दिल्ली और एनसीआर में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.0 रिक्टेर स्केल पर थी और यह जमीन के 6 किलोमीटर नीचे था। भूकंप सुबह 7:59 पर आया था। भूकंप के झटके दिल्ली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बागपत क्षेत्र रहा।
दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप के हल्के झटके की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कई लोग घरों से बाहर निकल गए। भूकंप दिल्ली एनसीआर के अलावा कई देशों में भी आएं हैं। तजाकिस्तान और अमेरिका के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इसकी तीव्रता 3.7 ही रही।
आपको बता दें कि मौसम विभाग या भूगर्भीय विभाग आपको बाढ़, तूफान बारिश या ज्वार-भाटा जैसी आपदा की जानकारी तो पहले दे देते हैं लेकिन उनके लिए भूकंप के आने की जानकारी पहले देना संभव नहीं होता है। ऐसे में हम लोगों को खुद ही सावधानी बरतनी होती है। राष्ट्रीय आपदा विभाग ने भूकंप की स्थिति से निपटने के लिए कुछ तरीके बताएं हैं। यहां हम आपको वह तरीके बताएंगे।
भूकंप के दौरान और बाद में ऐसे करें बचाव
जब भी भूकंप आता है तो लोग अफरा-तफरी मचाने लगते हैं और पैनिक होना शुरू कर देते हैं। सबसे पहले तो ऐसा बिल्कुल भी ना करें। अफरा-तफरी और शोर न मचाएं। हां। लोगों को आगाह करने के लिए आवाजें दे सकते हैं। अपने दिमाग को शांत रखें और घर में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकलने के लिए बोलें और परिवार समेत खुले में आ जाएं।
घर से बाहर निकलना काफी नहीं, खुले मैदान में जाएं
दिल्ली और मुंबई जैसे बड़ी-बड़ी इमारतें और बहुमंजिला बिल्डिंग होने की वजह से खुले में आना काफी नहीं है। गली-मोहल्ले से निकलकर आप खुले मैदान या पार्क में आ जाएं। और हां, घर से बाहर निकलने से पहले बिजली सप्लाई को रोक दें। मीटर से कटआउट निकाल दें या उसकी एमसी गिरा दें , जिससे की किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। घर के खिड़की और दरवाजे खुले छोड़ दें।
सीढ़ियों का यूज करें
घर से बाहर निकलते समय सीढ़ियों का प्रयोग करें। लिफ्ट का यूज न करें। अगर आप ज्यादा ऊंची में रहते हैं तो बाहर निकलना थोड़ा मुश्किल होता हैं ऐसी स्थिति में आप किसी मेज, बेड, पिलर या घर के कोने में छिप जाएं। ऐसी स्थिति में सावधानी ही सबसे ज्यादा जरूरी चीज है।
यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो…