डॉक्टरों ने बताया नया Covid-19 का लक्षण अगर आपके पैरों में भी दिखे ऐसा कुछ तो तुरंत हो जाए सावधान

हालही में स्पेन के डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस का असर पैरों पर भी दिखने लगता है। कुछ मरीज़ों के पैरों के त्वचा पर घाव बन जाते हैं। स्पैनिश त्वचा विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कई COVID-19 रोगियों ने एक साथ अपने पैरों पर बैंगनी रंग के घावों को देखा है।

कोरोना वायरस का लक्षण

COVID-19: कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया जूझ रही है। प्रतिदिन पूरी दुनिया में इस जानलेवा महामारी के चपेट में आकर अपनी जान गवा दे रहे है। अब तक दुनिया भर में इस वायरस से 1 लाख 43 हज़ार से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके है। भारत में भी संक्रमित आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। वही, इस वायरस के चपेट में आकर देश में अब तक 400 से अधिक लोग मर चुके है। वही, दूसरी ओर संक्रमित मरीजों में कोरोना के लक्षण (Symptom) को लेकर अलग दावे किए जा रहे है। आमतौर पर तेज़ और लगातार बुखार, सूखी खांसी और सर्दी जैसे लक्षण इसमें देखे जाते हैं। लेकिन अब कोरोना के लक्षण को लेकर डॉक्टरों ने एक नए लक्षण के बारे में बताया है। इस लक्षण से सावधान रहना ही भलाई है।

आपको बता दे, हालही में स्पेन के डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस का असर पैरों पर भी दिखने लगता है। कुछ मरीज़ों के पैरों के त्वचा पर घाव बन जाते हैं। स्पैनिश त्वचा विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कई COVID-19 रोगियों ने एक साथ अपने पैरों पर बैंगनी रंग के घावों को देखा है। आमतौर पर ये घाव छोटे बच्चे और टीनएजर्स में देखे जाते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक कई बार ये घाव चिकनपॉक्स के निशान के जैसे दिखते हैं। इस तरह के घाव पैर की उंगलियों के आसपास निकलते हैं। अगर ऐसे किसी भी निशान का अगर लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए।

यह भी पढ़े: सोशल एक्ट‍िविस्ट अशोक पंडित ने जावेद अख्तर से तबलीगी जमात पर चुप रहने की पूछी वजह

वही दूसरी ओर, डॉक्टरों का ये भी कहना है कि इसमें और रिसर्च की जरूरत हैं कि आखिर इस तरह के घाव क्यों निकलते हैं। लेकिन डॉक्टरों ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है। उनके मुताबिक अगर ऐसे घाव पैरों पर नजर आए तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें। साथ ही ये भी देखा गया है कि कुछ लोगों के पैर पर कई घाव निकल आते हैं। जबकि कुछ लोगों के पैरों पर घाव का सिर्फ एक निशान बनता है। बता दे, इससे पहले ब्रिटेन और अमेरिका के विशेषज्ञ डॉक्टरों के एक समूह ने दावा किया कि अगर किसी व्यक्ति के सूंघने की शक्ति अचानक खो जाए यानी वह गंध पहचानने में खुद को अचानक असमर्थ पाए तो उसे कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका हो सकती है। हलाकि, अब तक ऐसे कई लक्षण का दावा किया गया है जिससे कोरोना पॉजिटिव होने का खतरा पता चलता है।

यह भी पढ़े: ईडी ने तबलीगी जमात और मरकज के प्रमुख मौलाना साद के खिलाफ दर्ज किया मामला, धन की गड़बड़ी पर भी रखी नजर

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: