Pregnant Elephant Death in Kerala: केरल (Kerala) में गर्भवती हथिनी (Pregnant Elephant) की दर्दनाक मौत से जुड़े मामले की प्राथमिक जांच में पाया गया है कि उसने गलती से पटाखे से भरा फल खा लिया होगा। बता दे, केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि केरल में गर्भवती हथिनी की मौत गलती से पटाखे से भरा फल खाया होगा। मंत्रालय की ओर से यह भी बताया गया कि हादसे वही जगह पर कई बार स्थानीय लोग अपने खेतों से जंगली सुअरों ( wild boars ) को दूर रखने के लिए विस्फोटकों से भरे फल रखने का अवैध कार्य करते हैं।
गौरतलब है कि 15 वर्षीय मादा हाथी ने सिलिकॉन वैली के जंगल में पटाखे से भरे अनानास का सेवन कर लिया था जो उसके मुंह में फट गया। करीब एक सप्ताह बाद 27 मई को वेल्लियार नदी में इस हथिनी की मौत हो गई थी।
मंत्रालय की ओर से इस बारे में कुछ टवीट्स किए गए गए जिसमें कहा गया है कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। ट्वीट में कहा गया है, “प्राथमिक जांच में पता चला है कि संभवत: हाथी ने गलती से इस तरह के फल का सेवन किया है। मंत्रालय इस मामले में लगातार केरल सरकार के संपर्क में है और उन्हें दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए कहा है.”
ये भी पढ़े: Coronavirus Live Updates: मुंबई में पॉजिटिव मामलों की संख्या 48,000, देश में 2.50 लाख केसेस पार
Primary investigations revealed, the elephant may have accidentally consumed in such fruit. @moefcc is in constant touch with Kerala Govt & has sent them detailed advisory for immediate arrest of culprits & stringent action against any erring official that led to elephant's death
— MoEF&CC (@moefcc) June 6, 2020
मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, सोशल मीडिया की “अफवाहों” पर यकीन नहीं करने का अनुरोध किया है।
As of now, one person has been arrested & efforts are on to nab more individuals who may have participated in this illegal & utterly inhumanae act. The @WCCBHQ has also been directed to act on this matter with utmost sense of urgency.#WildlifeProtection
— MoEF&CC (@moefcc) June 6, 2020
ये भी पढ़े: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हुए सेल्फ आइसोलेटेड, कल करवाएंगे Covid-19 टेस्ट
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: