Dhanteras 2019 Wishes: देश में दिवाली (Diwali 2019) का त्योहार का माहौल बन चुका है। चारों तरफ इस त्योहार की धूम मची हुई है। दुकानें और शॉपिंग कॉम्प्लैक्स सज गए हैं। दीवाली से दो दिन पहले यानी आज धनतेरस (Dhanteras 2019) का त्योहार है। आज के दिन मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है। मां लक्ष्मी और कुबेर देवता इससे बहुत ही प्रसन्न होते हैं। धन का मतलब या आर्थिक स्थिति और तेरस का मतलब यहां चंद्रमा का तेरहवां दिन होता है। पुराणों में कहा गया है कि धनतेरस के दिन ही मां लक्ष्मी समुद्र से बाहर निकली थीं।
धनतेरस 2019 के दिन अपने दोस्तों, परिवार और सहकर्मी को ऐसे करे विश-
आपके घर में धन की बरसात हो,
लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
शांति का वास हो।
हैप्पी धनतेरस 2019
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार।
हैप्पी धनतेरस 2019
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रही आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो।
हैप्पी धनतेरस 2019
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढ़े,
इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार, समाज में बनोगे सरताज,
यह धनतेरस की शुभकामना है आज।
हैप्पी धनतेरस 2019
आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
उन्नती का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो।
हैप्पी धनतेरस 2019
ये धनतेरस कुछ खास हो,
दिलों में खुशियां,
घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती पर आपका राज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो।
हैप्पी धनतेरस 2019
View Comments (1)
VERY BEST WISHES THANKS FOR SHARING