Lockdown 5: देश में कोरोना (Coronavirus) मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस बीच लॉकडाउन 5 (Lockdown 5) में हर शहर में पहले से ज्यादा छूट दी गई है। इस कड़ी में, 1 जून से तमिलनाडु (Tamilnadu) में सैलून और ब्यूटी पॉर्लर (Beauty Parlour) खोल दिए गए हैं, लेकिन बाल कटवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। दरअसल तमिलनाडु सरकार (Tamilnadu Government) ने सैलून के लिए एसओपी जारी कर दी है।
तमिलनाडु सरकार की ओर से जारी एसओपी के मुताबिक, अगर आप बाल कटवाना चाहते हैं तो आधार कार्ड दिखाना होगा। सैलून मालिक हर कस्टमर का नाम (Customer Name) , पता (Address) , फोन नंबर (Phone Number) और आधार कार्ड नंबर (Aadhar Card Number) दर्ज करेंगे। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: Covid-19: कोरोना संकट के बीच CBSE ने शुरू की काउंसलिंग हेल्पलाइन सेवा, छात्र ऐसे उठा सकते है लाभ
तमिलनाडु सरकार के एसओपी के मुताबिक, कोई भी सैलून 50 फीसदी स्टाफ (8 स्टाफ से ज्यादा नहीं) के साथ खुलेंगे। सैलून में एसी नहीं चलेंगे। सैलून में आने वाले लोगों के लिए मास्क अनिवार्य होगा और उन्हें पहले हाथ सैनिटाइज करना होगा। इसके बाद वह आरोग्य सेतु ऐप की डिटेल दिखाएंगे।
सैलून मालिक कस्टमर को डिस्पोजेबल एप्रन और जूते के लिए कवर देंगे। अगर कस्टमर का बिल एक हजार रुपये आता है तो उन्हें 150 रुपये डिस्पोजेबल एप्रन और फुट कवर का भी देना होगा। हलाकि इन शर्तों से सलून में आ रहे कस्टमर सहमत है उनका कहना है कि वे सरकार द्वारा जारी किए गए सभी गाइडलाइन्स को फॉलो करेंगे।
ये भी पढ़े: अमित शाह के बयान पर ऋचा चड्ढा का तंज, कहा- चीन का कुछ करें…
आपको बता दे, इससे पहले भी तमिलनाडु सरकार ने पहले ग्रामीण इलाकों में सैलून खोलने की इजाजत दी थी। अब लॉकडाउन 5 में पूरे प्रदेश में सैलून और ब्यूटी पार्लर खोले जा रहे हैं। सैलून मालिकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है। वही, सलून में हर तरह की साफ-सफाई रहनी चाहिए। सलून में आए लोगों को सरकार द्वारा सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: