Delhi Metro Recruitment 2020: दिल्ली मेट्रो परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, इन आसान तरीकों से करें डाउनलोड

Delhi Metro Admit Card 2020: DMRC विभ‍िन्न पदों के लिए 17 से 26 फरवरी तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। अनुबंध के आधार पर एक्जीक्यूटिव पदों के लिए 106 रिक्तियां हैं तो नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर 398 रिक्त‍ियां हैं।

Delhi Metro

DMRC Recruitment Admit Card: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मेट्रो में एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव पदों के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा के माध्यम से मेट्रो में कुल 1,493 रिक्तियों के लिए भर्ती की जाएगी। परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर आधारित होगी।

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड मेट्रो की ऑफिसियल वेबसाइट delhimetro.com से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि मेट्रो ने नियमित एग्जीक्यूटिव श्रेणी में रिक्तियों की संख्या 60 निकाली है, वहीं नियमित नॉन एग्जीक्यूटिव पदों की संख्या 929 निकाली हैं। अनुबंध के आधार पर एक्जीक्यूटिव पदों में 106 रिक्तियां हैं और नॉन एग्जीक्यूटिव पदों की संख्या 398 हैं।

इस परीक्षा प्रक्रिया में स्टेनोग्राफर के लिए साथ-साथ कौशल परीक्षण और ग्राहक संबंध सहायक के लिए साइको टेस्ट के साथ न्यूनतम दो स्तर होंगे। पेपर 1 में दो पेपर शामिल होंगे। पेपर- 1 और पेपर- 2 जो एक ही केंद्र में एक ही दिन आयोजित किए जाएंगे।

परीक्षा प्रक्रिया में पेपर- 1 में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (जनरल इंग्लिश फॉर मेंटेनर-इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक और फिटर) के साथ-साथ अनुशासन के ज्ञान पर बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ के प्रश्न, द्विभाषी (हिंदी / अंग्रेजी) होंगे। परीक्षा में कुल 120 प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक में बराबर अंक होंगे।

वहीं पेपर II के लिए, अंग्रेजी भाषा के ज्ञान को जांचने के लिए सामान्य अंग्रेजी का टेस्ट आयोजित कराया जाएगा। होगा। इसमें कुल 60 प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक में समान अंक होंगे। उम्मीदवार जो पेपर- 1 और पेपर- 2 में अलग से अर्हता प्राप्त करते हैं। सीबीटी परीक्षा में पास करने वालों को आगे काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

DMRC Recruitment Admit Card: इन पांच आसान स्टेप से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें- 

1. सबसे पहले DMRC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

2. अब होम पेज पर दिए करियर टैब पर क्लिक करें।

3. भर्ती सूची का पता लगाएं और recruitment आवेदक लॉगिन बटन पर क्लिक करें।

4. एडमिट कार्ड को एक्सेस करने के लिए लॉग इन विवरण दर्ज करें।

5. अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट ले लें।

DMRC Admit Card: इस लिंक से डाउनलोड करें DMRC प्रवेश पत्र

अनुबंध के आधार पर एक्जीक्यूटिव पदों के लिए 106 रिक्तियां हैं तो नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर 398 रिक्त‍ियां हैं।

हिंदी रश का ताजा वीडियो देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.