भाई-बहन के प्यार का सबसे बड़ा प्रतीक माने जाने वाला राखी का त्योहार उर्फ रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2019) जल्द ही आने वाला है। इस दिन बहन अपने भाई कि कलाई में राखी बांधकर उससे अपनी रक्षा का वचन लेती है। भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन इस बार पूरे देश में 15 अगस्त को मनाया जाएगा। ये त्योहार आम जीवन में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी काफी हिट है तभी तो हिंदी सिनेमा ने भी इस दिन को याद करते हुए ऐसे कई गाने बनाएं हैं जो न केवल सुपरहिट हैं बल्कि इन गीतों को गुनगुनाकर आप भी अपनी छोटी और बड़ी बहन को खुश कर सकते हैं। यहां देखिए ऐसे ही कुछ सदाबहार गानें..
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
सबसे लोकप्रिय और सदाबहार राखी गीतों में से एक सबसे फेमस गाना है ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निबाना’ साल 1959 में आई फिल्म ‘छोटी बहन’ में नंद ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसमें बलराज साहनी भूमिका में थे। गाने को लता मंगेशकर ने गाया है और बोल शैलेंद्र ने लिखे थे।
फूलों का तारों का – हरे रामा हरे कृष्णा
फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा’ का ये गीत देव आनंद और जीनत अमान के साथ भाई-बहन के बीच के प्रेम को दर्शाता है। किशोर कुमार और लता मंगेशकर की आवाज में ये मधुर गीत आर डी बर्मन द्वारा रचित है और गीत आनंद बख्शी द्वारा लिखे गए हैं।
बहना ने भाई की कलाई से
सुमन कल्याणपुर द्वारा गाया गया ये सांग साल 1974 की फिल्म ‘रेशम की डोरी’ से है। इस फिल्म में धर्मेंद्र और सायरा बानो मुख्य किरदार में थे और गीतकार इंदीवर को इस गीत के लिए बेस्ट सिंगर फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा भी गया था।
मेरे भैया मेरे चंदा
राम माहेश्वरी ने सुपर-हिट फिल्म ‘काजल’ का दिशा-निर्देशन किया था। इस फिल्म में मीना कुमारी, धर्मेंद्र, राज कुमार जैसे सुपरस्टार शामिल थे। इस फिल्म का राखी गीत ‘मेरे भैया मेरे चंदा’ शामिल है। जिसे आज भी भाई-बहन के बंधन को परिभाषित करने वाले सर्वश्रेष्ठ गीतों में से एक माना जाता है।
मेरी राखी का मतलब है प्यार भइया
साधना सरगम द्वारा गाया हुआ ये गीत फिल्म तिरंगा का है। गाने में एक बहन अपने भाई को राखी की भावना बताते हुए कह रही है मेरी राखी का मतलब है प्यार भइया।
ये भी पढ़ें: घर बैठे आप भी ट्राई कर सकती हैं मेहंदी डिजाइन, नहीं है किसी आर्टिस्ट की जरूरत