Eid Al-Adha 2019: बकरीद पर अपनों को भेजे दिल खुश कर देने वाली ये शायरियां, दोगुनी हो जाएंगी खुशियां

पूरे देश भर में 12 अगस्त को बकरीद (Bakrid 2019) मनाई जा रही है। ऐसे में क्यों न आप आपनों को कोई खास संदेश या फिर शायरियों सुनकर उन्हें इस त्योहार की शुभकामनाएं दे।

बकरीद पर भेजे शुभकामनाएं (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आज 12 अगस्त को पूरे देश भर में बकरीद (Bakrid 2019) मनाई जा रही है। मीठी ईद के बाद इस ईद को मुस्लिम समुदाय के लोग शानदार तरीके से मनाते हैं। ईद अल-अदा का त्योहार अपने साथ अच्छे भोजन, फैशनेबल कपड़े, उपहार और त्योहा की खुशियां लेकर आता है। ऐसे में क्यों न आप ये खुशियों अपने आपनों के साथ बांटे। आपकी इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आए है ईद से जुड़े खास मैसेज, स्टेट्स और शुभकामनाएं। तो जरा एक बार डालिए उन पर नजर।

ऐ चांद उनको मेरा ये पैग़ाम कहना
ख़ुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक़ कहना
ईद-उल-अजहा मुबारक

 

 

जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से
दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से
ओबैद आज़म आज़मी

 

ऐसा हो सब इंसान हों ख़ुश इतने कि हर रोज़
इक दूसरे से कहता फिरे ईद-ए-मुबारक
इदरीस बाबर

Bakrid 2019: जानिए क्यों मनाया जाता है कुर्बानी का पर्व बकरीद, कब और कैसे हुई इसकी शुरुआत?

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।