डोनाल्ड ट्रंप ने एल्विस प्रेसली से की पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना, भारतीय Google से पूछ रहे- कौन है ये रॉकस्टार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तुलना अमेरिकन रॉकस्टार एल्विस प्रेसली (Elvis Presley) से की है।

एल्विस प्रेसली और पीएम नरेंद्र मोदी। (फोटो- ट्विटर)

बीते दो महीने में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चार बार मिल चुके हैं और इन मुलाकातों में ट्रंप पीएम मोदी की फैन फॉलोइंग से अच्छी तरह वाकिफ हो चुके हैं। यही वजह है कि बीते मंगलवार डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तुलना अमेरिकन रॉकस्टार एल्विस प्रेसली (Elvis Presley) से कर डाली।

दरअसल बीते रविवार को अमेरिकी राज्य टेक्सास के ह्यूसटन में पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। डोनाल्ड ट्रंप ने भी ‘हाउडी मोदी’ में शिरकत की। इस दौरान 59 हजार भारतीय अमेरिकियों ने मोदी का जोरशोर से इस्तकबाल किया। ट्रंप भी अमेरिका में पीएम मोदी की फैन फॉलोइंग देख हक्के-बक्के रह गए।

पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ में डोनाल्ड ट्रंप बोले?

मंगलवार को एक मीटिंग के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने ‘हाउडी मोदी’ का जिक्र करते हुए पीएम मोदी की तुलना एल्विस प्रेसली से की और कहा, ‘लोग मोदी के लिए पागल थे। वो (नरेंद्र मोदी) किसी रॉकस्टार की तरह थे। वो एल्विस प्रेसली से जरा भी कम नहीं थे। कार्यक्रम में लोगों ने प्रधानमंत्री का जोरशोर से स्वागत किया, ठीक उसी तरह से जैसे प्रेसली जब स्टेज पर आते थे, तो लोग उनके लिए अपनी दीवानगी जाहिर करते थे।’

एल्विस प्रेसली को गूगल पर ढूंढने लगे भारतीय

डोनाल्ड ट्रंप के इतना कहने के बाद एल्विस प्रेसली को गूगल पर खोजा जाने लगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को इंडिया में गूगल पर सबसे ज्यादा एल्विस प्रेसली को सर्च किया गया। भारतीय प्रेसली के बारे में जानना चाहते थे। जो लोग नहीं जानते हैं, उन्हें बता दें कि एल्विस प्रेसली का जन्म 1935 में हुआ था। रॉक एंड रोल म्यूजिक को पहचान दिलाने का श्रेय प्रेसली को ही दिया जाता है।

हार्ट अटैक से हुई थी एल्विस प्रेसली की मौत

50 के दशक में एल्विस प्रेसली ने अपने संगीत के बल पर उस मुकाम को हासिल किया था, जहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं। अमेरिका ही नहीं बल्कि कई देशों में उनके फैन बसे हुए थे। ‘रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम’ में नाम दर्ज कराने वाले लोगों में एल्विस प्रेसली भी शामिल हैं। साल 1977 में प्रेसली की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। कहा जाता है कि ड्रग्स के अत्यधिक सेवन से प्रेसली को दिल का दौरा पड़ा था।

Howdy Modi में पीएम नरेंद्र मोदी की एंट्री का TikTok वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- ‘आया शेर आया शेर…’

स्टेज पर ‘माय वे’ गाना गुनगुनाते एल्विस प्रेसली, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।