COVID-19 : कोरोना का एक सैंपल जांचने में लगते हैं 14 से 16 घंटे, क्योंकि ये टेस्ट कई चरणों से होकर गुजरता हैं

कोरोना वायरस जिससे पूरी दुनिया कांप रही है। लोग अपने घरों में पूरी तरह से कैद हैं। इसका टेसट भी टीम के पसीने छुड़ा देता है। पेशेंट का सैंपल लेकर उसकी जांच करने में करीब 16 घंटे का लंबा वक्त लगता है।

कोरोना के 1813 नए मामले पिछले 24 घंटे में आए सामने, कुछ संक्रमित संख्या हुई 31787,

Coronavirus Latest Updates: कोरोना वायरस (Corona virus) ने पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया हैं। यह वायरस तो जानलेवा है ही लेकिन उतनी ही मुश्किल इसकी जांच है। कोरोना वायरस के एक टेस्ट को पूरा करने में करीब 14 से 16 घंटे लगते हैं,क्योंकि ये टेस्ट कई चरणों से होकर गुजरता है। ऐसे हालात में जब कि कोरोना तेज़ी से फैल रहा है, इसकी समय पर जांच स्वास्थ्य विभाग (HEALTH DEPARTMENT) के लिए यह एक बहुत बड़ी चुनौती है। कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनिया के 12 लाख लोगों से भी ज्यादा इसके संक्रमित हो गए हैं।

कोरोना वायरस जिससे पूरी दुनिया कांप रही है। लोग अपने घरों में पूरी तरह से कैद हैं। इसका टेसट भी टीम के पसीने छुड़ा देता है। पेशेंट का सैंपल लेकर उसकी जांच करने में करीब 16 घंटे का लंबा वक्त लगता है। पहले इंदौर की वायरोलॉजी लैब से टेस्ट पूरा होने के बाद आईसीएमआर यानि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च में दोबारा जांच के लिए नमूने भेजे जाते थे,लेकिन अब अब कोई भी सैंपल बाहर नहीं भेजा जा रहा है। सभी सैंपल की जांच इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज की लैब में हो रही है।

Coronavirus In India: ये एक लंबी लड़ाई है, हमें न थकना है न रुकना है बस जीतना है- पीएम मोदी

बता दे, अब इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब की क्षमता 5 गुना बढ़ा दी गई है। कोरोना वायरस के मरीज बढ़ने वायरोलाजी लैब की क्षमता पांच गुनी तक बढ़ा दी गई है। कमिश्रर आकाश त्रिपाठी ने बताया कि पहले जहां हम अक दिन में केवल 40 टेस्ट कर पाते थे, आज की स्थिति में 200 टेस्ट कर पा रहे हैं। ये एक अच्छी उपलब्धि है, क्योंकि अब ज्यादा से ज़्यादा सैंपल्स की जांच इंदौर में ही हो जाएगी। उन्होंने कहा इस लैब के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सहित कुछ दूसरे संस्थानों से माइक्रो बायोलॉजिस्ट की सेवाएं ली गई हैं। लैब अब चौबीसों घंटे काम करेगा ताकि जांच जल्द हो सके। बता दे, इंदौर में भी कोरोना के मामलें रफ्तार से बढ़ते जा रहे हैं।

Coronavirus India Live Updates: देश में नहीं थम रही संक्रमित लोगों की संख्या, आंकड़ा हुआ 4000 पार

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो :