Diwali 2019 Date: इस दिवाली दरवाजें पर रखें ये पांच चीजें, हमेशा के लिए घर में रहेगा मां लक्ष्मी का वास

Diwali 2019:आप दिवाली पर देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मुख्य द्वारा की साफ-सफाई करते हैं। इस दौरान यदि आप इन चीजों को घर के दरवाजे के पास रखेंगे, तो हमेशा के लिए मां लक्ष्मी का वास आपके घर में रहेगा।

दीवाली पर मां लक्ष्मी का स्वागत (फोटो साभार- गूगल)

इस बार दिवाली (Diwali 2019) 27 अक्टूबर  को पड़ रही हैं। इस दिन माता लक्ष्मी (Maa Laxmi) और भगवान गणेश (Lord Ganesh) की आराधना करके उनका आशीर्वाद लिया जाता है। कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी खुद अपने भक्तों के घर जाती हैं। ऐसे में आपके लिए ये जानना बेहद ही जरूरी है कि मां लक्ष्मी का स्वागत कैसे करें। साथ ही ऐसी किन बातों का ध्यान रखें जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपके घर में ही वास करें।

दिवाली पर देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मुख्य द्वारा की साफ-सफाई से लेकर दरवाजें को सजाने का अपना एक अलग ही महत्व होता है। दिवाली वाले दिन हर कोई ये चाहता है कि उन्हें मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता रहें। इसके लिए वो अनेकों उपाय भी करते हैं। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। वहीं, दरवाजें पर किन चीजों को रखने से मां लक्ष्मी आती है इसके बारे में हम आपको बताते हैं ताकि आपके घर में सुख समृद्धि बनी रहें…

घर के दरवाजे पर यदि आप चांदी का स्वास्तिक लगाते है तो वह काफी शुभ माना जाता है। क्योंकि वास्तु के मुताबिक इससे घर में किसी भी तरह की बीमारी नहीं आती।

दिवाली (Diwali 2019) से पहले घर के दरवाजे पर खूबसूरत और रंगबिरंगा तोरण बांधे। ऐसा करने से आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती हैं।

यहां तक की आप अपने घर में अष्ठमंगला का चिन्ह भी लगा सकते हैं। अष्ठमंगला के ऊपर कमल रखा जाता है और जैसे की मां लक्ष्मी कमल पर विराजती होती हैं तो इससे घर में उनका वास रहता है।

दरवाजे पर आप रंगोली का इस्तेमाल करते हुए स्वास्तिक या फिर ओम का चिन्ह बनाए।

यह भी पढ़े:
Dhanteras 2019: धनतेरस पर भूलकर भी ना लाए ये 5 सामान वरना जीवन भर बना रहेगा किस्मत में दुर्भाग्य
Dhanteras 2019 Date: धनतेरस के दिन इस वक्त खरीदें ये चीजें, जानिए मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा का सही समय

यहां देखिए दिवाली से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।