कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। Covid-19 के प्रकोप से पूरी दुनिया की रफ़्तार थम सी गई है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। वहीं इस संकट के समय में एक अच्छी खबर सामने आई है। चीन की राजधानी बीजिंग में मौजूद दवा निर्माता कंपनी साइनोवैक बायोटेक (Sinovac Biotech) ने नई वैक्सीन बनाने की बात कही है।
साइनोवैक बायोटेक ने अपनी इस वैक्सीन को लेकर दावा किया गया है कि उसने 8 बंदरों को अपनी इस नई वैक्सीन की अलग-अलग डोज दी थी। फिर तीन सप्ताह बाद बंदरों की जांच की गई। जांच में जो नतीजे आए, वो हैरान करने वाले थे। बंदरों के फेफड़ों में ट्यूब के जरिए वैक्सीन के रूप में कोरोना वायरस ही डाला गया था। तीन हफ्ते बाद जांच में पता चला कि आठों में से एक भी बंदर को कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है।
अमेरिकी संस्था ने भारत को लेकर किया खुलासा, सितंबर तक हो सकते हैं संक्रमण के 111 करोड़ मामले
इस वैक्सीन को लेकर वैज्ञानिक मेंग विनिंग ने बताया कि हमने वैक्सीन को विकसित करने के लिए पुराना तरीका अपनाया है। पहले कोरोनावायरस से बंदर को संक्रमित किया। फिर उसके खून से वैक्सीन बना लिया। उसे दूसरे बंदर में डाल दिया। इस तरीके से गरीब देशों को महंगी वैक्सीन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
साइनोवैक के वैज्ञानिकों ने इस दवाई को लेकर दावा किया है कि हमने अपनी वैक्सीन में बंदर और चूहे के शरीर से ली गई एंटीबॉडीज को सफलतापूर्वक मिलाया है। वहीँ इसके बाद इस वैक्सीन का ट्रायल हमने चीन, इटली, स्विट्जरलैंड, स्पेन और यूके के कोरोना मरीजों पर भी किया है। वैक्सीन में मौजूद एंटीबॉडीज ने Covid-19 के स्ट्रेन को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया है।
देश में कोरोना से कुल संक्रमितों लोगों की संख्या 21 हजार को पार कर गई है। देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 21,700 हो गई है। इनमें एक्टिव केस की संख्या 16,689 है जबकि कोरोना से देश में अब तक 686 लोगों की जान भी जा चुकी है। इसी के साथ ही देश में अब तक4,325 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं।
Coronavirus Live Updates: मुंबई में संक्रमित लोगों की संख्या 6400 पार, दिल्ली में आए 128 नए मामले