बेटे के लिए वोट मांगने गुरदासपुर पहुंचे थे धर्मेंद्र, कांग्रेस उम्मीदवार का नाम पता चलते ही कह दी ये बड़ी बात

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol BJP Candidate) पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। बीते शनिवार धर्मेंद्र (Dharmendra Sunny Deol) ने संसदीय क्षेत्र में कई जनसभाएं कर बेटे के लिए वोट मांगा।

धर्मेंद्र बेटे सनी देओल के लिए गुरदासपुर में वोट मांगने पहुंते थे। (फोटो- ट्विटर)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के 6 चरणों का मतदान हो चुका है। अंतिम फेज के लिए 19 मई को वोट डाले जाएंगे। इस बार पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट भी काफी सुर्खियों में रही है। दिवंदत अभिनेता व बीजेपी सांसद रहे विनोद खन्ना की इस पारंपरिक सीट से इस बार पार्टी ने सनी देओल (Sunny Deol BJP Gurdaspur) को चुनावी मैदान में उतारा है। धर्मेंद्र अपने बेटे के लिए जब वोट मांगने के लिए गुरदासपुर पहुंचे तो उन्हें जैसे ही कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar Congress Gurdaspur) का नाम पता चला तो उन्होंने इस बात पर अफसोस जाहिर किया।

धर्मेंद्र (Dharmendra Films) ने कहा, ‘बलराम जाखड़ मेरे भाई जैसे थे। अगर मुझे पहले पता होता कि उनके बेटे सुनील जाखड़ गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं तो मैं सनी को उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं देता। वो (सुनील) भी मेरे बेटे जैसे हैं। सनी सुनील जाखड़ जैसे अनुभवी नेता से बहस नहीं कर सकते। उनके पिता भी बहुत अनुभवी नेता रहे हैं। उनसे मेरे बहुत अच्छे संबंध थे। मुझे राजनीति के बारे में कुछ पता नहीं था। बलराम जाखड़ ने मुझे राजनीति सिखाई थी।’

जैसा कि आप जानते होंगे कि धर्मेंद्र बीजेपी के टिकट पर बीकानेर से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। जनसभा में अभिनेता ने बताया कि साल 2004 में उन्होंने बलराम जाखड़ (Balram Jakhar Congress) के खिलाफ चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। बताते चलें कि बलराम जाखड़ लोकसभा के स्पीकर भी रह चुके थे। उनके बेटे सुनील जाखड़ गुरदासपुर के मौजूदा सांसद हैं। साल 2017 में हुए उप-चुनाव में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार कारोबारी स्वर्ण सालारिया को भारी अंतर से मात दी थी।

बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस की इस जीत से सभी हैरान थे। गौरतलब है कि धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini Mathura BJP Candidate) भी मथुरा से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। मथुरा की मौजूदा सांसद अभिनेत्री को बीजेपी ने दूसरी बार चुनावी मैदान में उतारा है। मथुरा में वोट डाले जा चुके हैं और गुरदासपुर में वोटिंग होना अभी बाकी है। 23 मई को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections Result) के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

देखिए धर्मेंद्र की तस्वीरें…

धर्मेंद्र ने गांव वालों से कहा- हेमा मालिनी को नहीं जिताया तो मैं टंकी पर चढ़ जाऊंगा

फिर मिलेंगे सनी देओल और डिंपल कपाड़िया, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।