Viral Video: पैराग्लाइडिंग के दौरान टूटी महिला के पैराशूट की रस्सी, वायरल हो रहा है ये वीडियो

एक दानिश महिला (Danish Woman) नागरिक पहली बार पैराग्लाइडिंग कर रही थी। पैराशूट की रस्सी हवा में टूट गई। उसके बाद जो हुआ उसे देख आप हैरान रह जाएंगे। सोशल मीडिया यह वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है।

70 वर्षीय महिला पायलट के साथ। (फोटो/वीडियो- वीडियो ग्रैब, रॉयटर्स)

हाल ही में एक पैराग्लाइडिंग वीडियो (Paragliding Video) से विपिन साहू (Vipin Sahu) सोशल मीडिया स्टार बन गए थे। तमाम चैनलों पर विपिन इंटरव्यू देते नजर आए। दरअसल पैराग्लाइडिंग के दौरान विपिन के हाथ-पांव फूल गए थे और इस दौरान वह अपने पायलट से जमीन पर उतरने की गुहार लगाते रहे। पायलट और विपिन की जो बातचीत थी, वह काफी मजेदार थी। विपिन की लैंडिंग तो आसान रही, लेकिन पैराग्लाइडिंग करते समय हर बार लैंडिंग आसान नहीं होती। ताजा मामला तुर्की से सामने आया है, जहां एक दानिश महिला (Danish Woman) नागरिक की पैराग्लाइडिंग लैंडिंग समुद्र में हुई।

घटना तुर्की के अलन्या की है। 70 वर्षीय महिला पहली बार पैराग्लाइडिंग का लुत्फ ले रही थीं। जमीन से सैकड़ों फीट ऊपर हवा में यह लम्हा कैमरे में कैद हो रहा था। इस दौरान अचानक पैराशूट की मेन रोप (मुख्य रस्सी) टूट गई। महिला जरा भी नहीं घबराई। पायलट ने सूझबूझ से इमरजेंसी पैराशूट का इस्तेमाल किया और समुद्र में उनकी लैंडिंग हुई। दोनों को जरा भी चोट नहीं आई।

महिला इस घटना से जरा भी डरी हुई नहीं है। इतना ही नहीं, वह अगले साल फिर वहां आकर पैराग्लाइडिंग करने का वादा कर गई हैं। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के दो दिन बाद यह वीडियो मिला था। इस वीडियो को पायलट की ट्रेनिंग ले रहे लोगों को ट्रेनिंग कोर्स के दौरान दिखाने की तैयारी की जा रही है। इमरजेंसी सिचुएशन में पायलटों को किस तरह धैर्य रखते हुए ठीक तरह से लैंडिंग के बारे में सोचना होता है, यही वीडियो को दिखाए जाने का मकसद है।

Exclusive: पैराग्लाइडिंग वीडियो से मशहूर विपिन साहू को आने लगे फिल्म डायरेक्टर के कॉल, मिल रहा है ये ऑफर

समाचार एजेंसी ‘रॉयटर्स’ ने अपने ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर किया है…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।