Delhi corona Updates: दिल्ली के Max हॉस्पिटल के 150 कर्मचारियों को Corona का खतरा, सबको किया गया क्वारेंटाइन

इन 150 लोगों में बड़ी संख्या में डॉक्टरों और नर्सों है। वहीं, दिल्ली के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में अब कोरोना वायरस के 3 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें एक मरीज, एक उस मरीज का अटेंडेंट और एक सिक्योरिटी गार्ड शामिल है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने बोला 31 मई से हर दिन एक लाख कोरोना टेस्ट करेगी सरकार

Delhi corona Updates: कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है। लोगों में सोशल डिस्टन्सिंग बनी रहे इसीलिए देश में लॉक डाउन किया गया है जिसकी वजह से कोई भी अपने घरों के बहार बिना किसी जरूरी काम के बाहर नहीं जा सकता है। वही, दूसरी ओर कोरोना वायरस (Coronavirus) का बढ़ता संक्रमण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आम लोगों के साथ-साथ अब इसने अपनी चपेट में डॉक्टरों, चिकित्साकर्मियों और पुलिस को भी लेना शुरू कर दिया है। सूचना के अनुसार, दिल्ली के साकेत में स्थित मैक्स हॉस्पिटल में कार्यरत 150 लोग सेल्फ क्वारेंटाइन में चले गए हैं। ये सभी लोग दो मरीजों के संपर्क में आए थे, जिन्हें हृदय संबंधी बीमारी के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था और बाद में ये लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

बता दे, इन 150 लोगों में बड़ी संख्या में डॉक्टरों और नर्सों है। वहीं, दिल्ली के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में अब कोरोना वायरस के 3 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें एक मरीज, एक उस मरीज का अटेंडेंट और एक सिक्योरिटी गार्ड शामिल है। इसके साथ ही कैंसर अस्‍पताल में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 28 तक पहुंच गया है। इससे पहले इसी अस्पताल के डॉक्‍टर और मेडिकल स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आ चुकी है। कुल मिलाकर इस अस्पताल में अब तक 28 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके है।

Coronavirus: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामले बढ़े, 514 पंहुचा मरीजों का आकड़ा

बता दे, यहाँ संक्रमण का मामला तब शुरू हुआ था जब इस अस्पताल के एक डॉक्टर का भाई ब्रिटेन से आया था। इसके बाद अस्पताल में काम करने वाला एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गया। इसके बाद से ही अस्‍पताल में लगातार पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। आएदिन संक्रमित मामले बढ़ते जा रहे है। बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि दिल्ली पुलिस के एक सहायक सब इंस्पेक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। इसकी पुष्टि रविवार को हुई थी। 50 साल के इस पुलिसकर्मी ने 8 अप्रैल को अंतिम दिन ड्यूटी की थी। लेकिन अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि ये पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हुआ है या नहीं। एएनआई के रिपोर्ट के अनुसार, इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के में कार्यरत तीन कर्मी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 85 नए मामले सामने आने की जानकारी मिली थी।

बता दें कि दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के 1154 मामले सामने आ चुके हैं। वही भारत में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 308 लोग अपनी जान गवा चुके है।

Lockdown:सलमान खान दिहाड़ी मजदूरों की मदद को फिर आए आगे, ट्रकों में भरकर भेजा खाना, देखें Photo

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: