जानिए अपने मोबाइल फोन से कैसे जान सकेंगे PF बैलेंस, बिना UAN नंबर के ऐसे निकाल सकेंगे अपना पैसा

कई बार आपको कर्मचारी भविष्य निधि (Employees Provident Fund) से पैसा निकालने के लिए एक यूनिवर्सिअल अकाउंट नंबर (Unique Account Number) की जरुरत पड़ती है लेकिन कई बार वो खास नंबर नहीं होने की वजह से थोड़ी सी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यहां हम आपकी ये परेशानी थोड़ी दूर करने आ गए हैं।

बिना UAN नंबर के भी अब निकाल सकेंगे PF (फोटो-सोशल मीडिया)

कंपनी की तरफ से हर महीने सैलरी में से काटे जाने वाली कुछ राशि आपके भविष्य निधि फंड में जमा होती है। जिसको आमतौर की भाषा में हम पीएफ के नाम से भी जानते हैं। लेकिन उसी पीएफ को निकालने के लिए या यूं कहे की एक बैलेंस जानने के लिए ऑफिस से लेकर अच-आर (HR) तक घूमते-घूमते हमारी चप्पल घिस जाती है। लेकिन आज जो हम आपको खबर देने जा रहे है उसके बाद यकीनन आपको राहत की सांस तो जरूर मिलेगी।

बिना UAN नंबर के कैसे निकाले पीएफ

दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि (Employees Provident Fund) से पैसा निकालने के लिए एक यूनिवर्सिअल अकाउंट नंबर (Unique Account Number) की जरुरत पड़ती है लेकिन कभी-कभार ऑफिस चेंज कर देने की वजह से हमारे पास वो UAN नंबर नहीं होता। लेकिन अब आप बिना UAN नंबर के भी अपने पीएफ के पैसे निकाल सकेंगे। जी हां, पीएफ का पैसा हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से निकाल सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से आपको UAN नंबर की जरुरत पड़ेगी जो आपके आधार,पैन और बैंक खाते से जुड़ा होगा। वहीं आपके पास UAN नंबर नहीं है तो फिर आपको ऑफलाइन प्रक्रिया की मदद लेनी पड़ेगी। इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा वहां से फॉर्म डाउनलोड करके आपको उसे जमा करना होगा। वहीं इन सब में एक बात जो ध्यान देने योग्य है कि यदि आप ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म जमा करते हैं तो आपको इसे सत्यापित करना पड़ेगा। ऐसा करने के पीछे मकसद केवल इतना है कि आप किसी धोखाधड़ी के शिकार न जो जाएं।

एक बार में आप कितना पीएफ निकाल सकते हैं

यदि आप अपना ईपीएफ पैसा पूरी तरह से निकालने चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2 महीने से अधिक बेरोजगारी का प्रमाण साबित करना होगा वहीं यदि आप कर्मचारी सेवानिवृति हैं तो आप आसानी से पूर्ण निकासी कर सकते हैं। वहीं इसके अलावा आप 75% निकाल सकते हैं। वहीं आप शिक्षा, शादी-भूमि और बीमारी के इलाज के वक्त 50% से अधिक पैसा निकाल सकते हैं।

घर बैठे कैसे चेक करें अपना ईपीएफ बैलेंस

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पास आपके पीएफ बैलेंस की जांच करने के लिए कई प्रावधान हैं जैसे कि उमंग ऐप, ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in, ईपीएफओ मोबाइल ऐप, एसएमएस सेवा या अपने मोबाइल नंबर से केवल एक मिस्ड कॉल के द्वारा। लेकिन हमसे से कई लोग इंटरनेट फ्रेंडली नहीं होते हैं ऐसे में एक SMS सेवा या मिस्ड कॉल सर्विस से आप अपना EPFO ​​बैलेंस की जांच कर सकते हैं।

ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कैसे जाने

ईपीएफओ की वेबसाइट epfindia.gov.in पर उपलब्ध विवरण के अनुसार, यदि आपका यूएएन (यूनिक अकाउंट नंबर) ईपीएफओ के साथ पंजीकृत है, तो आप आसानी से अपने नवीनतम पीएफ फायदे और अपने पीएफ बैलेंस के विवरण को एक एसएमएस भेजकर प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर EPFO ​​नंबर 7738299899। एसएमएस भेजने वाले को इस संदेश को इस एन्क्रिप्टेड प्रारूप में भेजने की आवश्यकता है: EPFOHO UAN ENG। ENG, पसंदीदा भाषा का पहला तीन अक्षर है। इसलिए, यदि कोई हिंदी में संदेश प्राप्त करना चाहता है, तो उसे EPFOHO UAN HIN टाइप करना होगा। इसी तरह, अन्य भाषाओं के लिए, भाषा के तीन अक्षर एसएमएस प्रारूप में टाइप करने होंगे।

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार जल्द दे सकती है मिडिल क्लास को तोहफा, इनकम टैक्स स्लैब में होंगे ये बड़े बदलाव!

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन मे कमा लेते हैं इतना, इस वजह से है सबसे खास…

 

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।