दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच, सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

हालही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

Delhi Coronavirus Updates: देशभर में कोरोना (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना का कहर दिल्ली (Delhi) पर भी काफी दिख रहा है। दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मामलें लगातार बढ़ते ही जा रहे है। इस बीच अब हालही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की है। मेडिकल इमरजेंसी के हालात के बीच इस मुलाकात के कई मायने हैं। दिल्ली में यूं तो आम आदमी पार्टी की सरकार है लेकिन केंद्र शासित प्रदेश होने की वजह से उसे केंद्र के साथ तालमेल करना पड़ रहा है।

बता दे, दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं में भी केंद्र सरकार काफी भूमिका है क्योंकि कई सारे अस्पताल केंद्र के अंतर्गत आते हैं। साथ ही दिल्ली में कानून-व्यवस्था लागू करवाने की जिम्मेदारी भी केंद्र की ही है। अब ऐसे में कोरोना से संक्रमित बढ़ते मामलों से दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार दोनों काफी चिंतित नजर आ रहे हैं।

 

पिछले दिनों दिल्ली में केजरीवाल सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल के बीच रस्साकशी देखने को मिली थी। एलजी अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के दो अहम फैसलों को पलट दिया था, जिनमें एक फैसला दिल्ली सरकार के अस्पताल और राजधानी के प्राइवेट अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वालों के इलाज का था। तो वहीं दूसरा फैसला, बिना लक्षण वाले मरीजों का इलाज ना करने को लेकर था।

गौरतलब है कि उपराज्यपाल दिल्ली में राष्ट्रपति के प्रतिनिधि हैं जो केंद्र सरकार की सलाह पर काम करते हैं। ऐसे में जिस वक्त एलजी और केजरीवाल सरकार में खींचातानी चल रही हो वैसे में संबंधों को दुरुस्त करने की ओर ये मुलाकात अहम हो सकती है। बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा था कि वो केंद्र और एलजी के फैसलों का सम्मान करेंगे और उन्हें मानेंगे भी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के ठीक बाद अमित शाह से मुलाकात के मायने भी संबंध सुधारने की दिशा में एक अहम कदम हो सकता है।

कोरोना काल में दिल्ली सरकार ने केंद्र की ओर से जारी किए गए तमाम कदमों को लगातार लागू किया है, फिर चाहे वो पूर्ण लॉकडाउन के दिशा निर्देश हों या फिर लॉकडाउन के बाद चरणवार तौर पर गाइडलाइन के हिसाब से छूट देने की बात हो। बता दे, दिल्ली सरकार की विपक्षी दलों ने ज़्यादा छूट देने पर आलोचना भी की लेकिन दिल्ली सरकार ने गृह मंत्रालय के तमाम दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए उन आलोचनाओं को नजर अंदाज कर दिया। बात सिर्फ संबंध सुधारने की ही नहीं है, बल्कि कोरोना संकट में केंद्र से मिलने वाली आर्थिक सहायता पर भी दिल्ली सरकार नजर रख रही है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: