Covid 19: ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स आये कोरोना की चपेट में, टेस्ट करने पर रिजल्ट आया पॉजिटिव, रिपोर्ट

कोरोना वायरस से सभी बहुत परेशान गए है। यह मारामारी पूरी दुनिया में फ़ैल गया है। अभी मिली रिपोर्ट के मुताबिक प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) भी कोरोना के चपेट में आ गए है।

प्रिंस चार्ल्स की तस्वीर

कोरोना वायरस यानी Covid 19 की कहर से पूरी दुनिया बहुत परेशान हो गई है। यह मारामारी पूरी दुनिया में फ़ैल रहा है। अभी मिली रिपोर्ट के मुताबिक प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) भी कोरोना के चपेट में आ गए है। आज सुबह क्लेरेन्स हाउस ने यह खबर की पुष्टि करते हुए कहा हैं कि 71 साल के प्रिंस चार्ल्स को Covid 19 का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिंस चार्ल्स पिछले कुछ दिनों से घर से काम कर रहे थे। उनको घर पर ही कोरोना का कुछ सिम्पटम्स दिखाई देने लगा। जब टेस्ट करवाया तो रिजल्ट पॉजिटिव निकला। वहीँ Duchess of Cornwall भी स्कॉटलैंड में सेल्फ आइसोलेटेड हैं जब उनकी टेस्ट कराई गई तो उनका रिजल्ट नेगेटिव था।

ये भी पढ़ें: कनिका कपूर की तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव, उनके दोस्त ओजस देसाई के साथ 25 लोगों का COVID 19 टेस्ट नेगेटिव

बता दें कि ब्रिटेन में मंगलवार को एक दिन में 87 लोगों की मौत हो गई थी। यह एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इस तरह से ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 422 हो गया है। दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 17,225 हो गई है, जबकि, 3,95,500 लोग संक्रमित हुए हैं।

देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो