कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने PM-Cares फंड लांच किया है; और इसमें सारे उद्योगपति से लेकर बॉलीवुड कलाकारों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। अब पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन (PM Narendra Modi mother Hiraben) का भी साथ मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्र PM Cares फंड में हीराबेन ने 25 हज़ार रूपये का दान दिया है। PM-Cares फंड सारे रुपये कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने में, दवाइयां और सारी जरूरते चींजो में उपयोग की जायेंगी।
ANI रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी की मां हीराबेन ने Covid 19 से लड़ने के लिए Rs 25000 का दान दिया है। हीराबेन ने सोमवार के दिन ही यह राशि PM-Cares फंड में दान की है। भले ही यह छोटा राशि हैं लेकिन उनकी दरिया दिल की सभी उनको सराहा है।
Prime Minister Narendra Modi's mother Hiraba donates Rs 25,000 from her personal savings to #PMCARES Fund. #COVID19 (File pic) pic.twitter.com/N1Z9G1B31C
— ANI (@ANI) March 31, 2020
यहां तक की हीराबेन ने बजाओ थाली-ताली में भी हिस्सा लिया है। उन्होंने ने भी हर बाहर बैठकर थाली बजे थी। पीएम मोदी ने यह वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि “मां… मां आप जैसी करोड़ों माताओं के आशीर्वाद से कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मी जैसे अनगिनत लोगों को बहुत प्रेरणा मिली। आगे काम करने का संबल मिला।”
भारत में कोरनावायरस (COVID-19) से अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 1251 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 227 मामले सामने आए हैं, वहीं एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से 102 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से ये जानकारी दी गई है। बता दें कि 1 दिन में सामने आने वाला यह सबसे ज्यादा मामला है।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: