दिल्ली-एनसीआर में 24 घंटे में फिर आया भूकंप, इस बार तीव्रता बताई जा रही है 2.7

दिल्ली और एनसीआर में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिछले 24 घंटे में दूसरी बार दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.7 बताई जा रही है।

Earthquake in Delhi NCR

Earthquake In Delhi-NCR: सोमवार को दिल्ली और एनसीआर (NCR) में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिछले 24 घंटे में दूसरी बार दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.7 बताई जा रही है। वहीं इससे पहले दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में बीते रविवार को शाम के समय भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।

रविवार को आए भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.5 बताई गई। वहीं आज भूकंप की तीव्रता 2.7 बताई जा रही है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक़ भूकंप की मध्यम तीव्रता के झटके शाम 5.45 बजे महसूस किए गए थे। इसका मुख्य केन्द्र दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में उत्तर में 28.7 डिग्री अक्षांश और पूर्व में 77.2 डिग्री देशांतर पर भू-सतह से आठ किमी गहराई में स्थित था।

भूकंप (Earthquake) के चलते लोग अपने अपने घरों से बाहर आ गए। स्थानीय प्रशासन ने अब तक जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिलने की जानकारी दी है। पूर्वी दिल्ली के निवासी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने भूकंप आने पर अपनी कुर्सी में कंपन महसूस किया। यह कुछ पल के लिये डरा देने वाला अनुभव था।

वहीं भूकंप को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा “दिल्ली में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किये गये। आशा है सभी लोग सुरक्षित होंगे। मैं आप सभी में से हर एक के सुरक्षित होने की दुआ करता हूं।”

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.