लॉकडाउन में किताबें, इलेक्ट्रिक फैन, प्रीपेड फ़ोन रिचार्ज की खुलेंगी दूकान, पढ़ें रिपोर्ट

राज्य में प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज की दुकानों, ब्रेड फैक्ट्री और आटा मिल, इलेक्ट्रि‍क फैन और स्कूली किताबों की बिक्री को भी इजाजत दी गई है। गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को दी गई जानकारी में कहा गया कि शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन के दौरान ब्रेड फैक्ट्री जैसी फूड प्रोसेसिंग इकाइयों, दुग्ध प्रसंस्करण इकाइयों, आटा व दाल मिल आदि

कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है। बता दें, भारत में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19000 का आंकड़ा पार कर गई है। देश में संक्रमित लोगों की संख्या 19984 हो गई है जबकि 640 लोगों की इस वायरस के चलते मौत हो गई। भारत में ऐसे कई राज्य है जहां कोरोना को मात दे दिया है। इसे ध्यान में रखते में हुए उन राज्य में रोजमर्रा की ज़िन्दगी अब शुरू होने वाला है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं पूरे देश में लॉकडाउन खोल दिया गया है। कुछ नियमों का पालन करते हुए छोटे-मोटे जरुरी चींजों के दुकाने खोली जायेंगी।

ये दुकाने खुलेंगी

राज्य में प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज की दुकानों, ब्रेड फैक्ट्री और आटा मिल, इलेक्ट्रि‍क फैन और स्कूली किताबों की बिक्री को भी इजाजत दी गई है। गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को दी गई जानकारी में कहा गया कि शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन के दौरान ब्रेड फैक्ट्री जैसी फूड प्रोसेसिंग इकाइयों, दुग्ध प्रसंस्करण इकाइयों, आटा व दाल मिल आदि को चलाने की इजाजत होगी। साथ ही कृषि एवं बागवानी से जुड़े शोध केंद्र, बीजों व बागवानी उत्पादों के जांच केंद्र भी काम कर सकते हैं।

गृह मंत्रालय के गाइडलाइन

गृह मंत्रालय ने अपने गाइडलाइन में कहा कि अब तक जारी दिशा-निर्देशों के माध्यम से विशेष सेवाओं और गतिविधियों को छूट देने से संबंधित कुछ प्रश्न मिलने के बाद यह फैसला किया गया है। अब वरिष्ठ नागरिकों की मदद करने वाले घर में बैठे लोगों को कार्य की अनुमति दी गई है, वहीं प्रीपेड मोबाइल के लिए रीचार्ज की दुकानों को भी इजाजत दी गई है।