कुत्ते ने की होती जरा सी चूक, तो बन गया होता मगरमच्छ का निवाला, देखिए रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश के चलते स्थानीय विश्वामित्री नदी में बाढ़ आ गई है। नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है। आलम यह है कि नदी के मगरमच्छ वडोदरा के रिहायशी इलाकों में घुस गए हैं।

यह वायरल वीडियो गुजरात की वडोदरा रोड का है। (फोटो- वीडियो ग्रैब)

गुजरात में भारी बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से गुजरात का वडोदरा सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां बारिश ने पिछले 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वडोदरा में भारी बारिश का अलर्ट था। महज 16 घंटे में यहां 20 इंच बारिश हुई है। भारी बारिश से वडोदरा शहर के बीच से गुजरने वाली विश्वामित्री नदी उफान पर है। शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है। नतीजतन नदी के मगरमच्छ सड़कों पर रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैं।

विश्वामित्री नदी में 300 से ज्यादा मगरमच्छ हैं। एक मगरमच्छ के कुत्ते पर हमला करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोसाइटी के बाहर काफी पानी भरा हुआ है। इस पानी में एक मगरमच्छ तैरता हुआ दिख रहा है। दो कुत्ते भी पानी में हैं। मगरमच्छ कुत्तों को देखते ही उनके पास आता है। कुत्तों को मगर के पास होने का जरा भी आभास नहीं होता है।

मगरमच्छ के कुत्ते पर हमला करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…

मगरमच्छ पीछे से हमला करने की फिराक में मौका पाते ही एक कुत्ते पर झपटता है, लेकिन कुत्ते की किस्मत अच्छी थी। कुत्ता फौरन संभलता है और आगे छलांग लगा देता है। बिल्डिंग में उस जगह पर दो युवक भी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो वडोदरा की राजहंस सोसाइटी का बताया जा रहा है। बिल्डिंग की दूसरी साइड पर मौजूद किसी शख्स ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया है।

मगरमच्छ के रिहायशी इलाके में दिखने का यह कोई पहला मामला नहीं है। बारिश के बाद शहर में भरे पानी में मगर तैरते नजर आ रहे हैं। बुधवार को विभाग ने एक मगरमच्छ को घर के बाहर से पकड़कर नदी में छोड़ा। बहरहाल बारिश और बाढ़ के हालातों को देखते हुए गुरुवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई थी। बारिश की वजह से हवाई और रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

टेक्सास में फिशिंग करने गया था युवक, कांटे में फंसे सांप के मुंह में थी मछली, वीडियो वायरल

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।