मंगलवार शाम 4 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। कई शहरों में भूकंप के बाद अफरातफरी मच गई और लोग अपने-अपने ऑफिस और घरों से बाहर निकल गए। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप आने की खबर मिल रही है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 नापी गई है। इसका केंद्र पाकिस्तान के रावलपिंडी के पास बताया जा रहा है।
मंगलवार शाम 4 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भूकंप की वजह से लोग घरों और इमारतों से बाहर निकल गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान का रावलपिंडी शहर है। कई रिपोर्ट्स में पाकिस्तान के लाहौर को इसका केंद्र बताया जा रहा है। कई रिपोर्ट्स में भूकंप का केंद्र पाकिस्तान का जाटलान इलाका भी बताया जा रहा है। फिलहाल जानकार इसका पता लगा रहे हैं।
6.1 नापी गई भूकंप की तीव्रता
बताते चलें कि मंगलवार को भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। पहला झटका दोपहर तीन बजे के करीब महसूस किया गया। यह कम तीव्रता का था। जिसके बाद 4 बजकर 35 मिनट पर तेज झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 नापी गई है। फिलहाल भूकंप के चलते किसी भी राज्य से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। एहतियातन लोग सावधान हो गए हैं।
भूकंप के समय क्या करें?
गौरतलब है कि भूकंप के दौरान अक्सर लोग घबरा जाते हैं। भूकंप के झटके महसूस करने पर हड़बड़ाएं नहीं। इस दौरान दिमाग को शांत रखिए और लोगों को आगाह करने के लिए आवाज दीजिए। बिल्डिंग से बाहर निकल जाएं और किसी खुले स्थान पर जाकर खड़े हो जाएं। बिल्डिंग से बाहर निकलते समय पॉवर सप्लाई को मेन स्विच से ऑफ कर दें। खिड़की और दरवाजों को खुला छोड़ दें।