Covid 19 Mumbai Update: महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या हुई 89, मुलुंड और सायन टोल नाका पर गाड़ियों की लाइने

कोरोना वायरस यानी Covid 19 के वजह से पूरी दुनिया थम सी गई है। सामान्य लोगों के लिए ट्रैन और बस की सेवा बंद कर दी है।वहीँ लोगों को एक शहर से दुसरे शहर जाने की पाबंदी लगाई है।

Covid 19 Mumbai Update: कोरोना वायरस (Coronavirus) यानी Covid 19 के वजह से पूरी दुनिया थम सी गई है। सामान्य लोगों के लिए ट्रैन और बस की सेवा बंद कर दी है।वहीँ लोगों को एक शहर से दुसरे शहर जाने की पाबंदी लगाई है। लोगों को घर पर रहने के लिए कहा जा रहा है। अभी मिली खबर के मुताबिक  लोगों को चेतावनी देने के बावजूद लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। बता दें, मुलुंड और सायन टोल पर गाड़ियों की लाइन लग गई है। पुलिस लोगों को टोल पार करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं क्योंकि इससे भयंकर बीमारी फ़ैल सकता है।

टोल नाका से कुछ तस्वीरें सामने आई है जहां पुलिस लोगों  जहां से आये हैं वहीँ लौटने के लिए कह रहे है। बता दें, मुंबई में मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हो गया है और मरने वालों की संख्या 1 से बढ़कर 3 हो गया है। इसमें 14 मरीज मुंबई से है और 1 पुणे से। कोरोना का कहर धीरे धीरे बढ़ता जा रहा हैं और  देश में हालत गंभीर होते जा रहा है, सोर्स।

गाडी रस्ते पर नियम को तोड़ो मत- सीएम

सरकार (Governement) के कहने पर लोग अपनी पर्सनल गाडी से यात्रा कर रहे है। बता दें, मुलुंड, दहिसर, सायन जैसे टोल नाका पर बेरिगेड्स लगा दिए हैं। ताकि लोग यात्रा ना कर सके। बता दें, शहर में केवल मेडिकल, दूध, किराने की दूकान और दवाखाने शुरू है।  सरकारी दफ्तर  केवल 5 प्रतिशत लोग काम रहे है। महाराष्ट्र के साथ, कोलकाता और दिल्ली में भी 144 धारा लागू कर दिया है।

रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि रद्द ट्रेनों की सूची में कोलकाता मेट्रो, कोंकण रेलवे, उपनगरीय ट्रेनें नहीं चलेंगीं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है।