नई दिल्ली में कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास एक फर्नीचर मार्केट में आज सुबह भयानक आग लग गई। हालांकि इस आग में किसी के हताहत होन की खबर नहीं है। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आज सुबह 5.55 बजे उन्हें आग लगने की जानकारी मिली और घटनास्थल पर 17 दमकल गाड़ियां पहुंची। आग को बुझाने का काम अभी तक चल रहा है।
फर्नीचर मार्केट में आग(Fire In Furniture Market) लगने से दिल्ली की मेट्रो सेवा भी प्रभावित हुई है। दरअसल, ये आग मजेंटा लाइन पर पड़ने वाला कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास लगी। जिसकी वजह से शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन और बोटेनिकल गार्डन के बीच कोई मेट्रो सेवा को रोक दिया गया था। मेट्रो अधिकारियों का कहना था कि आग पर पूरी तरह नियंत्रण होने के बाद ही मेट्रो सेवा बहाल होगी।
यहां देखिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का ट्वीट-
Train services have resumed between Botanical Garden and Jasola Vihar Shaheen Bagh. Thank you for your patience.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) June 21, 2019
अधिकारियों ने ब्लू लाइन इस्तेमाल करने की अपील की
हालांकि अब आग पर नियंत्रण पा लिया गया है और दिल्ली मेट्रो रेल ने अपने ट्विटर से सेवा बहाल होने का अपडेट दिया है। जसोला विहार और शाहीन बाग के रूट पर चलने वाली मजेंटा लाइन की मेट्रो रेल (Metro Magenta Line) को रोक दिया गया था. हालांकि अब आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद ही इसे दोबारा शुरू कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्वीट किया था कि बोटैनिकल गार्डेन से मजेंटा लाइन यूज करने वाले यात्री ब्लू लाइन का इस्तेमाल करें।
फर्नीचर मार्केट में जली 15 दुकानें
फर्नीचर मार्केट में आग लगने से 15 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई। दुकानों में लकड़ी का सामान होने की वजह से आग ज्यादा तेजी से फैली और भयानक लगी। आग की लपटे मेट्रो के पिलर और ऊपर बने रेलवे ट्रैक को भी छू रही थी। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है।
सूरत के तक्षशिला कॉम्पलेक्स में भीषण आग लगने से 19 छात्रों की मौत