दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के एक जज हुए कोरोना पॉजिटिव, जज की पत्नी भी कोरोना संक्रमित होने के बाद हुई क्वारनटीन

Coronavirus updates: देशभर में कोरोना (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दे देश में कोरोना वायरस के चलते अबतक 5,598 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक कुल 1,98,706 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित (Corona positive) हो चुके हैं। इन संक्रमितों में विदेशी नागरिक (Foreign Citizens) भी शामिल हैं। वही अब दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है।

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के एक जज हुए कोरोना पॉजिटिव

Coronavirus updates: देशभर में कोरोना (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दे देश में कोरोना वायरस के चलते अबतक 5,598 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक कुल 1,98,706 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित (Corona positive) हो चुके हैं। इन संक्रमितों में विदेशी नागरिक (Foreign Citizens) भी शामिल हैं। वही अब दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। दरअसल हालही में रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) के एक जज (Judge) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जज की पत्नी की भी रिपोर्ट हाल ही में कोरोना पॉजिटिव आई थी। कोविड-19 (Covid-19) टेस्ट की रिपोर्ट सामने आने के बाद से जज ने खुद को क्वारनटीन कर लिया है।

 

बता दे, जज की पत्नी भी कोरोना संक्रमित होने के बाद क्वारनटीन में हैं। रोहिणी कोर्ट कॉम्प्लेक्स में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। रोहिणी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है। राजधानी में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के संक्रमित होने की हर दिन खबरें सामने आ रही हैं।

 

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है। दिल्ली में मंगलवार को कुल 1298 नए केस सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल केस बढ़कर 22,132 हो गए हैं।

दिल्ली में कोरोना के 12,573 एक्टिव केस

 

दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कुल 556 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 9,243 हो गई है। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 12,573 हो गई है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: