Covid-19 Update: कोरोना का कहर इंदौर पर हुआ भारी, मरीजों की लिस्ट में डॉक्टर, नर्स और पत्रकार भी हुए शामिल

मध्य प्रदेश (MP) का इंदौर शहर (Indore City) कोरोना के कहर से परेशान है। यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार, यहां के पांच डॉक्टर के अलावा 1 नर्स और पत्रकार भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। राजस्थान पत्रिका की एक खबर के अनुसार, यहां मंगलवार को 65 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली।

मध्य प्रदेश (MP) का इंदौर शहर (Indore City) कोरोना के कहर से परेशान है

Covid-19 Update: कोरोना वायरस(Coronavirus) की चपेट में लहभग पूरी दुनिया आगई है। देश में कोरोना के संकट लगातार बढ़ते जा रहे है। लोगों में सोशल डिस्टन्सिंग बनी रहे इसकी सरकार पूरी कोशिश कर रही है। देश में कोरोना से संक्रमित मामलें तेज़ी से रफ्तार पकड़ा हुआ है। अब तक देश में कोरोना से संक्रमित मामलें 10,000 पार हो गए है। वही इस बिच, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का इंदौर शहर (Indore City) कोरोना के कहर से परेशान है। यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार, यहां के पांच डॉक्टर के अलावा 1 नर्स और पत्रकार भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। राजस्थान पत्रिका की एक खबर के अनुसार, यहां मंगलवार को 65 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली।

वही, इसके साथ ही मरीजों की संख्या कुल 427 हो चुकी है। जबकि इसी दिन संक्रमण के कारण से दो लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 37 पहुंच चुका है। बता दें, इन दो मृतकों का इलाज सेम्स हॉस्पिटल में चल रहा था। मृतकों में शहर के सांवरियानगर के रहने वाले 49 साल के अधेड़ और 53 वर्षीय पुरूष शामिल हैं। प्रशासन ने 1142 जांच सैंपलों को दिल्ली भेजा है। जिसकी जांच रिपोर्ट बुधवार तक आ सकती है। मंगलवार रात को 99 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, इनमें से 65 सैंपल यहीं के हैं। इसके अलावा महू में भी 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी मिली है. जिनमें से चार मरकज से संबंध रखते हैं। इस लिस्ट में एएसपी के परिवार की महिला और उनके कर्मचारी भी शामिल हैं।

Coronavirus In Delhi: सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लिए बनाया ये प्लान, बनाए गए 47 कंटेनमेंट जोन

इसके साथ ही, मध्य प्रदेश में हालात सुधरने की जगह लगातार बिगड़ते जा रही हैं। यहां पर दिनों दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। खासकर इंदौर के हालात खराब दीखते नजर आरहे हैं। शहर में मंगलवार तक 76 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। इनमें से 65 इंदौर के ही निवासी हैं, वहीं 11 वे लोग हैं जो किसी अन्य राज्य के रहने वाले हैं लेकिन पिछले कुछ समय से इंदौर में ही रह रहे हैं। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 438 हो गई है।

बता दे, अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार दोपहर तक शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर लगभग 10 प्रतिशत के स्तर पर थी। उन्होंने बताया कि अब तक शहर में कोरोना के 37 मरीज अब तक पूरी तरह से ठीक हो गए है जिनको अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है। वही, कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है। बता दे, भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक 377 लोग अपनी जान गवा चुके है और संक्रमित मामलें भी लगातार बढ़ते नजर आरहे है।

सोनाक्षी सिन्हा और विवेक अग्निहोत्री आए आमने-सामने, पुलिस तक पहुंच गया मामला

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: