कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस की चपेट में हैं। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। लोगों की लापरवाही के चलते देश में संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। कोरोना वायरस के एक पॉजिटिव मरीज के कारण करीब 9 हजार से अधिक लोगों की जांच करनी पड़ रही है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के औसतन 150 से अधिक कर्मियों को एक सप्ताह का समय लग रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस स्वास्थ्य के साथ ही संसाधनों को भी बड़ी क्षति पहुंचा रहा है।
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में अबतक कोरोना के दस पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इन मरीजों के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अब तक जिले की 93 हजार 236 लोगों की स्क्रीनिंग व जांच कर चुकी है। एक मरीज के संक्रमित होने के कारण 9 हजार 300 लोगों की जांच करनी पड़ रही है। इस जांच में विभिन्न क्षेत्रों में चल रही स्क्रीनिंग के साथ क्वारंटाइन, होम क्वारंटाइन हुए लोगों की भी संख्या शामिल है।
Lockdown 3: दो हफ्ते के लिए और बढ़ाया गया लॉकडाउन, 17 मई तक रहेगा जारी
बता दें कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस की चपेट में हैं। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। वहीँ भारत में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 37,336 हो गई है। इसमें 26,167 सक्रिय मामले, 9,950 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके मामले और 1,218 मौतें शामिल हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,293 नए मामले सामने आए हैं और 71 मौतें हुई हैं। ये एक दिन में सामने आए मामलों में सबसे ज्यादा है।
Coronavirus Live Updates: नहीं रुक रहा संक्रमण, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 37336, लॉकडाउन भी बढ़ाया गया