ईद का खास दिन इस बार बुधवार यानी 5 जून को है। सऊदी अरब में 4 जून को ईद मनाए जाने के बाद अब भारत में इस 5 जून को मनाया जाएगा। ईद की तारीख आते ही घरों और बजारों में अलग ही तरह की तैयारियां खाने और पहने को लेकर चलने लग जाती है। इस खास मौके पर मौके पर घरों में सेवइयां भी बनाई जाती है, लेकिन इस बार आप अपनों के लिए कुछ अलग पकवान बनाने की तैयारी में है तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं स्वादिष्ट पकवानों कि लिस्ट। जरा एक नजर डालिए उनक पकवानों पर जो बिना देंगे आपकी ईद के मौके को और भी खास
किमामी सेवई
सबसे पहले हम बात करते हैं किमामी सेवई की, जोकि आमतौर ईद के खास मौके पर बनाई जाती है। यदि आप 10 लोगों के लिए इस बन रहे हैं, तो उसमें आपको 45 मिनट लगेंगे। साथ ही इस बनने के लिए आपको सेवई, चीनी, नारियल, खोया, दूध, मखाना, ड्ररय फ्रूट जैसी कई चीजों की जरूरत होगी।
दाल का हलवा
मूंग दाल का हलवा ईद के मौके पर कई घरों में बनता है। इसे बच्चे से लेकर बड़े सभी लोग बेहद ही शौक से खाते हैं। कई लोग इस दाल का हलवा भी कहते हैं। इस बनने के लिए मूंग की धुली हुई दाल, देसी घी, मावा और ड्राई फ्रूट्स की जरूरत होती है।
मटन फ्राई
इस ईद आप मटन फ्राई भी बन सकते हैं। भारत में इस डिश को लखनऊ और हैदराबाद में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसका स्वाद बेहद ही तीखा और मसालेदार होता है। इस बनने में कुल मिलकर 40 मिनट का वक्त लगता है।
भरवा चिकन पसंदा रेसिपी
भरवा चिकन पसंदा में खोया और चीज का मिश्रण तैयार किया जाता है, जिसे चिकन ब्रेस्ट के अंदर भरा जाता है। इस पर नारियल के साथ-साथ काजू की सॉस भी डाली जाती है। इस डिश में कई फ्लेवर्स मिले होते हैं। जोकि आपको काफी पसंद आएंगे। इस बनने में कुल 50 मिनट लगेंगे।
चिकन पकौड़ा
इस ईद आप क्यों ना अलग तरह के पकौड़े बनाएं। चिकन पकौड़ा आप इस ईद ट्राए करें। जोकि खाने में बेहद ही स्वादिष्ट होते हैं और एक बार इसे खाने के बाद आपका स्वाद नहीं भूल पाएंगे। इस बनने में कम से कम 50 मिनट का वक्त लगता है।