक
देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,45,380 हो गई है और अब तक 4,167 लोगों की मौत भी हुई है। अब तक 60 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं।
26 मई अपडेट:
24 घंटे में 6535 नए मामले
देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1.45 लाख को पार कर गई है। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 6535 नए मामले सामने आए हैं और 146 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक
गाजिपुर के पास दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण सोमवार को दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को फिर से सील किया गया है।
विदेश से लौटे 800 से अधिक भारतीय
वंदे भारत मिशन के तहत सोमवार को विदेश में फंसे 800 से अधिक भारतीय नागरिकों को दोहा, सैन फ्रांसिस्को, मेलबर्न और सिडनी से चार उड़ानों के जरिए देश वापस लाया गया।
दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर पुलिस लोगों के आईडी और पास की जांच कर रही है।
अपडेट़्स…
* दिल्ली सरकार ने यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की है। अब यहां आने वाले यात्रियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड रखना होगा। संक्रमण के लक्षण नहीं होने पर भी यात्रियों को 14 दिन तक खुद अपने स्वास्थ्य पर नजर रखनी होगी।
* कर्नाटक में अगर दूसरे राज्य से आया कोई यात्री लैब की निगेटिव रिपोर्ट दिखाता है तो उसे संस्थागत क्वारैंटाइन से छूट मिलेगी। सिर्फ 14 दिन होम क्वारैंटाइन रहना होगा। यह रिपोर्ट यात्रा से 2 दिन से ज्यादा पुरानी न हो।
* हिमाचल सरकार ने हमीरपुर और सोलन जिलों में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा दिया है। हालांकि, दोनों जिलों के डीएम के ऑर्डर में यहां 30 जून तक कर्फ्यू बढ़ाने की बात कही गई है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि पूरे हिमाचल में लॉकडाउन बढ़ाया गया है।
* विमानन मंत्रालय ने नॉन-शेड्यूल्ड प्राइवेट ऑपरेटर्स को भी विमान उड़ाने की मंजूरी दे दी है। इनमें फिक्स्ड विंग, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट और शामिल हैं।
गोवा में एक और शख्स कोरोना पॉजिटिव
गोवा में सोमवार को कोरोना वायरस का एक और नया मामला सामने आया है। राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 67 हो गई है। इसमें से 48 एक्टिव केस हैं, जबकि 19 लोग ठीक हो चुके हैं।
चंडीगढ़ में 3 नए मामले
बापू धाम कॉलोनी में कोरोना वायरस के 3 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 269 हो गई है: स्वास्थ्य विभाग, चंडीगढ़