अमेरिका में जहां भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नाम का डंका बज रहा है, वहीं पाकिस्तानी पीएम इमरान खान (Imran Khan) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सामने अपनी फजीहत कराने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इमरान खान ने बीते सोमवार को अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर एक बार फिर कश्मीर राग छेड़ा था। जिसके बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां ट्रंप ने पत्रकार के सहारे सबके सामने पाकिस्तानी पीएम पर चुटकी ले ली।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप और इमरान खान बैठे थे। पत्रकार सवाल कर रहे थे। इस दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार ने कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर बेतुका सवाल किया। जिसके बाद ट्रंप ने इमरान खान की ओर देखा और कहा, ‘आखिर ऐसे रिपोर्टर कहां से लाते हो।’ ट्रंप के ऐसा कहते ही इमरान भले ही सबके सामने हंसते नजर आए, लेकिन उनके चेहरे के हावभाव उन्हें बेहद ही असहज दिखाने के लिए काफी थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान झल्ला गए डोनाल्ड ट्रंप
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक और पत्रकार ने डोनाल्ड ट्रंप से कश्मीर में भारत के आक्रामक रुख को लेकर सवाल किया। पत्रकार ने कहा कि भारत कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है, भारत संयुक्त राष्ट्र की बात भी नहीं मान रहा है। पत्रकार का सवाल पूरा सुने बगैर ट्रंप ने इमरान खान की ओर देखते हुए कहा कि वह ऐसे रिपोर्टर्स को पसंद करते हैं। रिपोर्टर ने ट्रंप को अनदेखा करते हुए सवाल पूछना जारी रखा, जिसके बाद ट्रंप झल्ला गए और उससे पूछा कि क्या आप इमरान की टीम का हिस्सा हैं। रिपोर्टर के इंकार करने पर ट्रंप बोले, ‘ये आपका सवाल नहीं बल्कि बयान है।’
‘मध्यस्थता के लिए तैयार हूं’
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने इमरान खान से कहा कि आप बहुत दोस्ताना पड़ोसी देशों के साथ रहते हैं। ट्रंप ने एक बार फिर कश्मीर मसला छेड़ते हुए कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान चाहें, तो वह इस मामले में मध्यस्थता के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने कहा कि वह विश्वास दिलाते हैं कि वह सबसे बेहतर मध्यस्थ साबित होंगे। पीसी के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कई बार पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने काफी आक्रामकता से लोगों के बीच जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने की बात रखी थी और वहां मौजूद 59 हजार लोगों ने उनका साथ दिया।
क्या आपने देखा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ‘मल्हारी’ डांस?