CTET July 2020 Registration: सीटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, इन आसान तरीकों से ऐसे करें अप्लाई

CTET July 2020 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी (CTET) के 14वें संस्करण की परीक्षा के आयोजन की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है।

CTET July 2020

CTET July 2020 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी (CTET) के 14वें संस्करण की परीक्षा के आयोजन की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है।

CTET July 2020 Registration: उम्मीदवार परीक्षा के लिए ऐसे करें अप्लाई

1.सर्वप्रथम आवेदन करने के लिए CTET की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
2.Website पर दिए गए Application Form for CTET JULY 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
3.मांगी गई जानकारी भरकर लॉग इन जनरेट कर लें।
4.अब एप्लीकेशन फॉर्म फिल करें।
5.आवेदन शुल्क जमा करें।
6.सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रजिस्ट्रेशन कंफर्म होने के पेज का प्रिंट ऑउट ले कर रख लें।

CTET July 2020 Registration: इस डायरेक्ट लिंक से सीधा करें अप्लाई

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों की पात्रता परखने के लिए आयोजित करता है। इस परीक्षा का आयोजन कक्षा पहली से आठवीं कक्षा के शिक्षकों के लिए किया जाता है। इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पेपर 1 पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा के शिक्षकों के लिए रहता है। जबकि पेपर 2 कक्षा 6 से 8वीं कक्षा तक के शिक्षकों के लिए होता है।

CTET 2020 परीक्षा का प्रारूप:

परीक्षा के प्रारूप (फॉर्मेट) की बात की जाए तो परीक्षा ओएमआर आधारित रहेगी। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित कराई जाएगी।

CTET 2020 आवेदन शुल्क :

CTET July 2020 के लिए आवेदन फीस की बात की जाए तो सामान्य और ओबीसी उम्मीदवार अगर पेपर-1 या पेपर-2 में से एक पेपर देना चाहते हैं तो 1,000 रुपए शुल्क देना पड़ेगा। वहीं, अगर वे दोनों पेपर देना चाहते हैं तो 1,200 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए एक पेपर देने के लिए फीस 500 रुपए और दोनों पेपर देने के लिए 600 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।

UPTET Result 2019 Date: इस दिन आएगा यूपीटीईटी परीक्षा का परिणाम, जानिए पूरी जानकारी

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.