Delhi Election Result: रुझानों में आप को 53 तो बीजेपी को 17 सीटें, कांग्रेस का सूपड़ा साफ

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Result) के नतीजे अब साफ होते दिख रहे हैं। इस बार भी रुझानों के हिसाब से बात की जाए तो दिल्ली की जनता ने फिर से सत्ता की चाभी आम आदमी पार्टी को दे दी है।

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की तस्वीर

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Result) के नतीजे अब साफ होते दिख रहे हैं। इस बार भी रुझानों के हिसाब से बात की जाए तो दिल्ली की जनता ने फिर से सत्ता की चाभी आम आदमी पार्टी को दे दी है। अभी तक के रुझानों की बात की जाए तो आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल गया है। आम आदमी पार्टी 53 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी 17 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव परिणाम एग्जिट पोल के अनुकूल ही आते दिखाई दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी अब तक के रुझानों पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुकी है। वहीं कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ़ हो गया है।

प्रत्याशियों की बात की जाए तो बीजेपी का बड़ा चेहरा तजिंदर पाल बग्गा हरिनगर सीट से पीछे चल रहे हैं। इस सीट से AAP के राजकुमार आगे।

बवाना में भाजपा के रविंदर कुमार आगे चल रहे हैं।

चांदनी चौक से AAP प्रहलाद सिंह आगे, अलका लांबा पीछे।

रुझानों को देखकर नतीजे पक्ष में आते देख आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। AAP के सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘हनुमान का बज गया डंका, पाखंडियों की जल गई लंका, जय बजरंग बली।’ वहीं दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि जो भी नतीजे आएं मैं जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूँ।

बता दें चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर वोट प्रतिशत के आंकड़े जारी किये हैं उसके मुताबिक आम आदमी पार्टी को अभी तक 49 फीसदी और BJP को 44 फीसदी वोट मिले हैं।

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.