Delhi Elections 2020 Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दलों द्वारा चुनावी सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ एक तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर अपनी कुर्सी बचाने की जिम्मेदारी है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) इस बार जीत का स्वाद चखना चाहेगी। चुनाव आयोग आज चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है।
चुनाव आयोग आज शाम 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान किया। चुनाव आयोग के मुखिया सुनील अरोड़ा ने बताया इस बार मतदान की प्रक्रिया 8 फरवरी 2020 को सम्पन्न की जाएगी। वहीँ इसका परिणाम 11 फरवरी 2020 को आ जाएगा। इन चुनावों के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी कमर कस ली है।
Chief Election Commissioner Sunil Arora on Delhi assembly elections: Date of poll is 8th February, 2020 and counting of votes will take place on 11th February. pic.twitter.com/1mv9Sa59ep
— ANI (@ANI) January 6, 2020
बता दें इस बार दिल्ली के स्कूलों में CBSE बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है। जिसके चलते इस बार चुनाव की तारीख को इस तरह से ही तैयार किया गया है। जिससे बोर्ड परीक्षाओं पर चुनाव का कोई असर न पड़े।
दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने बताया था कि मतदाता पहचान पत्रों के संशोधन का काम 15 नवंबर 2019 को शुरू हुआ था, जो 16 दिसंबर 2019 को पूरा हो चुका है। जिसके अंतर्गत दिल्ली में कुल करीब 1.47 करोड़ (1,46,92,136) मतदाता पंजीकृत किए गए हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह तक दिल्ली में रैलियां कर चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भी अपना पुराना वजूद वापस पाने के लिए जुट गई है। इस बार सबसे ज्यादा दवाब केजरीवाल के कन्धों पर रहेगा। केजरीवाल के सामने प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है।