कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरे देश में फैला हुआ है। यह वायरस चीन के वुहान से आया है। यकीनन आप जानना चाहते होंगे कि यह वायरस चीन में कैसे आया? कहां से आया? और क्यों आया? हर इंसान के मन में बस एक ही सवाल चल रहा है। ऐसे में खबर मिली हैं कि चीन को इस वायरस का अंदाजा फैलने से पहले लग चूका था। चीन के वुहान सेंट्रल हॉस्पिटल (Wuhan Central Hospital) के इमरजेंसी डिपार्टमेंट की निदेशक आई फेन ((Dr Ai Fen)) कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से निपटने में बाद गायब हो गई हैं। वो अभी कहां हैं इस बात की खबर किसी को भी नहीं है।
चीनी सरकार वीडियो को इंटरनेट से हटाने की कर रहा पूरी कोशिश
Dr आई फेन (Dr Ai Fen) ने दिसंबर में अपने सहयोगी को और वरिष्ठ डॉक्टरों को इस वायरस को लेकर सचेत किया था, लेकिन उन्होंने आई फेन को चुप रहने के लिए कह दिया था। अब सारे देश की हालात देखते हुए वह खुद को रोक नहीं सकी और एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने चीन के सरकारी तंत्र का खुलासा करते हुए अधिकारियों की कड़ी आलोचना की है।
बता दें, दो हफ्ते पहले आई फेन ने चीन की मौगजीन रेनवू से बातचीत में चीनी सरकार की पोल-पट्टी खोली थी। अब चीनी सरकार उस वीडियो को इंटरनेट पर से हटाने की पूरी कोशिश कर रहा है। इंटरव्यू में डॉ फेन ने कहा, “अगर मुझे यह पता होता कि यह विषाणु इतने लोगों की जान ले लेगा तो मैं चुप नहीं बैठती। मैं पूरी दुनिया में ये बात सभी को बताती। जिस भी माध्यम से कह पाती मैं ये जानकारी सभी को देती। फिर चाहे मुझे कोई जेल में ही क्यों न डाल देता। मैं किसी चीज की परवाह नहीं करती।”
सरकारी अधिकारियों को चेतावनी देने के बाद भी किसी ने नहीं सुनी
डॉ फेन (Dr Ai Fen) ने सभी सरकारी अधिकारियों को बताने की कोशिश लेकिन उनकी बात किसी ने नहीं सुनी। उन्होंने कहा, “मुझे पता था कि इसका प्रसार एक संक्रमित इंसान के संपर्क में आने से दूसरे को होगा। चीनी अधिकारियों के इसके पुष्टि करने के एक दिन बाद ही 21 जनवरी को इमरजेंसी विभाग में आने वाले मरीजों की संख्या पहले ही दिन में 1,523 तक पहुँच गई थी, जो कि सामान्य दिनों की तुलना में तीन गुना ज्यादा थी।”
कोरोना वायरस के वजह से कैसी थीं चीन की हालत
आगे डॉ आई फेन ने कहा कि “वो दिन कभी नहीं भूल सकती जब एक पिता को उनके 32 वर्षीय बीमार बेटे की मौत के बाद डॉक्टर उनको डेथ सर्टिफिकेट दे रहे थे, और वह टकटकी लगाए डॉक्टरों को देख रहे थे। इसी तरह एक बुजुर्ग पिता तो इतने बीमार थे कि वो कार से ही नहीं निकल पाए, जब तक वो वहाँ पर गई बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी।”
डॉ आई फेन से पहले, डॉक्टर ली वेनलियांग ने चीनी सरकार पर लगाए थे आरोप
बता दें, डॉ आई फेन (Dr Ai Fen) से पहले वुहान सेंट्रल हॉस्पिटल के डॉक्टर ली वेनलियांग ने भी कोरोना वायरस के बारे में चीनी सरकार पर आरोप लगाए थे। उन्हें भी चीनी अधिकारियों ने धमकी दी थी कि वे इस बात का जिक्र किसी से भी न करें। हालाँकि, बाद में डॉक्टर ली की कोरोना वायरस से मौत हो गई। मगर उनकी मृत्यु पर उनके कुछ करीबी लोगों ने शंका जताई है। उनके अनुसार ये प्राकृतिक मौत नहीं बल्कि हत्या है। फिर बाद में उन्होंने उनके परिवार से माफ़ी मांगी।