ढिंचैक पूजा का नया गाना आते ही सोशल मीडिया पर करने लगा ट्रेंड, लोगों ने सदमे में आकर शेयर किए ये मजेदार मीम्स

ढिंचैक पूजा (#DhinchakPooja) ने हाल ही में अपना नया गाना नाच के पागल (Naach ke Pagal) रिलीज किया है, जोकि आते ही सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रेंड करने लगा है। इस गाने पर देखिए लोग कैसे देते नजर आए अपना रिएक्शन।

ढिंचैक पूजा ने के नए गाने पर लोगों का रिएक्शन (फोटो साभार- ट्विटर)

ढिंचैक पूजा (#DhinchakPooja) अपने एक और गाने के साथ वापस लौटी है। गाने का नाम है नाच के पागल (Naach ke Pagal) , जोकि इस वक्त यूट्यूब (Youtube) पर नंबर 4 ट्रेंड (Trend) कर रहा है। सेल्फ स्टाइल सिंगर ढिंचैक पूजा अपने गाने सेल्फी मैंने ले ली आज और दिलों को शुटर है मेरा स्कूटर के चलते के चलते जानी जाती हैं। उनके हाल ही में आए नए गाने को लेकर लोगों के मिक्स रिएक्शन सोशल मीडिया पर आए हैं, जिनमें से कुछ लोग के रिएक्शन गुस्से से भरे हुए है तो किसने बेहद ही मजाकिया अंदाज में ढिंचैक पूजा के गाने पर रिएक्ट किया है।

ढिंचैक पूजा (#DhinchakPooja Naach ke Pagal) अपने नए गाने में कभी पूल के पास रैप करती नजर आ रही है। वहीं, कभी डांसर्स के साथ मस्ती में झूमती हुई दिखाई दे रही हैं। पूजा के इस गाने को तीन दिन में 2.6 मिलियन वियूज मिल चुके हैं। लोगों ने पूजा के इस गाने को लेकर ट्विटर पर अपना रिएक्शन दिया है। जहां कुछ लोगों ने चैक पूजा  के इस गाने के नंबर 4 पर ट्रेंड करने को लेकर सावल उठाया है। वहीं, कुछ लोगों ने ऐसे मीम्स शेयर किए है जिन्हें देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुक पाएगी। यहां देखिए उनमें से एक मेजदार मीम्स।

ढिंचैक पूजा अपने गानों से इतनी फेमस हो गई है कि उन्हें उन्हें रियलिटी शो बिग बॉस से भी इनवाइट किया गया था, लेकिन एक्ट्रेस अपना कोई खास जादू शो में नहीं चला पाई। शो में उन्होंने आकाश के साथ मिलकर एक टाइटल ट्रैक भी तैयार किया था। आपका इसको लेकर क्या है कहना हमें कमेंट करके बताइए।

यहां देखिए बाकी कई मजेदार मीम्स…

इस मीम्स पर भी डालिए एक नजर

याद आ गई अपनी मैय्या

क्या से क्या हो गए देखते-देखते

ये मीम्स भी है बेहद मजेदार 

यहां देखिए ढिंचैक पूजा का नया गाना जो हो रहा है तेजी से वायरल

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।