आसमान में डेल्टा एयरलाइंस के विमान के इंजन में लगी आग, फिर कैसे बचे 150 यात्री? देखिए वीडियो

डेल्टा एयरलाइंस (Delta Plane) का विमान 150 यात्रियों को अटलांटा से बाल्टीमोर ले जा रहा था। आसमान में विमान का इंजन फेल हो गया, जिसका वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विमान का इंजन बंद होने के बाद लोग अपने परिजनों को आखिरी संदेश भेजने लगे थे। (फोटो- ट्विटर, वीडियो ग्रैब)

मान लीजिए आप हवाईजहाज में यात्रा कर रहे हैं और हवा में आपके प्लेन का इंजन फेल हो जाए, तो आप क्या करेंगे। जाहिर है उस समय आपके सोचने-समझने की क्षमता पर पूरी तरह से विराम लग जाएगा। आप अपने परिजनों को याद करेंगे। उन्हें आखिरी संदेश भेजेंगे। कुछ ऐसा ही हुआ डेल्टा एयरलाइंस (Delta Plane) की फ्लाइट संख्या-1425 में सवार 150 यात्रियों के साथ।

यह विमान 150 यात्रियों को अटलांटा से बाल्टीमोर ले जा रहा था। प्लेन हवा में था कि अचानक विमान का इंजन फेल हो गया। प्लेन में जब कंपन की स्थिति पैदा हुई तो सभी यात्री चौकन्ने हो गए। प्लेन के लेफ्ट विंग से आग निकल रही थी। आग की तपिश इतनी ज्यादा थी कि यात्रियों को महसूस हो रही थी।

जब एक यात्री ने अपनी खिड़की से बाहर का दृश्य देखा तो उसके होश फाख्ता हो गए। उसने फौरन इसका वीडियो बनाना शुरू किया। एक तेज आवाज के साथ प्लेन के अंदर धुआं भरने लगा। एसी बंद हो गए। विमान में अफरातफरी का माहौल हो गया।

कुछ यात्री फोन में सिग्नल ना होने के बावजूद अपने परिजनों को आखिरी संदेश भेज रहे थे, तो कुछ ईश्वर से जिंदगी बख्शने की गुहार लगा रहे थे। पायलट की सूझबूझ के चलते नॉर्थ कैरोलिना के राले-दुरहम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग हो गई।

जमीन पर पहुंचते ही यात्रियों ने भगवान को धन्यवाद दिया और राहत की सांस ली। प्लेन के इंजन फेल होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जिस विमान का इंजन फेल हुआ था, वह काफी पुराना है। एयरलाइंस की ओर से उसे अगले साल बाहर किया जाना है। पायलट उस विमान को ‘मैड डॉग’ कहकर बुलाते हैं।

टेक्सास में फिशिंग करने गया था युवक, कांटे में फंसे सांप के मुंह में थी मछली, वीडियो वायरल

देखिए डेल्टा प्लेन के इंजन फेल होने का वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।